Blogger में दूसरा Blog कैसे बनाये?

ये पोस्ट उन सभी लोगों को समर्पित है जो अपना फ्री ब्लॉग Blogger.com पर बनाते है और अपने ब्लॉग पर कुछ समय तक काम करने के बाद वो अपना दूसरा ब्लॉग भी बनाते है, लेकिन दूसरा ब्लॉग बनाने के लिए वो एक नया Gmail ID create करते है और फिर उस नए Gmail ID के जरिए अपना दूसरा ब्लॉग बनाते है। अगर आप भी ऐसा करते हो या फिर ऐसा करने के बारे में सोच रहे हो तो एक बात आप जान लो कि एक Gmail ID के जरिए आप 100 ब्लॉग बना सकते हो, आपको नए Gmail ID की जरूरत नहीं।

कल मेरे एक दोस्त से मेरी बात हो रही थी, उन्होंने एक बात मुझे बताई कि “भाई मुझे ये पता ही नहीं था कि blogger पर 100 ब्लॉग बनाया जा सकता है, में हमेशा दूसरा ब्लॉग बनाने के लिए नया Gmail बनाता था“।

तब मुझे लगा कि ये mistake होने की वजह क्या है, क्या उन्हें ये नहीं पता कि blogger पर एक से ज्यादा यानी 100 ब्लॉग बनाए जा सकते है। अगर उन्हें पता होते तो वो अपना दूसरे Gmail ID नहीं बनाते। जो भी हो, इंटरनेट पर इसके बारे में जानकारी न होने  की वजह से लोग अपने दूसरे ब्लॉग बनाने के लिए नया Gmail ID बनाते है और ये किसी भी नए blogger को confuse कर सकता है।

आज हम आपको बताने वालें ही कि आप अपने Blogger.com के जरिए अपना खुद का दूसरा ब्लॉग कैसे बनाए, और इसके लिए आपको दूसरे Gmail ID की भी जरूरत नहीं।

Blogger में दूसरा Blog कैसे बनाये?

आज आप ये तो जरूर सिख जाओगे कि blogger में दूसरा ब्लॉग कैसे बनाया जाता है लेकिन कुछ basic information मैं आपके साथ share करना चाहता हूं जिसका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।

Blogger में दूसरा Blog कैसे बनाये?

जब आप Blogger.com पर login करते हो तो आपको top left corner में अपने ब्लॉग का नाम नजर आता है। आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हो कि यहां Acchibaat लिखा हुआ है, यानी कि में अपने ब्लॉग में जो कुछ भी करूँगा वो Acchibaat में ही save होगा, जैसे अगर मैं कोई new post पब्लिश करते हूं तो वो Acchibaat में ही पब्लिश होगा।

आपने अगर अपना सिर्फ पहला ब्लॉग बनाया है तो आप इस पर ध्यान नहीं देते होंगे, लेकिन यही main point है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग को switch और create कर सकते हो। नहीं समझ में आया ना, चलिए इसके बारे में जानते है।

Blogger में दूसरा Blog कैसे बनाये?

1. जब आप अपने blog name के ऊपर क्लिक करते हो तो आपको वो सभी जानकारी मिलती है जिसकी सहायता से आप अपने सभी ब्लॉग को manage कर सकते हो।

2. Recent blogs – यहां आपको आपके recent create किया हुए ब्लॉग की जानकारी मिलती है। जो कि मैंने सिर्फ एक ही ब्लॉग बनाया है इसलिए यहां पर सिर्फ एक ही ब्लॉग का नाम दिख रहा है।

3. Other blogs – यहां आपको वो सभी ब्लॉग के नाम नजर आएंगे जिसे आपने बनाया है। मैंने सिर्फ एक ही ब्लॉग बनाया है इसलिए यहां पर सिर्फ एक ही ब्लॉग का नाम show हो रहा है।

4. New Blog – इसे क्लिक करके आप अपना दूसरा ब्लॉग बना सकते हो। New Blog पर क्लिक करते ही आपको दूसरे ब्लॉग बनाने का process को follow करना होगा, जैसा आपने अपने पहले ब्लॉग को बनाने के लिए follow किया था।

आप अपने same Gmail ID के जरिए ही अपने Blogger.com पर कई ब्लॉग बना सकते हो, यानी कि 100 ब्लॉग तक बना सकते हो और इसके लिए आपको दूसरे Gmail ID की जरूरत भी नहीं। दूसरा ब्लॉग बनाने के बाद आप अपने दूसरे ब्लॉग पर भी काम शुरू कर सकते हो, अगर आपको अपने ब्लॉग switch करना है तो आप नीचे दिए गए steps को follow करें।

Blogger में दूसरा Blog कैसे बनाये?

1. नया ब्लॉग बनाने के बाद अगर आपको ब्लॉग switch करना है, यानी कि आपको अपने दूसरे ब्लॉग में काम करना है तो आपको अपने ब्लॉग नाम के ऊपर क्लिक करना होगा।

2. Blog name के ऊपर क्लिक करते ही आपको वो सभी ब्लॉग नजर आएँगे जिसे आपने बनाया है। बस आपको उस ब्लॉग पर क्लिक करना है जिसमें आप काम करना चाहते हो। आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हो कि मैंने Acchibaat2 नाम का अपना दूसरा ब्लॉग बनाया है अगर मुझे इस ब्लॉग में काम करना है तो मुझे Acchibaat2 के ऊपर क्लिक करना होगा।

Blogger में दूसरा Blog कैसे बनाये?

मैंने अपने दूसरे ब्लॉग Acchibaat2 पर क्लिक किया इसलिए अब में जो भी पोस्ट लिख कर पब्लिश करूँगा वो मेरे Acchibaat2 ब्लॉग में ही पब्लिश होगा।

ये तो एक सरल उदाहरण था और इसी उदाहरण के जरिए ही आप अपने Blogger.com में कई ब्लॉग बना सकते हो और अपने ब्लॉग को switch करके उसपर काम भी कर सकते हो। होता ये है कि बहुत सारे ब्लॉग बनाने के बाद जब हम कोई ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते है तो पब्लिश करने के बाद पता चलता है कि हमने अपने किसी दूसरे ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश कर दिया है।

इसलिए अगर आपने एक से ज्यादा ब्लॉग बनाया हुआ है तो कुछ भी काम करने से पहले एक बार जरूर confirm कर लीजिए कि आप जिस ब्लॉग पर काम कर रहे हो सही ब्लॉग है या नहीं, बस आपको top left corner में लिखे blog name को देख लेना है, बस आपको पता चल जाएगा कि आप किस ब्लॉग पर काम कर रहे हो।

आज आपने सीखा कि कैसे अपने blogger पर दूसरा ब्लॉग बनाया जाता है। ये प्रक्रिया बहुत आसान है लेकिन ज्यादातर लोग इसी प्रक्रिया को फॉलो नहीं करते और अपना दूसरा ब्लॉग बनाने के लिए नया Gmail ID बना लेते है। पर ऐसा करने की आपको जरूरत नहीं।

अगर आपको आज का हमारा पोस्ट अच्छा लगा और अगर आज आपने कुछ नया सीखा है तो हमें comment के जरिए जरूर बताए ताकि हम आपके लिए ऐसे ही new blogging ideas ला सके। HAPPY BLOGGING

Scroll to Top