Shadi se pehle ladki se kya puche?
सभी लड़कियों का ये सपना होता है कि उसका पति उससे बहुत प्यार करे और उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए। अगर आप किसी लड़के को पहले से ही जानती हो और आप दोनो एक दूसरे से प्यार भी करते हो तो शादीशुदा जिंदगी आपके लिए आसान हो जाएगी। पर अगर आप उस लड़के को जानती ही नही हो जिसके साथ आपकी शादी हो रही हो तो आपको सावधानी रखने की जरूरत है।
आप को बता दे कि भारत में 70% माता पिता द्वारा तय किया गया विवाह होता है और सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि भारत में 10% से कम तलाक होते है। हमे नही पता कि उनकी शादीशुदा जिंदगी कैसे चलती है।
अगर आप इस बात से बेचैन है कि लड़के से क्या सवाल पूछे तो चिंता न करे। सामान्य रूप से सवाल तो सभी पूछते है जैसे कि – hobbies, job, income, favorite, qualification, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे-ऐसे सवाल बताएँगे कि सामने वाला सोचने को मजबूर हो जाएगा।
15 सवाल जो आपको शादी से पहले लड़के से पूछने चाहिए
अगर आप किसी सी मिलने जा रही हैं तो इन 15 सवाल को पूछना ना भूले, ये सवाल लड़कों के होश उड़ा देंगे। सही में एक बार पूछ के तो देखो।
1. क्या तुम शादी के लिए तैयार हो?
ये वाला सवाल सबसे पहले पूछ लेना अच्छा है क्योंकि यहीं से आपको पता चल जाएगा कि वो दबाव में तो नही शादी कर रहा।
2. तुम शादी क्यों करना चाहते हो?
आपको ये वाला सवाल भी पूछना पड़ेगा, कारण से ही पता चलेगा कि वो शादी क्यों करना चाहता है।
3. शादी के बाद कही दूसरी जगह जाने का Plan तो नही है?
ये पूछना ना भूले, क्या होता है कि आप शादी से पहले ये पूछना भूल जाते हो और शादी के बाद आपको पता चलता है कि आप और आपके पति अपने परिवार को छोड़ कर कही ओर बसने जा रहे है। ऐसे में आपको झटका लग सकता है इसलिए ये वाला सवाल पहले से ही पूछ ले।
4. क्या तुम Drink करते हो?
ऐसे सवाल पहले ना पूछे, क्या पता सामने वाला लड़का नाराज हो जाए। ये सवाल थोड़ा बातचीत करने के बाद ही पूछे। आपका हक बनता है कि होने वाले पति की आदतों के बारे में पता हो। अगर वो ड्रिंक नही करता है तो ठीक है पर अगर ड्रिंक करता है तो तोड़ा सावधान हो जाओ।
हो सकता है कि वो आपसे झूठ बोले कि मैं drink नही करता हूं, ये भी हो सकता है कि उसके घर वाले भी झूठ बोले। आपको थोड़ी जासूसी करनी होगी जैसे कि उसके दोस्तों से पूछो। आपको अपने भविष्य के लिए ये सब करना ही होगा।
5. तुम अपनी पत्नी से क्या उम्मीद रखते हो?
आपका ये पूछना बनता है कि वो अपनी पत्नी से क्या उम्मीद रखता है। किस तरह की पत्नी उसे चाहिए, घर पर काम करने वाली या office वाली। ऐसे में आपको अपना भी अंदाजा लग जाएगा कि आप उसके साथ कितनी सुरक्षित हो।
6. तुम्हें क्या पसंद है क्या नही?
आप अगर किसी के साथ रिश्ते में बंधने जा रहे हो तो आपको उसके पसंद नापसंद के बारे में पता होना चाहिए।
7. तुम में अच्छे पति बनने की काबिलियत है?
आप उससे पूछो कि क्या तुम पत्नी की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हो। क्या तुम पति बनने के लिए तैयार हो।
8. तुम्हारे Future Plan क्या है?
शादी के बारे के साथ-साथ future plan के बारे में भी सोचों। उसने future planning कर रखी है की नही।
9. क्या तुम पैसों की बचत करते हो?
कही वो लड़का ज्यादा पैसे तो नही उड़ाता है मतलब ज्यादा खर्च तो नही करता है। ज्यादा खर्च करने वाले लोग बचत नही कर पाते है इसलिए आपको पूछा बनता है।
10. तुम अपने बच्चों को किस तरह से पालना चाहते हो?
जब शादी होगी तो बच्चे भी होंगे तो उससे पूछो कि बच्चों की परवरिश किस तरह से करोगे। उसे education के बारे में सोचा है की नही। या बच्चों के लिए कुछ सालों का gape चाहिए।
11. तुम कब उठते हो और कब सोते हो?
ये थोड़ा अटपटा सवाल है लेकिन आपको पता होना चाहिए। कहीं शादी के बाद आपको पता चले कि जनाब तो दिन के 12 बजे उठते है और रात का सोने का कोई पता नही। ऐसी शादीशुदा जिंदगी का क्या फायदा फिर, तो पूछ लेने में ही भलाई है।
12. क्या तुम पूजा पाठ में विश्वास रखते हो?
ये भी पूछो कि क्या तुम धार्मिक इंसान हो की नही? क्या पता आप जिस इंसान से विवाह करने जा रही हो वो धार्मिक ना हो। ऐसे में तो फिर पंगा पड़ जाएगा ना।
13. अगर तुम्हारी Wife Job करना चाहती हो तो क्या तुम उसे job करने दोगे?
इसके बारे में पहले से ही पूछ लो कि क्या वो अपनी पत्नी को house wife बनाना चाहता है या office वाली। ऐसे में क्या होता है कि आप job करना चाहती हो और आपके पति को ये पसंद नही, तो ऐसे में दूरियाँ भी बन सकती है।
14. तुम्हें गुस्सा किन चीजों से आता है?
हाँ गुस्से के बारे में भी पूछ लो कि किन वजहों और किस चीज से आता है। ये चीजें पहले पूछ लेने में ही भलाई है।
15. और कुछ सवाल पूछना है?
ये सब सवाल पूछने के बाद अब आप उससे बोलो कि “आपको कुछ सवाल पूछना है तो पूछ लो”। ऐसे में क्या होता है कि आपको अपने सवाल का जवाब मिल जाता है और उसको अपने सवाल का भी।