Hello bloggers, आज का आर्टिकल उन सभी bloggers के लिए बहुत helpful होगा जो अपने मोबाइल के जरिए blogging करते है। भारत में ज्यादातर bloggers अपने मोबाइल के जरिए ही आर्टिकल लिखते है और उसे Publish करते है और बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो ये सोचते है कि मोबाइल के जरिए blogging नही की जा सकती। और जो लोग ऐसा सोचते है उन्हे ये नही पता कि ब्लॉग में सिर्फ आर्टिकल लिखना ही main होता है, अगर आपके ब्लॉग में आर्टिकल ही ना हो तो आपका ब्लॉग चाहे जितना भी अच्छा look वाला हो वो बेकार ही लगता है।
चाहे आप कंप्यूटर के जरिए या फिर मोबाइल के जरिए blogging करते हो, दोनो में ही आपको टाइपिंग करना ही होता है। जहाँ कंप्यूटर के जरिए आर्टिकल लिखने में आसानी होती है वही मोबाइल में टाइपिंग करना तोड़ा मुश्किल है, बहुत समय भी लगता है, लेकिन ऐसा नही है कि आप मोबाइल के जरिए blogging नही कर सकते।
मैं ऐसे बहुत से bloggers भाइयों को जनता हूँ जो अपने मोबाइल के जरिए आर्टिकल लिखते है और उनका ब्लॉग काफी सफल भी है। लेकिन ये भी fact है कि मोबाइल के जरिए ब्लॉग आर्टिकल लिख के Publish करने में काफी समय लगता है, क्योंकि मोबाइल में जो keypad होता है उसके जरिए आप टाइपिंग कर तो सकते हो लेकिन फास्ट टाइपिंग करने के लिए आपको कंप्यूटर की जरूरत होगी।
बहुत से bloggers जिनके पास कंप्यूटर नही है वो इसी वजह से blogging से quit कर लेते है कि जब कंप्यूटर होगा तब blogging करेंगे। तो दोस्तों अब आपको टेन्षन लेने की जरूरत नही है, आज हम जो आपको trick बताने जा रहे है उसे इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को ही कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हो। तो चलिए जानते है कैसे।
मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाए? स्मार्ट मोबाइल blogging ट्रिक
हमारे आर्टिकल का टाइटल पढ़ने के बाद आप जरूर सर्प्राइज़ हो गये होंगे कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हो? Mobile ko computer kaise banaye) तो इसका जवाब है हाँ, आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हो।
लेकिन आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहे है वो सिर्फ़ उन bloggers के लिए बहुत helpful होगा जो मोबाइल के जरिए blogging करते है। आज आप जानोगे कि कैसे मोबाइल में कंप्यूटर keyboard connect करके आप आसानी से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख सकते हो।
ये तो clear है कि मोबाइल को कंप्यूटर की तरह हम इस्तेमाल तभी कर सकते है जब आप कंप्यूटर के कुछ parts अपने मोबाइल के साथ connect करोगे। Keyboard को आप अपने मोबाइल के साथ connect कर सकते हो और easily टाइपिंग भी कर सकते हो, इसलिए आपको कंप्यूटर keyboard की जरूरत होगी।
लेकिन सवाल ये आता है कि कंप्यूटर keyboard को मोबाइल के साथ कैसे connect करे? तो इसका solution है OTG Cable। अगर आप Android smart phone इस्तेमाल करते हो तो आपको OTG Cable के बारे में जरूर पता होगा। लेकिन अगर आप OTG Cable के बारे में नही जानते तो कोई बात नही हम आपको सबसे पहले OTG Cable के बारे में बता देते है।
OTG CABLE होता क्या है?
OTG Cable को अगर हम पूरे नाम से पुकारे तो इसे On The Go Cable कहा जाएगा, मतलब कि OTG Cable का full form है On The Go Cable… OTG Cable के जरिए basically external device के साथ connect किया जया है। मान लीजिए कि आपके पास pen drive या फिर hard disk है तो आप OTG Cable की सहायता से अपने pen drive और hard disk को मोबाइल के साथ connect कर सकते हो। आप अपने मोबाइल के जरिए अपने pen drive और hard disk के सभी फाइल को access कर सकते हो।
उदाहरण के लिए – मेरे pen drive में बहुत सी movies है जिसे देखने के लिए में क्या करूँगा? जाहिर सी बात है कि pen drive को कंप्यूटर के जरिए ही access किया जाता है और pen drive में जो भी movies है उसे में कंप्यूटर के जरिए देख सकता हूँ। लेकिन OTG Cable की सहायता से में अपने pen drive को अपने मोबाइल में connect कर सकता हूँ और जो भी movies pen drive में है उसे सीधे अपने मोबाइल में देख सकता हूँ।
तो दोस्तों अब आप पूरी तरह समझ गये होंगे कि OTG Cable होता क्या है और उसकी use क्या है। अब चलिए हम आते है अपने main point पर कि मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाए? यानी की मोबाइल के साथ कंप्यूटर keyboard कैसे connect करे।
Mobile Ko Computer Kaise Banaye ? Smart mobile blogging trick
अपने मोबाइल को कंप्यूटर keyboard के साथ connect करने के लिए 3 चीजों की ज़रूरत होगी –
- Andriod Smart Phone
- OTG CABLE
- Computer Keyboard
OTG cable आपको किसी भी mobile shop में easily मिल जाएगी और इसकी कीमत 50 रूपए तक होती है। Computer keyboard आपको computer shop में मिल जाएगी और इसकी कीमत लगभग 150 रूपए तक होती है। मतलब कि आपको लगभग 200 रूपए में OTG cable और computer keyboard मिल जाएगी।
अपने मोबाइल को keyboard के साथ connect करने के लिए OTG cable की जरुरत होती है और इसका connection भी बहुत आसान होता है, आप निचे दिए गए image को देख कर समझ सकते हो।
बस आपको कंप्यूटर keyboard को OTG Cable के साथ connect करना है और OTG Cable को मोबाइल के साथ। इतना करते ही कंप्यूटर keyboard आपके मोबाइल के साथ connect हो जाएगा। और आप जो कुछ भी keyboard में टाइप करोगे वो मोबाइल में टाइप होने लगेगा।
तो दोस्तों अब आप पूरी तरह समझ गये होंगे कि अपने मोबाइल में keyboard कैसे connect किया जाता है। लेकिन आप सोचते होंगे कि keyboard को मोबाइल से connect करने से क्या फायदा होगा? जैसा कि मैंने starting में ही कहा कि आज का जो trick है वो सिर्फ़ उन bloggers के लिए है जो अपने मोबाइल के जरिए blogging करते है, मोबाइल के जरिए आर्टिकल लिखने में काफी समय लगता है। अगर मोबाइल के जरिए एक आर्टिकल को लिखने में 1 घंटा लगता है तो उसी आर्टिकल को कंप्यूटर के जरिए लिखने में 30 मिनट का समय लगता है।
आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर keyboard के साथ connect करके अपने आर्टिकल राइटिंग स्पीड को कही ज्यादा बढ़ा सकते हो। अगर आप मोबाइल के जरिए blogging करते हो और आप को blogging करने का passion है तो आप एक ना एक दिन कंप्यूटर जरूर खरीद लोगे, लेकिन मोबाइल के जरिए कंप्यूटर keyboard टाइपिंग कर के आप अपने टाइपिंग स्पीड को भी improve कर सकते हो, ताकि भविष्य में कंप्यूटर लेने पर आपको टाइपिंग स्पीड पहले से improve हो जाए।
हर bloggers को अपने आर्टिकल राइटिंग स्पीड को improve करना ही चाहिए और मोबाइल के जरिए टाइपिंग करने से आपकी टाइपिंग स्पीड कम रहती है और टाइपिंग करने के दौरान आप अपने टाइपिंग पर concentrate भी नही कर सकते।
बेहतर यही है कि आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर keyboard के साथ connect करे और smartly blogging करे।
नोट : keyboard खरीदने से पहले आप दुकान में keyboard को OTG Cable की सहायता से अपने मोबाइल में connect करके देखे, connect करने के बाद आप keyboard में कुछ टाइप करे अगर मोबाइल में भी टाइपिंग होती है तभी keyboard ख़रीदे, नही तो आपको समझ जाना चाहिए की OTG Cable आपके मोबाइल में सपोर्ट नही करता।
आज का आर्टिकल उन सभी bloggers भाइयों को मैंने समर्पित किया है जो अपने मोबाइल के जरिए blogging करते है या फिर मोबाइल के जरिए blogging करना चाहते है। मैं हमेशा कहता हूँ और आज भी कहूँगा कि मोबाइल के जरिए blogging करना बहुत आसान है, आप अपने ब्लॉग में मोबाइल के जरिए वो सब कुछ कर सकते हो जो जिसे करने के लिए आपको कंप्यूटर की ज़रूरत होती है।
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताए, अगली बार हम आपको ऐसे ही मोबाइल blogging से संबंधित बहुत से स्मार्ट टिप्स बताने वाले है इसलिए अगर आप एक मोबाइल bloggers हो तो आप हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। HAPPY BLOGGING