हेल्लो दोस्तों, क्या आप अपना खुद का वेबसाइट बनाना चाहते है? क्या आप भी अपने वेबसाइट के जरिए लोगों को अपना ज्ञान बाटना चाहते है? क्या आपको भी अपने वेबसाइट के जरिए फेमस होना है? तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे मोबाइल के जरिए फ्री वेबसाइट बनाया जाता है (apna website kaise banaye)।
दोस्तों हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको बताया था कि गूगल में अपना फ्री वेबसाइट कैसे बनाते है? उस आर्टिकल में हमने आपको वो सभी जानकारी दी थी जिससे आप आसानी से अपना खुद का वेबसाइट बना सकते हो अगर आप उस आर्टिकल को फॉलो करोगे तो भी आप अपने मोबाइल के जरिए अपना खुद का वेबसाइट बहुत आसानी से बना सकते हो।
पर हमारे कुछ भाइयों को थोड़ा confusion होता है कि क्या मोबाइल के जरिए वेबसाइट बनाई जा सकता है? तो ज्यादा confuse होने की जरूरत नही, हम आपकी ये confusion भी दूर कर देंगे, और आज आप जानोगे कि मोबाइल के जरिए फ्री वेबसाइट कैसे बनाए जाता है।
- Whatsapp के जरिये पैसा कैसे कमाए?
- Facebookके जरोये पैसा कैसे कमाए?
आज से 8-10 साल पहले मोबाइल के जरिए वेबसाइट बनाना थोडा मुश्किल काम था, पर आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है और स्मार्ट फोन के जरिए आप वो सभी काम कर सकते हो जो पहले कंप्यूटर के जरिए किया जाता था।
तो चलिए आपका ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए जानते हैं किमोबाइल के जरिए फ्री वेबसाइट कैसे बनाया जाता है। लेकिन सबसे पहले ये जरूर जान लीजिए कि वेबसाइट बनाने के दौरान आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी।
Mobile के जरिए website बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरुरत होगी?
1. मोबाइल फोन- जाहिर सी बात है कि अगर आपको मोबाइल के जरिए वेबसाइट बनाना है तो मोबाइल फोन चाहिए ही होगा।
2. इंटरनेट डाटा – JIO की कृपा से आज सभी लोग अपने मोबाइल में 4G इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे है, और आपको वेबसाइट बनाने के लिए इंटरनेट डाटा की जरूरत होगी।
3. गूगल अकाउंट– आपको वेबसाइट बनाने के लिए Gmail ID और पासवर्ड की जरूरत होगी। अगर आपके पास Gmail ID और पासवर्ड है तो बहुत अच्छा, लेकिन अगर आपने Gmail में अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट बना लीजिए। Gmail अकाउंट आप फ्री में बना सकते हो, Gmail अकाउंट बनाने के लिए हमारा आर्टिकल पढ़े – Gmail अकाउंट कैसे बनाए?
नोट- Gmail अकाउंट बनाने के बाद ही आप हमारे आर्टिकल को पढ़े, नहीं तो आपको कुछ समझ में नहीं आएगा।
अब आपको पता चल गया होगा कि वेबसाइट बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी, हमें पूरी उम्मीद है कि आपने अपना Gmail अकाउंट बना लिया होगा। तो चलिए जानते है मोबाइल के जरिए फ्री वेबसाइट कैसे बनाए?
Mobile के जरिए free website कैसे बनाये?
वेबसाइट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
स्टेप – 1
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के browser को open करे। आप Chrome browser, Opera browser या फिर UC browser में से कोई सा भी browser open करे और अपने browser में blogger.com वेबसाइट में जाए।
2. Blogger.com वेबसाइट open होने के बाद CREATE YOUR BLOG के ऊपर क्लिक करें।
स्टेप- 2
1. अपना Gmail Id डाले।
2. NEXT पर क्लिक करें।
स्टेप – 3
1. अपना Gmail password डाले।
2. NEXT पर क्लिक करें।
स्टेप – 4
CREATE NEW BLOG पर क्लिक करें।
स्टेप – 5
1. Title – यहां आपको अपने वेबसाइट का नाम लिखना है। अगर आप कोई कहानी का वेबसाइट बनाना चाहते हो तो यहां Story लिखिए, ऐसे ही आप कोई भी नाम यहां लिख सकते हो।
2. Address – यहां आपको अपने ब्लॉग का address लिखना होगा। जैसा की आप देख सकते हो कि हमारे ब्लॉग का address है acchibaat.com, ऐसे ही आपको यहां अपने ब्लॉग का कोई ऐसा address लिखना है जिसे टाइप करके लोग आपके वेबसाइट पर आ सकते हैं। (Address बिना space के लिखिए)
Address में आप कुछ भी टाइप करोगे उसका option नीचे दिखाया जाता है। आप ऊपर दिए गए photo में देख सकते हो कि मैंने अपने वेबसाइट का address Ravisawblog लिखा है तो उसका option नीचे दिखाई दे रहा है, बस उस option पर क्लिक करके उसे select कर दीजिए।
3. Title और address डालने के बाद Create blog पर क्लिक करें।
स्टेप – 6
No thanks पर क्लिक करें।
स्टेप – 7
Congratulation आपका वेबसाइट बन गया है। अपने वेबसाइट को देखने के लिए View blog पर क्लिक करें।
View Blog पर क्लिक करते ही आपको आपका वेबसाइट नजर आएगा। आप अपने browser में जो नाम लिखा है उसे copy कर लीजिए। ये नाम ही आपके वेबसाइट का नाम है, कोई भी इस नाम को अपने browser में टाइप करके आपके वेबसाइट को देख सकता है।
आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते हो कि उसमें लिखा हुआ है कि There’s nothing here! ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने अपना वेबसाइट तो बना लिया लेकिन अपने वेबसाइट पर अभी तक कुछ भी नहीं लिखा है।
वेबसाइट पर कैसे आर्टिकल लिखा जाता है इसकी जानकारी के लिए ये पोस्ट जरूर पढ़े- अपने वेबसाइट पर कैसे आर्टिकल लिखा जाता है?
आज आपने सीखा कि कैसे अपने मोबाइल के जरिए फ्री वेबसाइट बनाया जाता है। हमेशा याद रखिए कि अपने वेबसाइट पर कुछ लिखना है या फिर कोई डिजाइन करना है तो blogger.com में जाना होगा और अपने वेबसाइट को देखना है तो अपने वेबसाइट का address browser में डाल कर देख सकते हो।
हमें पूरी उम्मीद है कि आप अपने मोबाइल के जरिए वेबसाइट बनाने में सफल हुए होंगे, अगर फिर भी आपके मन में कोई डाउट है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो हमें कमेंट के जरिए जरूर पूछे ताकि हम आपकी सभी problem solve कर सके। HAPPY BLOGGING
- Headphone Connect किए बिना Mobile Screen पर हेडफोन का Icon दिखाई देता है
- Mobile की Battery Charge नहीं हो रही है तो क्या करें?
- Mobile phone के फायदे और इससे पैसे कमाने के तरीके?
- खुद का Mobile Android App कैसे बनाए?