कैसे पता करे कि गर्लफ्रेंड धोखा दे रही है? 10 संकेत

किसी भी रिश्ते में भरोसा होना बहुत जरूरी है और बिना भरोसे के कोई भी रिश्ता कामयाब नही है. अगर आप किसी के साथ रिश्ता में है और आपको लग रहा है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपको धोखा दे रही है तो ऐसी रिश्ते को रखने का कोई फायदा नही. पर फिर भी किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले उसकी जांच पड़ताल कर ले.

जल्दबाजी में लिया हुआ फैसला कभी कभार आपको नुकसान पहुँचा सकता है. अगर आपको समझ नही आ रहा है कि कैसे पता करे कि आपकी गर्लफ्रेंड वाकई में आपको धोखा दे रही है तो चिंता करने की जरूरत नही है, हमारे पास 10 ऐसे संकेत है जिन की मदद से आप पता लगा सकते है.

गर्लफ्रेंड का धोखा कैसे पहचाने

अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे प्यार करती है तो ठीक है पर अगर आपको ऐसा लगता है कि वो आपसे दूर रहती है तो जरूर कुछ ना कुछ चक्कर है. ये पता करने के लिए हमारे पास 10 उपाय है, जिसकी मदद से आप अपनी गर्लफ्रेंड की असलियत को पहचान सकते हो.

कैसे पता करे कि गर्लफ्रेंड धोखा दे रही है? 10 संकेत
कैसे पता करे कि गर्लफ्रेंड धोखा दे रही है?

1. अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपकी देखभाल करना छोड़ दे

किसी भी रिश्ते को टिकने के लिए दोनो तरफ से देखभाल का होना बहुत जरूरी है. अगर आपको लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपकी देखभाल नही कर रही है तो समझ लीजिए कि दाल में कुछ काला है पर इसका ये मतलब नही है कि उसका चक्कर किसी ओर के साथ हो, पर फिर भी शक का कोई इलाज थोड़ी ही है.

ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए और हर छोटी-छोटी बात पर ध्यान दीजिए कि उसका व्यवहार पहले जैसा है की नही. क्या पता वो आपसे किसी और चीज से नाराज हो या कोई दूसरे लड़के का चक्कर हो, पर पता तो आपको ही करना होगा की बात क्या है.

2. आपके साथ कम समय गुजारती हो

आपको लगे कि आपकी गर्लफ्रेंड आपके साथ ज्यादा समय नहीं बिता रही है तो ये चिंता करने वाली बात है. इसका ये मतलब है कि वो बाहर ज्यादा समय बिता रही है और आपको अहमियत कम देती है. ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है. उससे पूछे कि क्या बात है की आजकल तुम बहुत व्यस्त रहती हो आजकल समय ही नही दे पा रही हो मुझे.

फिर उसके हाव भाव देखे कि वो कैसे प्रतिक्रिया देती है, अगर वो प्यार से बात करे तो 100% तगड़ा ही चक्कर है, अगर वो सहज बोले जैसे वो आपसे पहले बोलती थी तो आपको वो सच-सच बताएगी. अगर गुस्से से बात करे तो संभल ले कि सही में कुछ गड़बड़ है. इन बातों को नोटिस जरूर करे, ये बहुत काम की चीज है.

3. आपसे फोन छिपाए

जब वो आपके साथ समय बिता कर रही हो और आपसे फोन छिपाए तो ये चिंता करने वाली बात है क्योंकि पहले वो ऐसा कभी नही करती होगी. फोन छुपाने का साफ-साफ मतलब है कि वो किसी के साथ chat या फोन पर बात करती हो या कोई और कारण भी हो सकता है. लड़कियों को आज तक कोई भी समझ पाया है क्या? हम आपको यही सलाह देंगे कि जल्दबाजी में कोई फैसला ना ले और गहराई से उसकी जांच पड़ताल करे.

4. बात-बात पर आपसे बहस करे

बात-बात पर बहस करना इसका या तो ये कारण हो सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे उब चुकी है या तो दूसरा कारण ये हो सकता है कि वो किसी चिंता में हो पर वो अगर किसी चिंता में होती तो आपको जरूर बताती, ये सोचने वाली बात है. अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे एक दो दिन के लिए गुस्से में बात करे तो ज्यादा चिंता ना ले लेकिन अगर यही हर रोज का हो जाए तो जरूर कोई ना कोई बात है.

5. आपसे नए दोस्त का जिक्र करे

क्या आपकी गर्लफ्रेंड किसी नए दोस्त का जिक्र कर रही है? हर बात पर कही ना कही उसका जिक्र कर रही है? तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है कही ये ही बंदा आपकी परेशानी की वजह तो नही है, ऐसे में आपको ठंडे दिमाग से काम लेना होगा. आप अपनी गर्लफ्रेंड से उसके बारे में पूछे कि वो क्या करता है, कहा से है, क्या नाम है, तुम्हें कैसे जानता है.

फिर उसके बाद अपनी गर्लफ्रेंड के चेहरे के भाव को देखे कीकि वो कैसे जवाब देती है अगर वो मुस्करा कर बोले तो सही में कुछ गड़बड़ है, अगर गुस्से में बोले कि तुम्हें क्या करना है तो समझ लीजिए की कुछ तो गड़बड़ है. इसका ये मतलब है कि वो आपको उसके बारे में कुछ भी नही बताना चाहती है.

6. अगर आपको उसमे बदलाव लगे

अगर आपको उसमे कुछ भी बदलाव लगता है जैसे कि – makeup, dressing, हाव-भाव तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि पहले तो वो ऐसे नही थी अब क्या हुआ कि इतने बदलाव आ गये उसमे. तो आपको इस बारे में उससे पूछना चाहिए कि क्या चक्कर है.

7. आपसे अलग होकर फोन पर बात करे

अगर आपको लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड फोन आने पर आपसे अलग होकर बात करती है तो इसमे चिंता करने की कोई बात नही है पर अगर यही सिलसिला हर रोज का हो जाए तो दाल में कुछ काला है क्योंकि जरूरी call एक दिन आते है 2 दिन आते है हर रोज थोड़ी ही आते है.

उससे इस बारे में पूछे, अगर बता देती है तो ठीक है पर अगर नही बताई है तो ठंडे दिमाग से काम ले और उस समय का इंतजार करे जब वो अपना फोन 1-2 मिनट के लिए कही छोड़ कर चले जाए. तब आप उसका फोन check कर सकते हो, ऐसे में आपको सब कुछ पता चल जाएगा.

8. उसका पीछा करे

इतना सब कुछ होने के बावजुत आपको सतर्क होने की जरूरत है. ऐसे में आपको उसका पीछा करना चाहिए मतलब जासूसी. सही में यार मज़ाक थोड़ी ही कर रहे है हम. उसका पीछा करे कि कहा-कहा जाती है, किस-किस से मिलती है, ऐसे में आपको अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा.

9. उससे पूछे इस बारे में

आखिर में उससे खुद ही पूछ लीजिए कि बात क्या है. मैं कितने दीनो से देख रहा हूं कि तुम मुझे अहमियत नही दे रही हो. इसका क्या मतलब समझू मैं? क्या इसके पीछे कोई ओर है जिसकी वजह से तुम मुझ पर ध्यान नही दे रही हो.

उससे गुस्से में ना पूछे, प्यार से पूछे. अगर वो साफ-साफ बता देती है तो ठीक है अगर नही बताती है तो हम कुछ नही कह सकते आपको, फैसला आपको लेना है कि रिश्ता रखना है की नही.

10. आखिर में अपनी मन की सुने

कभी कभार ये होता है कि जब कई दीनो से मन में कोई बात चल रही होती है तो आप अपने आप ही अनुमान लगाने लग जाते हो. सब कुछ जानने के बाद सबूतों के साथ फैसला ले. अगर आपकी गर्लफ्रेंड गलत है और आपको धोखा दे रही है तो उसे छोड़ दे आप ऐसे में अपना समय बर्बाद कर रहे है.

Scroll to Top