फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये? गूगल में ब्लॉग कैसे बनाये? हिन्दी गाइड

अपना खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाना कोई रॉकेट साइन्स नही है आप आसानी से अपना वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हो. गूगले आपको ये सुविधा प्रदान करता है. आप blogger.com के ज़रिए अपना खुद का वेबसाइट बना सकते हो वो भी फ्री में.

ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले कुछ सवाल दिमाग में आते है जैसे कि-

  • कैसे ब्लॉग बनाये?
  • कहा ब्लॉग बनाये?
  • किस विषय में ब्लॉग बनाये?

ये एक सरल और आम सवाल है जो हर एक नौसिखिया ब्लॉगर के दिमाग़ मे होता है. ब्लॉग्गिंग करने का सबसे अच्छा मंच गूगल और वॉर्डप्रेस है. जो की आपको फ्री में ब्लॉग बनाने की सुविधा देता है. आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप खुद से गूगल में अपना ब्लॉग बना सकते है. आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप कैसे गूगल के ज़रिए अपना खुद का फ्री वेबसाइट बनाए, इससे पहले आपको ये जानना बहुत ज़रूरी है कि ये ब्लॉग होता क्या है?

वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?

ब्लॉग होता क्या है?

ब्लॉग एक ऑनलाइन वेबसाइट ही है जिसकी मदद से आप अपने विचार लोगों के सामने ला सकते हो. ब्लॉग आपको एक ऐसा मंच देता है जिससे आप पूरी दुनिया में नाम कमा सकते हो. ब्लॉग में आपको सिर्फ़ आर्टिकल पब्लिश करने होते है, और आपके आर्टिकल को अगर लोग पसंद करते है तो आपके ब्लॉग का और आपका नाम होता है.

जैसा कि आप देख सकते हो कि acchibaat.com भी एक ब्लॉग ही है और आप जो भी पढ़ रहे हो वो एक आर्टिकल है.

लोग ब्लॉग क्यूँ बनाते है?

ब्लॉग बनाने का मुख्य मकसद ये होता है कि लोगों को अपनी सोच और योग्यता शेयर करना. पर आज के समय मे लोग इसे कमाई का साधन समझते है जो की सच भी है. आप अपने ब्लॉग के ज़रिए अच्छी-खासी इनकम भी कर सकते हो और यही वजह है कि हर कोई अपना खुद का ब्लॉग बनान चाहते है.

ब्लॉग के जरिये पैसा कैसे कमाया जाता है?

ब्लॉग के ज़रिए आप अपना भविष्य तो बना ही सकते हो और साथ ही साथ में आप प्रसिद्ध भी हो सकते हो. अगर बात की जाए ब्लॉग्गिंग मे कामयाबी पाने की तो भारत मे ऐसे बहुत से लोग है जो ब्लॉग्गिंग को अपना मुख्य आमदनी का जरीया बना चुके है, उनकी कमाई लखो मे होती है.

ऐसे कामयाब ब्लॉग जो की लखो मे कमाई करते है, हम उन्ही से प्रभावित हो कर अपना ब्लॉग बना लेते है ताकि हमारी भी कमाई एक ना एक दिन लखो मे हो. आज के समय मे जो भी लोग अपना ब्लॉग बना रहे है उनके दिमाग मे एक ही सपना होता है कि कैसे अपने ब्लॉग के ज़रिए खूब पैसा कमाया जाए.

ब्लॉग बनाने के बहुत से कारण है कुछ लोग ब्लॉग्गिंग को अपना जुनून समझते है तो कुछ लोग इसे सिर्फ कमाई का साधन. वजह चाहे जो भी हो लेकिन ब्लॉग्गिंग मे हमेसा दृढ़ रहना भी एक चुनौती होती है. अब हम बात करते है कि आप अपना खुद का फ्री ब्लॉग कैसे बनाये.

Whatsapp के जरिये पैसा कैसे कमाए?

गूगल मे ब्लॉग बनाना बहुत ही सरल है. जब मैने ब्लॉग्गिंग की शुरुवात की थी तो मैने गूगल मे ही अपना ब्लॉग बनाया था. लेकिन गूगल मे कुछ सीमा होती है जिसकी वजह से मैने अपने ब्लॉग को self hosted वर्डप्रेस पर विस्थापित कर दिया.

पर पहले गूगल मे ही अपना ब्लॉग बनाना ही सबसे श्रेष्ट चुनाव है. जो की फ्री भी है. तो आइये जानते है कि कैसे आप गूगले मे ब्लॉग बना सकते है.

गूगल में वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाते है?

  • blogger.com पे जाये.
  • अपने gmail id और password के जरिये login करे.
  • अपने website का नाम लिखे.
  • Domain name लिखे.
  • Finish पर click करे.

Blogger.com गूगल का ही वेबसाइट है जो आपको फ्री मे ब्लॉग बनाने की सुविधा देती है. जो की blogger.com गूगल का ही सर्विस है, आप blogger.com पर gmail id और password के मदद से login कर सकते है. अगर आपके पास google अकाउंट नही है तो पहले gmail.com मे जाकर रजिस्टर कर ले, फिर उस id और password की मदद से blogger.com पर login करे.

Gmail अकाउंट कैसे बनाते है?

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये? गूगल में ब्लॉग कैसे बनाये? हिन्दी गाइड

पहले पाने browser में Blogger.com टाइप करे. Blogger.com वेबसाइट को खोले और SIGN IN पर क्लिक करे. SIGN IN पर क्लिक करने के बाद आपको अपने gmail id और password के जरिये SIGN IN करना होगा.

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये? गूगल में ब्लॉग कैसे बनाये? हिन्दी गाइड
फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये? गूगल में ब्लॉग कैसे बनाये? हिन्दी गाइड

Sign In करने के बाद एक चुनाव आएगा जहा पर आपको अपना कांटेक्ट नंबर और रिकवरी ईमेल id डालना होता है. अगर आप नही डालना चाहते तो इसे आप बाद मे भी अपडेट कर सकते है. अब DONE बटन पर क्लिक करे.

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये? गूगल में ब्लॉग कैसे बनाये? हिन्दी गाइड

अब आपको Finish बटन पर क्लिक करना है.

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये? गूगल में ब्लॉग कैसे बनाये? हिन्दी गाइड

आपका ब्लॉग तैयार हो गया है, पर आपने अपने ब्लॉग का नाम तो रखा ही नही. इसके लिए आपको New Blog पर क्लिक करना होगा.

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये? गूगल में ब्लॉग कैसे बनाये? हिन्दी गाइड

आपको जिस विषय में अपना ब्लॉग बनाना है वो title box में लिखे. और आपके blog का URL या address क्या होगा उसे भी Address Box में लिखे.

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये? गूगल में ब्लॉग कैसे बनाये? हिन्दी गाइड

1. Title- आपके ब्लॉग का टाइटल क्या होगा उसे यहा लिखे. जैसा की आप फोटो मे देख सकते है, मैने अपने ब्लॉग का टाइटल – ‘ मेरा पहला ब्लॉग ‘. आप अपना ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाना चाहते हो उस टॉपिक से सम्बंधित टाइटल लिखे.

2. Address – ये आपके ब्लॉग का url होगा, मतलब कि आपके ब्लॉग का लिंक address. जैसा की आप तस्वीर मे देख सकते हो कि मैने address ‘ Myfirstblog.blogspot.com ‘ दिया. पहले मैने अड्रेस्स मे ‘ मयफिरस्थबलॉग.ब्लॉगस्पोट.कॉम ‘ डाला था पर वो address मौजूद ही नही था, इसलिए मैने ‘ myfirstblog9812.blogspot.com ‘ चुना.

3. Template – Template का मतलब होता है किआपके ब्लॉग का लुक कैसा होगा, यहा पर आपको कोई भी एक डिज़ाइन select करना है.

4. इसके बाद Continue पर क्लिक करे.

Congratulation आपका ब्लॉग तैयार हो गया.

इसे भी पढ़ें-

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों गूगल मे ब्लॉग बनाना जितना मुस्किल दिखता है उतना है नही, आप बहुत ही आसानी से हमारी गाइड को फॉलो करके अपना खुद का फ्री वेबसाइट बना सकते हो गूगल पर. अगर आपको कोई समस्या का सामना करना पड़ रह है या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो हमे कमेंट ज़रूर करे. HAPPY BLOGGING

Scroll to Top