मान लीजिए कि आपको कोई लड़की पसंद आ गई और आप उससे बात करना चाहते है और उसे नजदीक से जानना चाहते है पर समस्या ये आती है कि किसी अंजान लड़की से कैसे बात करे? सही में यार किसी ऐसी लड़की जिसे आप जानते भी नही हो और आपको उसका फोन नंबर भी चाहिए, है तो मुश्किल लेकिन हमारे यहां नामुमकिन नही है.
वैसे तो आप किसी के जरिए किसी लड़की का नंबर आसानी से ले सकते हो पर वो वाली बात नही आती है ना जो लड़की से फोन नंबर माँगने के बाद आती है. किसी के जरिए लिया हुआ फोन नंबर में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है, क्या पता वो आपसे बात ही ना करे. अगर आपको सही तरीके से किसी लड़की का फोन नंबर चाहिए तो हमारे दिये हुए उपाय आपकी बहुत मदद करेंगे.
लड़की से उसका मोबाइल नंबर कैसे लें?
क्या आप भी किसी अंजान लड़की का फोन नंबर लेना चाहते है पर दिक्कत ये है कि कैसे ले? हमारे पास इसका तोड़ है इस आर्टिकल में बताए गये तरीके आपकी मदद करेंगे.
1. पहले लड़की पसंद कर ले
अगर आपको फोन नंबर चाहिए तो सबसे पहले आपको अपने लिए लड़की पसंद करनी होगी, एसी लड़की जिसे देखकर आपके होश उड़ जाए. जिसे देखकर आपका उससे बात करने का मन करे.
वैसे तो रोज आए दिन लड़कों को कितनी लड़की पसंद आती है लेकिन लड़की ऐसी चुने जो आपको सच में पसंद हो. फिर उसके बाद बारी आती है उसे अपनी और आकर्षित करने का, तभी तो भाई वो लड़की तुम्हें नोटीस करेगी.
उसको अपनी और आकर्षित करने के लिए आप में थोड़ी बहुत काबिलियत तो होनी चाहिए जैसे कि- high personality, dressing sense, बात करने में महारत हासिल हो या कुछ एसी चीज जो आप कर सकते है और कोई नही.
किसी अंजान लड़की को अपनी और आकर्षित करना थोड़ा बहुत मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नही. अगर आप में आत्मविश्वास है तो आप कर सकते हो.
2. ध्यान रखे कि सीधा फोन नंबर ना माँग ले
ज़्यादातर लड़कों को सब्र नही होता है और वो सीधा जा कर किसी भी लड़की का फोन नंबर माँग लेते है, ऐसे में 80% chance आपके ना के हो जाते है फिर उसके बाद कही और कोशिश करते है. तो अगर आपके दिमाग में ऐसा ही ख्याल पनप रहे है तो उसे दिमाग से निकाल ले.
किसी अंजान लड़की से अगर आप सीधा फोन नंबर माँग लोगे तो भाई लड़की shock तो हो जाएगी, कोई लड़की किसी अनजान लड़के को कैसे फोन नंबर दे सकती है आप ये पहले बताओ. वो भी कहेगी कि, “जान ना पहचान तू मेरा मेहमान”.
ऐसे में उसके सामने आपका impression down हो जायेगा और आपका अगली बार उसके सामने कोई chance भी नही बन पायेगा. कहते है ना कि, “first impression is the last impression”. तो अपने दिमाग में ये बात बीठा लो की ध्यान से भी किसी लड़की का नंबर पहले ना ले.
3. फिर उससे दोस्ती करे
अगर आपको कोई लड़की पसंद आ गई तो फिर उसके बाद आपको उससे बात करने का मन तो करेगा ही. तो ऐसे में आपको उससे दोस्ती कर लेनी चाहिए क्योंकि दोस्ती से ही आप उससे बात कर सकते हो.
अगर आप उसके लिए अंजान हो तो एसी स्तिथि में आपको सबसे पहले उसके दोस्तों के साथ दोस्ती करनी होगी. हम आपको ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि लड़की के लिए आप अंजान हो तो वो आपसे कैसे दोस्ती कर सकती है.
अगर आप एक बार उसके दोस्तों के साथ घुल मिल गये तो ऐसे में आप उससे भी मिल सकोगे और बात भी कर सकोगे.
4. उससे नजदीकिया बढ़ाए
अगर एक बार आपकी उससे दोस्ती हो गयी तो कोशिश करे कि आप उसके जीतने नज़दीक जा सके चले जाए, ऐसे में आप उसको अच्छे से जान पाओगे और वो आपको जान पायेगी. जैसे की उसका favorite color कौन सा है, खाने में क्या पसंद है, कहा जाना पसंद है, किस तरह के गाने उसे पसंद है.
ये सब आप तभी पूछ सकते हो जब वो आपके साथ हो. उसे कही घूमने के लिए offer करे, lunch के लिए या movie देखने के लिए. अगर आपके पास कार है उसे कही long drive पर ले जाये.
5. फिर उसके बाद नंबर ले
जब आप दोनो में इतनी बात होने लगे तो तब जा कर आप उसका फोन नंबर माँग सकते हो या क्या पता वो आपको पहले अपना फोन नंबर दे दे. जब एक बार आपको उसका फोन नंबर मिल गया तो तब आप उसे अच्छी तरह से और जान सकोगे.
ये होता है एक दम step by step तरीका, अगर आप ये सब तरीके एक-एक करके follow करोगे तो निश्चित रूप से आप उसका फोन नंबर पा सकते हो. ध्यान दे की जल्दबाजी ना करे और थोड़ा सब्र रखे.