Insufficient Content की वजह से Adsense Account Approve नहीं हो रहा है

Insufficient content एक basic word है जो कहता है कि आपका ब्लॉग Adsense account के लिए eligible नहीं है। क्या आपको सच में पता है कि Insufficient content का मतलब क्या होता है?

आज हम अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि क्या होता है ये Insufficient content जिसकी वजह से आपका Adsense account approve नहीं हो रहा है और मैं आपको अपना real experience share करूँगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपको करना क्या है।

Insufficient content की वजह से Adsense account approve नहीं हो रहा है

पहले हम यह जानेंगे कि ये Insufficient content होता क्या है?

अगर आपका Adsense account Insufficient content की वजह से reject हो गया है तो आपको Google Adsense की तरफ ये mail जरूर आया होगा।

Insufficient Content की वजह से Adsense Account Approve नहीं हो रहा है

क्या आपने Google Adsense के जरिए दी गई mail को कभी समझने की कोशिश की है? चलिए हम आपको इसके बारे में detail से हिंदी में बताते है।

  • Blog बनाने के बाद Google Adsense के लिए कब apply करना चाहिए?
  • बार-बार Adsense account reject हो रहा है, क्या है वजह?

जब Adsense reject हो जाता है तो blogging छोड़ने को मन करता है, और ज्यादातर लोग ऐसा ही करते है, एक बार Adsense account reject होने के बाद वो blogging से quit कर लेते है। लेकिन blogging से quit करने के बजाय हमें उस वजह को जानना बेहद जरूरी है जिसकी वजह से Adsense account approve नहीं होता।

हर बार Adsense rejection के बाद Google Adsense आपको एक mail करता है कि किस वजह से आपका account approve नहीं हुआ है और आपको आगे करना क्या है। अगर हम Google के जरिए दी गई mail को follow करें तो हम अपने Adsense account को approve करवा सकता है।

  • कितने post publish करने के बाद Adsense के लिए apply करें?

आपने देखा होगा कि mail के जरिए सारी जानकारी दी जाती है ताकि हम अपने ब्लॉग पर उसी के हिसाब से बदलाव या modification कर सके ताकि वो Adsense के लिए eligible हो जाए।

Google Adsense के जरिए दी जाने वाली सुझाव कुछ इस तरह होती है

1. Make sure that your pages have sufficient text – websites that contain mostly images, videos or Flash animations will not be approved.

इस सुझाव में Google Adsense कहता है कि अगर आपके ब्लॉग में sufficient words नहीं है, या फिर words से ज्यादा तस्वीर है तो आपका Adsense account approve नहीं हो सकता। अगर बात की जाए Google Adsense की तो Adsense उसी ब्लॉग या वेबसाइट को approval देता है जिसमें sufficient content और words हो। मतलब कि अगर आप कोई भी आर्टिकल पब्लिश करते हो तो वो कम से कम 500 शब्द का होना चाहिए, अपने आर्टिकल के जरिए आप full information provide करो। जिससे आपके ब्लॉग पर word count और content improve होंगे।

नोट : मुख्यतः आपके ब्लॉग का niche (topic) इसके लिए जिम्मेदार है, अगर आप एक ही niche (topic) पर आर्टिकल पब्लिश करते हो तो आपको अपने ब्लॉग को update करने के लिए सिर्फ एक ही पोस्ट की जरूरत होती है, मगर आपने ऐसा ब्लॉग बनाया है जो multi niche से belong करता है तो आपको अपने ब्लॉग को update करने के लिए सभी केटेगरी को update करना पड़ेगा। इसलिए अगर आपका ब्लॉग एक ही niche से belong करता है तो Insufficient content की वजह से आपका Adsense account reject होने के chances बहुत कम रहते है।

  • Adsense के बिना अपने blog से earning कैसे करें?

सुझाव: कोशिश करें कि अपने ब्लॉग पर एक ही topic से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करें। अगर आपका ब्लॉग Health niche से belong करता है तो सिर्फ Health के बारे में ही आर्टिकल पब्लिश करें। अपने ब्लॉग के content को improve करने के लिए कभी भी post count को improve न करें बल्कि अपने पोस्ट की quality को improve करे। अगर आपके पोस्ट में quality होगी तो आपके ब्लॉग का ranking automatic increase होगा, जिसकी वजह से लोग आपके ब्लॉग को पसंद करेंगे, और आपका Adsense भी approve हो जाएगा।

2. Your content should contain complete sentences and paragraphs, not only headlines.

इसका मतलब ये है कि आपके ब्लॉग पर ज्यादातर जो भी articles है वो incomplete है या फिर अगर दूसरे ब्लॉग से compare किया जाए तो आप जो जानकारी अपने ब्लॉग पर दे रहे हो वो Insufficient है। Google चाहता है कि उसका ad उसी ब्लॉग पर पब्लिश हो जो ब्लॉग user friendly हो, अगर आपके ब्लॉग पर बहुत जायद spelling mistakes है, incomplete sentence और paragraph है या फिर पूरी जानकारी नहीं है तो आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors आपके ब्लॉग से कुछ भी जानकारी हासिल नहीं कर पाएँगे।

अगर आपके ब्लॉग का user experience सही नहीं है तब भी आपका ब्लॉग Insufficient content की वजह से reject हो सकता है।

सुझाव: जब भी आप कोई आर्टिकल पब्लिश करें उसे एक बार जरूर पढ़ लें, ताकि अगर कोई spelling mistake है तो उसे आप सुधार सको। अपने सभी आर्टिकल को एक बार पढ़कर देखे कि आपने जो आर्टिकल लिखा है क्या वो आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors को पूरी जानकारी दे रहा है या नहीं। अपने हिसाब से अपने आर्टिकल को modify करें।

3. Ensure that your website is fully built and launched before you apply for AdSense – do not apply while your site’s still in a beta or “under construction” phase or only consists of a website template.

इसका मतलब ये है कि – क्या आपका ब्लॉग Google Adsense approval पाने के लिए तैयार है? अगर आपका ब्लॉग पूरी तरह से तैयार नहीं है और अगर आप Adsense की लिए apply करते हो तो आपका Adsense account reject हो जाएगा।

  • Google adsense vs affiliate marketing, which one is better? IN HINDI

एक ब्लॉग को पूरी तरह तैयार होने में उसका content, design, navigation और look जिम्मेदार होता है। अगर आपके ब्लॉग पर sufficient content है फिर भी आपका ब्लॉग बार-बार Insufficient content की वजह से reject हो रहा है तो आपको अपने ब्लॉग के look और navigation पर ध्यान देना चाहिए।

4. Place the ad code on a live page of your website. It does not have to be the main page, but test pages that are empty except for the AdSense ad code will not be approved.

आपको पता होगा कि जब आप Adsense के लिए apply करते हो तो आपके ब्लॉग पर blank Adsense ad create होता है, अगर आपने ऐसे पेज पर blank ad unit लगाया हुआ है जो live न हो या पूरी तरह से Google Adsense terms को follow न करता हो तो आपका Adsense account approve नहीं होगा।

5. Provide a clear navigation system for your visitors so that they can easily find all of the sections and pages of your website.

अगर आपके ब्लॉग पर easy navigation system नहीं है तो आपका Adsense approve नहीं हो सकता। मान लीजिए कि आपके ब्लॉग पर quality content है पर आपके ब्लॉग का navigation सही नहीं है तो आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors आपके ब्लॉग को ठीक से navigate नहीं कर पाएँगे।

जैसा कि हमने पहले बताया Google अपने visitors के user experience पर ज्यादा ध्यान देता है और Google अपना ad उस ब्लॉग में कभी भी नहीं लगा सकता जिस ब्लॉग का navigation अच्छा न हो।

सुझाव : हमेशा ब्लॉग पोस्ट के नीचे related posts का option रखे, sidebar में popular post और category का option होना चाहिए।

6. If you’d like to monetize YouTube videos, please apply for the YouTube monetization program. Note that blogs and websites that contain only videos will not be approved.

अगर आपके ब्लॉग पर सिर्फ videos है तो आप Adsense के लिए apply नहीं कर सकते। Google कभी भी उस ब्लॉग को Adsense एक लिए approve नहीं करता जिसमे सिर्फ videos हो।

इन सभी guidelines को follow करने के बाद ही आप Adsense के लिए apply करें, ताकि आपका Adsense account Insufficient content की वजह से reject न हो। लेकिन अगर मैं अपनी real life experience share करू तो ये case मेरे लिए थोड़ा अलग सा रहा, Insufficient content की वजह से मेरा भी Adsense account बार-बार reject हो रहा था।

लगातार 3 बार Adsense reject होने के बाद मैंने जब अपने ब्लॉग का overview किया तो सब कुछ सही था, content भी सही थे, navigation भी सही था। मैंने Google forum में भी ये सवाल पूछा कि क्यों मेरा Adsense approve नहीं हो रहा है तो किसी ने कुछ जवाब भी नहीं दिया।

आखिर में मैंने अपने ब्लॉग के design को थोड़ा सा बदलाव किया और Adsense के लिए re-apply किया। You won’t believe कि मेरा Adsense approve हो गया।

मैं चाहता तो blogging से quit कर लेता पर मैंने हार नहीं मानी, एक simple से rejection से मैंने अपने कदम पीछे नहीं किए। 3 बार reject होने के बाद approve होने की खुशी का ठिकाना न था। पर कहते है न मेहनत कभी न कभी रंग लाती है।

कभी भी कोशिश करने से पीछे न हटे, मैं कई साल पहले सुनता था कि Adsense की सहायता से लोग अपनी जिंदगी खुलकर enjoy कर रहे है और उनकी कमाई भी इतनी है कि उन्होंने blogging को अपना career बना लिया है। मैं सिर्फ ये बातें सुनता था पर मैंने भी खुद से वादा किया था कि अगर वो लोग blogging के जरिए अपनी life set कर सकते है तो मैं क्यूँ नही।

मेरा सपना तो पूरा हो गया, अब बारी आप की है। अगर आपका Adsense account बार-बार reject हो रहा है तो आप हमें बताए और अपने ब्लॉग का URL comment में दें, हम आपके ब्लॉग को देख कर बताएँगे कि क्यों आपका Adsense account approve नहीं हो रहा है और Adsense approve करवाने के लिए क्या करना पड़ेगा। HAPPY BLOGGING

Scroll to Top