Blogging की शुरुआत WordPress से करें या फिर Blogger से?

जब blogging start करने की बात आती है तो आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत से पोस्ट मिल जाएँगे जो आपको WordPress पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए recommend करेंगे। WordPress blogging platform के लिए बेहतर है, लेकिन अगर बात की जाए blogging शुरू करने की तो WordPress सही विकल्प नहीं है। ऐसे इसलिए क्यूंकी जब आप blogging में नए होते हो तो आपको perfectly blogging करने में समय लगता है और आप confuse  हो जाते हो कि कैसे क्या किया जाए। आज हम आपको वो सभी बातें बताएँगे जिनसे आप clearly ये फैसला कर सकते हो कि अगर blogging शुरू करनी है तो कौन सा platform बेहतर रहेगा, यानी कि WordPress और Blogger में से किसे select करना चाहिए।

आज से कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त ने मुझे एक सवाल किया था कि ” अगर blogging की शुरुआत करनी है तो कौन सा platform सही रहेगा “, और ये सवाल हर उन लोगो के मन में जरूर होगी जो अपना ब्लॉग बनाना चाहते है। मेरे दोस्त को मैने इसका जवाब दिए लेकिन आज मैं अपने इस पोस्ट के जरिए आप सभी को ये जरूर clear कर दूँगा कि आप अगर blogging की शुरुआत करना चाहते हो तो आपको कौन सा platform लेना सही रहेगा।

हमने अपने पिछले पोस्ट में आपको बताए था कि WordPress VS Blogger में बेहतर कौन है, आप उस पोस्ट को जरूर पढ़े ताकि आपको ये पता चल सके कि WordPress और Blogger में क्या अंतर है। जो भी हो, अगर आप blogging की शुरुआत करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा, क्यूंकी blogging शुरू करने के बाद अगर आप कुछ महीनों तक ही blogging करोगे तो आप कुछ हासिल नहीं कर सकते।

Blogging की शुरुआत WordPress से करें या फिर Blogger से?

जैसा की मैने कहा कि blogging करना temporary work नहीं होता, लेकिन अगर आप blogging की शुरुआत कर रहे हो तो आपको इसे temporarily ही लेना चाहिए। होता ये है कि ज्यादातर लोग अपना ब्लॉग तो बना लेते है जो की बहुत आसान काम है लेकिन जब ब्लॉग को run करने की बात आती है तो उनका दिमाग खाली हो जाता है, और इसी वजह से ज्यादातर लोग blogging करना छोड़ देते है।

हम आपको यही recommend करेंगे कि अगर आप blogging की शुरुआत करना चाहते हो तो आपके लिए Blogger ही सबसे बेस्ट platform है। आप नीचे दिए गये points में इसे clearly समझे।

1. Blogger बिलकुल Free है

Blogger गूगल के जरिए run किया गया एक सर्विस है जहां पर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हो। लेकिन अगर WordPress की बात करे तो इसमे ब्लॉग बनाने के लिए आपको domain और hosting plan की जरूरत होगी जिसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

Blogger फ्री होने के साथ-साथ आपको blogging करने के लिए फ्री platform available करती है जहां पर आप blogging के basic concept को समझ सकते हो।

2. Blogger.com आपको Blogging सिखाती है

जब आप blogging की शुरुआत करते हो तो आपको blogging के बारे में कुछ भी पता नहीं होता और ऐसे में अगर आप WordPress में ब्लॉग बनाओगे तो आप confuse हो जाओगे कि कैसे क्या किया जाता है, बेहतर यही है कि आप अपना फ्री ब्लॉग Blogger.com के जरिए बनाए ताकि आप blogging करना सिख जाओ और जैसे ही आप blogging करना सिख जाते हो तो आपके अंदर एक confident build होता और यही confident आपको blogging करने के लिए प्रेरित भी करता है।

अपने आपको blogging के लिए कैसे प्रेरित करें?

Blogging के बारे में कुछ नहीं पता होने की वजह से आप WordPress में अपने ब्लॉग को ठीक से manage नहीं कर सकते, और आखिर में आप चिंतित हो जाओगे कि आपका पैसा भी खर्च हो गया और आपने अपने ब्लॉग पर कुछ किया भी नही।

3. Blogger.com आपकी Writing Skill Improve करने का काम करती है

Blogging करने का मतलब होता है कि आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करो यानी कि ऐसा पोस्ट जिसमे quality हो। Quality पोस्ट लिखने के लिए आपकी writing skill अच्छी होनी चाहिए। ज्यादातर लोग अपने ब्लॉग तो बना लेते है लेकिन उनके writing का कोई अनुभव ही नहीं होता, उन्होने कभी आर्टिकल लिखा ही नहीं तो अपने ब्लॉग पर quality पोस्ट कैसे पब्लिश कर सकते है।

Quality article कैसे लिखें?

ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले काम यही होता है कि आप अपने ब्लॉग पर quality आर्टिकल पब्लिश करो, और quality पोस्ट लिखने के लिए आपको लगातार writing करनी ही होगी। लगातार और regular basis पर आर्टिकल लिखने से आपकी writing skill develop होने लगती है और धीरे-धीरे आपने ब्लॉग पोस्ट में quality आ जाती है।

Writing skill कैसे develop करें?

Writing skill develop करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर काफ़ी समय देना होता है, एक बार आपकी writing skill develop हो गई तो आप blogging करने के लिए बिल्कुल perfect हो जाओगे। Overall देखा जाए तो Blogger.com के जरिए आप अपनी writing skill develop कर सकते हो और वो भी फ्री में, है ना मजेदार।

अब आप ये तो समझ ही गये होंगे कि अगर आप blogging की शुरुआत करना चाहते हो तो Blogger.com सबसे बेहतर विकल्प है। लेकिन आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि WordPress को सभी बेहतर blogging platform कहते है तो क्या blogging की शुरुआत WordPress से करना सही रहेगा? तो चलिए इसके बारे में भी आपको बता देते है।

आपको पता तो होगा की रोजाना लाखों की संख्या में ब्लॉग बनते है और रोजाना बहुत से लोग blogging से quit भी कर लेते है, ऐसे में अगर आप blogging की शुरुआत करना चाहते हो तो आपको फ्री platform ही select करना चाहिए।

होता ये है कि अगर आप blogging करने में conformable नहीं हो और आपने अपना ब्लॉग Blogger.com पे बना लिया है तो आप बिना किसी नुकसान के blogging से quit कर सकते हो। Blogger.com आपको फ्री में blogging try करने का विकल्प देती है जो की बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर आप blogging के शुरुआत में ही WordPress select करते हो तो आपको अपने ब्लॉग के लिए dedication, loyalty or continue blogging करना होगा, नहीं तो blogging quit करने पर आपका नुकसान हो जाएगा।

मैं ये नहीं कहता कि आप WordPress पे ब्लॉग मत बनाओ, मैं ये कहना चाहता हूं कि सबसे पहले आप अपने आपको इस काबिल कर लो और आप अपने blogging skill को इतना perfect कर लो कि WordPress इस्तेमाल करना आपके लिए आसान हो जाए। Overall आपको अपने writing skill पर focus करना है, और writing skill improve करने के लिए Blogger.com से बेहतर ओर कोई platform नही।

निष्कर्ष – CONCLUSION

आप WordPress और Blogger दोनो में से कोई सा भी platform blogging के लिए select कर सकते हो, लेकिन अगर आप blogging की शुरुआत करने वाले हो तो हम आपको Blogger.com ही recommend करेंगे ताकि आप अपनी blogging skill को develop कर सको वो भी फ्री में, और जब आप blogging पे perfect हो जाओ तो आप अपने ब्लॉग को WordPress पर transfer भी कर सकते हो। HAPPY BLOGGING

Scroll to Top