Life में जीत कैसे हासिल करें? 10 तरीके

आज कल के समय में हर कोई अपनी life में जीत और कामयाबी चाहता है। अगर हम जीत की बात करे तो ये भी 2 types के होते है, एक life में कामयाब होना मतलब set होना और दूसरा life में संतुष्ट रहना। life में जीत हासिल करने के सब का अपना अलग अलग नजरिया होता है। कई लोग अपनी life से संतुष्ट नहीं होते है और उन्हे अपनी life boring सी लगने लगती है।

अगर आप भी उन लोगो में से है और अपनी life में जीत हासिल करना चाहते है तो ये आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है। इस आर्टिकल में हम आपको कई ऐसे तरीकों के बारे में बतायेगे जो आपके दिमाग के तार खोल देंगे और आप की life एक दम पटरी पर होगी।

Life को सफल कैसे बनाये? Life में जीत कैसे हासिल करें?

अगर आप भी life में जीत हासिल करना चाहते है तो ये आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है। इस आर्टिकल में आपको बहुत सारे important fact पता चलेंगे जिसकी मदद से आप life को सफल बना सकते हो।

1. खुद पर भरोसा रखे

आप जो चाहे कर सकते है, जो चाहे बन सकते है लेकिन शर्त ये है कि आपको खुद पर भरोसा रखना होगा। सब कुछ आप पर निर्भर करता है कि आप क्या चाहते है।

अगर आप एक सफल इंसान बनना चाहते हो तो आप जरूर बनेंगे क्योंकि आपको खुद पर विश्वाश और भरोसा है। दुनिया विश्वाश पर ही टिकी हुई है। बस अपने mind को set करना होता है और फिर आप देखिए कि आप कैसे जीत की तरफ दौड़े चले जाते हो।

आप कुछ भी कर रहे हो जैसे कि आप first time meeting की preparation कर रहे हो या अपने घर पर पहली बार कुछ बना रहे हो, तो सबसे पहले आपके मन में विश्वाश होना चाहिए कि हां मैं ये कर सकता हूं फिर देखिए आप।

2. कुछ न कुछ सीखते रहे

किसी ने खूब कहा है कि, “खाली दिमाग शेतान का दिमाग होता है”। अपनी life में आप कुछ न कुछ सीखते रहे लेकिन खाली मत बैठे रहे।

खाली बैठे रहने से हमारा दिमाग धीरे-धीरे कमजोर होने लग जाता है, उसकी सोचने की शक्ति कम हो जाती है और ऐसे लोगो को अपनी life boring लगती है आप माने या न माने पर ये सत्य है।

जो लोग अपनी life में कुछ न कुछ सीखते रहते है वो बाहरी दुनिया के लिए अपने आपको prepare कर रहे होते है।

अगर आपके पास अच्छी knowledge है तो आप अपने दोस्तो के साथ किसी भी अच्छे topic पर बात कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें- अपना सपना पूरा कैसे करे? सपना साकार करने के 7 उपाय और सुझाव

3. Take Action

आज कल के युवाओं में ये बात बहुत आम है कि जब वो कुछ करने की ठानते है और वो काम करते भी है लेकिन बाद में वो काम आधे में छोड़ देते है।

ये बहुत गलत है और आप ऐसे में अपनी life के साथ खेल रहे होते हो।

सपना हर कोई देखता है लेकिन पूरा कोई-कोई करते है। जब आप अपनी life में कुछ पाना चाहते हो तो उसी समय action ले और उस काम को तब तक करे जब तक आप उसे हासिल न कर ले।

4. अपनी Situation को खुद Handle करे

Life में आप अकेले आए थे और आपको अकेले ही life से जाना है तो आपको अपनी life के हर situation को अकेले ही handle करना होगा की नहीं? वो लोग कभी कामयाब नहीं होते जो अपनी life की हर समस्या दूसरो की मदद से solve करते हो।

ऐसे में वी हर चीज के लिए दूसरो पर depend रहते है। कामयाब इंसान वही होता है जो हर समस्या को खुद ही handle करे और उससे सीखे।

5. हर काम में अपना Best दे

आप कुछ भी कर रहे हो चाहे खाना बना रहे हो या किसी project पर काम कर रहे हो, बस उस काम पर अपना 100% best दे और फिर देखे।

दिल और दिमाग से किया हुआ काम कभी भी खराब नहीं जाता और यही चीज आपको life में जीत दिलाती है।

6. पीछे मुड़ कर कभी न देखे, हमेशा आगे की सोचे

बीते हुए कल में क्या हुआ उसे मुड़ कर न देखे और न उसके बारे में सोचे, जो बीत चुका बीत चुका अब वो न तो वापिस आएगा और न ही आप उसे बदल सकते है।

बस आप अपने past से सबक ले सकते है और उसे future में follow कर सकते है। हमेशा future के बारे में सोचो कि आगे क्या करना है और क्या-क्या planning हो सकती है।

काफ़ी लोग अपने past के बारे में सोच-सोच कर अपने future से भी डगमगा जाते है। उन्हे अपने past से बहुत दुख होता है कि शायद उस समय वो चीज हो जाती तो शायद आज मैं कुछ और होता।

हम आपको ये कहेंगे कि जो हो चुका सो हो चुका, past ने आपको एक सबक सिखाया है और आपको ये सबक हमेशा याद रखना होगा।

इसे भी पढ़ें- सीखना कभी न छोड़े- ज्ञान कि बातें

7. अपने बुरे वक्त से सीखे

बुरा वक्त किसका नहीं आता है? सब का आता है और जो लोग अपने बुरे वक्त से सीखते है वो असल life में कामयाब होते है, क्योंकि बुरा वक्त सबके पास आता है लेकिन उससे सीखता कोई-कोई है।

अपने बुरे वक्त से सीखे की मैंने ऐसा क्या-क्या गलत decision लिए थे कि मुझे ऐसे दौर से गुजरना पड़ा।

सीखने के बाद अपकी life में ऐसा बुरा वक्त कभी नहीं आएगा।

8. Exercise करे

Life में जीत हासिल करने के लिए आपका body का स्वस्थ रखना भी बहुत जरूरी है। अगर आपकी body fit and fine है तो आप अपनी जिंदगी अच्छे से जी सकते हो।

एक अच्छे शरीर के लिए life में exercise का होना बहुत ज़रूरी है जिसकी मदद से हमारी body एक दम तरो ताज़ा और फिट and फाइन रहेगी।

जब आपकी body आपका साथ देगी तभी तो आप एक कामयाब बन सकते हो। एक्ससाइज़ करने से हमारा दिमाग strong बनता है और स्वस्थ रहता है।

आपको हर रोज आधा घंटा या एक घंटा एक्ससाइज़ करना चाहिए क्योंकि body ही आपका सब कुछ है।

9. खुश रहे

खुश रहना भी life में जीत हासिल करने के लिये एक भूमिका अदा करता है। जब तक आप खुश नहीं रहोगे तब तक आप कुछ नहीं कर पाओगे।

कभी आपने सुना है कि एक दुखी इंसान कामयाब बन गया, नहीं न दुखी इंसान बेचारा अपने दुखो में ही फसा रहेगा। जब आप खुश रहेंगे तब आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आपका दिमाग तरो ताज़ा।

10. Motivate रहे

वेसे हर किसी को motivate रहना चाहिए क्योंकि कभी कबार हम अपना confidence खो देते है और confidence वापिस लाने के लिए हमे motivate रहना चाहिए।

Motivate रहने के लिए आप महान इंसानो की किताबें पढ़ सकते है, नहीं तो उनके quotes ये आपको बहुत ही सहायता करेंगे।

दूसरो की प्रेरणादायक सुविचार पढ़ कर हमे कुछ करने का जनून आ जाता है और ये बहुत सही है।

हम तो आपको ये ही कहेंगे कि अगर आपको life में जीत हासिल करनी है तो हमेशा motivate रहे।

Scroll to Top