किस उम्र तक कद बढ़ती और रूकती है?

दोस्तों हमारे ब्लॉग में 1000 से ज्यादा लोगो ने बस सिर्फ यही पूछा है कि कद (height) किस उम्र में रूकती है और किस उम्र में बढ़ती है, मतलब increase होती है. हम जवाब दे दे कर थक चुके है पर लोगो के सवाल खत्म नही हो रहे है. इन्ही चीजों को ख्याल में रखते हुए, हमने ये फैसला किया कि हम इस से संबंधित एक आर्टिकल लिखेंगे, जिसमे हम आपको विस्तार से बताएँगे और समझाएँगे. तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको यही ही बताएँगे कि किस उम्र में height increase होती है और किस उम्र में height रूकती है.

किस उम्र तक Height बढ़ती है? Kis age tak height badhti hai?

किस उम्र तक कद बढ़ती और रूकती है?

ज्यादातर बच्चों के मन में यही सवाल रहता है कि किस age तक height बढ़ती है, ऐसे बहुत से लोगो ने हमसे सवाल पूछा है कि मैं 19 का हूं और मेरी height 5.7 या 6.1 है please बताए कि क्या मैं और height बढ़ा सकता हूं? तो इस भाग में हम आपको पूरी conform के साथ बताएँगे और आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल जाएँगे.

1. लड़कों के लिए

तो दोस्तों अब बात करते है लड़कों की, लड़कीयो के मुक़ाबले लड़कों में height से संबंधित सवाल बहुत रहते है. अगर आप हमारे comment section की बात करे तो हमे लड़कियों के मुकाबले लड़कों ने बहुत सारे height से संबंधित सवाल पूछे है. सभी यही कहते है कि Sir please बताए कि height कब तक बढ़ती है.

दोस्तों अगर सही कहे तो height 21 या 23 की उम्र तक बढ़ती है उसके बाद आपकी height रुक जाती है और शरीर का वजन बढ़ना शुरू हो जाता है. बहुत से ऐसे लोग भी है, जिनकी उम्र 25 साल से ज्यादा होती है और वो height बढ़ाना के बारे में पूछते है. तो दोस्तों आपके मन में भी यही सवाल है तो, हम यही कहेंगे कि 25 साल के बाद height बढ़ना लगभग बंद हो जाता है और आपका वजन बढ़ना शुरू हो जाता है.

25 साल के बाद पेट बाहर आना आम बात हो जाती है. अगर आप ये जानते हुए भी, height को बढ़ाने के लिए कोशिश करना चाहते है तो ये आपकी मर्जी है. होता क्या है कि कभी कभार कोशिश करने के बाद height बढ़ भी जाती है तो आप कोशिश कर सकते हो.

2. लड़कियों के लिए

ज्यादातर देखा गया है कि लड़कियों में भी height की शिकायत बहुत रहती है और लड़कियों का भी यही सवाल रहता है कि height कैसे बढ़ाए? या किस age तक height बढ़ती है? तो आप सब लड़कियों को बता दे कि लड़कियों की height 21 साल की उम्र तक बढ़ती है उसके बाद वजन बढ़ना शुरू हो जाता है. तो अगर आपकी उम्र 21 से कम है तो आप व्यायाम, योगा या हमारे ब्लॉग पर height से संबंधित आर्टिकल पढ़ सकते है.

हमारे आर्टिकल में से कोई भी एक व्यायाम या योगा को पकड़े और रोजाना करे. हम बता दे कि सबसे पहले आप में सब्र होना चाहिए क्योंकि height जल्दी नही बढ़ती है उसमे समय लगता है. तो हिम्मत ना हारे और रोजाना करे आपकी height जरूर बढ़ेगी.

किस उम्र में height रूकती है? Kis age me height badhna ruk jata hai?

तो दोस्तों अब बात करते है कि किस उम्र में height रूकती है? ये बोलना या अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है कि किस उम्र में height रूकती है. बहुत से मामलों में ऐसा होता है कि 18 से 19 तक height बढ़ती है फिर उसके बाद height रुक जाती है या कई लोगो की height कई सालों से नही बढ़ती है और 21 या 22 में height सीधी बढ़ जाती है. तो ऐसे में कहना बहुत मुश्किल हो जाता है कि आपकी height कब रूकती है.

1. लड़कों के लिए

ये सवाल हमे अपने ब्लॉग में बहुत पूछा गया है कि height कब रूकती है? हमने उपर भी बताया था कि height का कोई rule नही होता है वो कभी भी रुक सकती है. वैसे अगर डॉक्टर की माने तो height 21 या 23 के बाद रूकनी बंद हो जाती है. तो अगर आपको लगता है कि अगर आपकी height छोटी है तो आप व्यायाम या योगा करके height को increase कर सकते हो.

2. लड़कियों के लिए

लड़कों के मामले लड़कियों में ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि उनकी height कब रूकती है. वैसे भी लड़कियों की height बहुत कम देखी गयी है. डॉक्टर की माने तो लड़कीयो की height 17 की उम्र से ही रूकनी शुरू हो जाती है और कभी बढ़ती नही है. तो लड़कियों अगर आपको लगता है कि आपकी height औरों के मुकाबले बहुत कम है तो आप व्यायाम और योगा जरूर करे. हम दावा तो नही कर सकते है पर आपको कुछ ना कुछ फर्क तो जरूर होगा.

सवाल-जवाब

ज्यादा उम्र में क्या कद (height) बढ़ सकता है?

उम्मीद तो कम है फिर भी आप व्यायाम से अपने कद को कुछ हक तक बढ़ा सकते हैं.

क्या height बढ़ाने वाली दवा क्या सच में height बढाती है?

बहुत कम ऐसी दवाएं है जिनसे height बढती है, या यूं कहें कि दवाइयों से आपका कद नहीं बढ़ने वाला. इस विषय पर हमने पहले ही एक आर्टिकल लिखा है आप उसे जरुर पढ़ें- क्या दवा खाने से height बढती है?

कुछ चप्पल ऐसे होते हैं जिसे पहनने से height बढ़ जाती है, क्या ये सच है?

जी हां! बहुत से ऐसे विज्ञापन आपने देखे होंगे जो दावा करते है की उनके चप्पल को पहनने से आपकी हाइट बढ़ जाएगी. ऐसा होता भी है, अगर आप उनकी चप्पल पहनोगे तो आपकी height बढ़ जाएगी और जब चप्पल उतारोगे तो आपकी height कम हो जाएगी, यानि कि चप्पल पहनने से कोई कद बढ़ता नहीं.

आज आपने क्या जाना?

आज आपने जाना कि height बढ़ें कि उम्र क्या होती है और साथ में ये भी जाना कि height किस उम्र के बाद बढ़ना बंद हो जाती है. हमें पूरी उम्मीद है कि height बढ़ने से जुड़ी सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे लेकिन अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल है तो हमें comment के जरिये जरुर बताये. धन्यवाद

Scroll to Top