क्या आपने खुद का ब्लॉग बनाने का सोचा है? और आपने ब्लॉग बनाने का इरादा बना लिया है तो जरा इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े क्योंकि सिर्फ़ ब्लॉग बनाना ही काफी नही होता, आपका ब्लॉग एक particular विषय से संबंधित होना भी जरूरी है।
जी हाँ NICHE ब्लॉग उसे कहते है जो सिर्फ़ एक ही विषय से blogging करता है, जैसे एक ब्लॉग sports का है जिसमे सिर्फ sports से संबंधित ही विषय मिलते है।
Niche ब्लॉग हमेशा अपने visitors को आकर्षित करती है और उन्हे दोबारा हमारे ब्लॉग पर आने के लिए प्रेरित करती है। आज हम इसी विषय में चर्चा करेंगे कि कैसे आप अपने ब्लॉग का niche(विषय) decide करे।
Blog के niche को कैसे choose करे?
1. ऐसे विषय को चुने जिसके बारे में आपको जानकारी हो
जो लोग blogging में सफलता पा चुके है उनसे आपने हमेशा ये सुना होगा कि वो अपने काम में expert है। Blogging करना का passion होना सही है पर एक ही विषय पर पोस्ट करना ही ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने का सीक्रेट है।
ज्यादातर blogger अपने ब्लॉग पर 1000 से ज्यादा पोस्ट publish कर देते है और आखिर में उन्हे पता चलता है कि दूसरे ब्लॉग जो की सिर्फ100 पोस्ट publish किए है उनका ब्लॉग rank मेरे ब्लॉग rank से बेहतर है।
इतना अंतर क्यू? क्योंकि उन्होने quality content के साथ-साथ अपने niche पर focus किया है।
ज्यादातर हिन्दी ब्लॉग में आपने देखा होगा कि उनके ब्लॉग में हर तरह की जानकारी मौजूद होती है, जैसे एक ही ब्लॉग में Health, news, blogging guide, beauty, whatsapp, quotes, story आदि ये सब केटेगरी एक ही ब्लॉग में मिल जाएगी। अगर आप अपने ब्लॉग के साथ ऐसा ही करेंगे तो आपका ब्लॉग का ranking बहुत ही बेकार रहेगा।
इसलिए अपना पहला ब्लॉग बनाने से पहले ये जरूर जान ले कि आप किस विषय पर ज्यादा knowledge रखते है।
कैसे पता करे की मैं किस विषय में ब्लॉग लिख सकता हूँ?
भारत में सभी एक दूसरे के पीछे-पीछे चलते है, एक इंसान अगर अपने blogging career में कामयाब हुआ है तो हम समझते है कि अगर हम भी उनके जैसा करेंगे तो हम भी सफलता पा सकता है, ये attitude आर newbie blogger के अंदर होती है।
हर newbie blogger किसी-ना-किसी दूसरे ब्लॉग से प्रेरित होकर उसी के जैसा ब्लॉग बनाने की कोशिश करता है और अपना ब्लॉग भी बना लेता है, पर कुछ समय के बाद वो समझ नही पता कि क्या लिखा जाए।
दूसरों से प्रेरित होना गलत नही पर दूसरों के जैसा करना गलत है।
हर इंसान के अंदर एक हुनर होता है और आपके अंदर भी कोई ना कोई हुनर जरूर होगा, अगर उस हुनर को समझ कर उसी के हिसाब से ब्लॉग बनाए जाए तो हमारा वो ब्लॉग success जरूर पाएगा।
अब बात आती है कि कैसे अपने हुनर को पहचाने?
अगर आपको पता नही चल पा रहा है कि आप किस विषय में अपना ब्लॉग बनाए तो कुछ सवाल अपने आप से पूछिए जैसे –
- आपकी hobby क्या है?
- किस विषय पर आप सबसे ज्यादा चर्चा कर सकते हो?
- किस काम को करने में आपको सबसे ज्यादा मजा आता है?
- बचपन में आपको सबसे ज्यादा क्या करना पसंद था?
- आप अपने खाली समय में क्या करना पसंद करते हो?
इन सारे सवालों के जवाब एक कागज में लिख लीजिए और ये भी लिखिये कि आप को ऐसा क्यूँ लगता है।
इससे आपको अपने ब्लॉग का विषय सर्च करने में मदद मिलेगी। अगर आपको अपने blog niche (ब्लॉग विषय) के बारे में पता चल गया तो एक बार उस विषय को Google पर सर्च करके देख लीजिए।
उदाहरण के लिए – अगर मैं blogging विषय से संबंधित ब्लॉग बनाना चाहता हूं। और मैने फैसला कर लिए है कि इसी विषय पर ब्लॉग बनाना है, तो सबसे पहले मैं इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करूँगा। 10-15 वेबसाइट से knowledge gain करूँगा, अगर मुझे ऐसा लगेगा कि जो मैने knowledge gain करने के लिए वेबसाइट देखा है उससे बेहतर मैं लिख सकता हूं तो मैं ब्लॉग्गिंग विषय से संबंधित ब्लॉग बनाऊंगा।
ब्लॉग का विषय ही उसकी जान होता है, अगर आपको आपके ब्लॉग विषय के बारे में जानकारी ही ना हो, आप उस विषय पर आर्टिकल लिखते ही जाओ तो आपका ब्लॉग ज्यादा दीनो तक इंटरनेट पर नही टिक सकता।
सिर्फ ब्लॉग विषय के बारे में जानना काफी नहीं है
अगर आपने अपना ब्लॉग का विषय decide कर लिए है तो उसके बारे में आप कितना जानते है? आपने जो विषय चुना है उसे एक कागज पर लिख ले और उसके नीचे ये भी लिखे की आप किस-किस category में आप आर्टिकल लिख सकते है।
उदाहरण के लिए – अगर मैं ब्लॉग्गिंग से संबंधित विषय पर ब्लॉग बनाने जा रहा हूं तो मैं इसमे category wordpress, blogspot, pugins, seo, widget डालूँगा।
ऐसा करने आपको clear हो जाएगा कि आपका विषय किस किस केटेगरी में divide होगा, और उस केटेगरी में आप की knowledge कितनी है।
अगर इतना कुछ करने के बाद भी आपको समझ नही आ राह कि आप किस विषय में ब्लॉग बनाए तो क्या करे?
जैसा की हमने पहले कहा कि हर इंसान के अंदर कोई ना कोई हुनर जरूर होता है। अगर आप अपने हुनर को identify नही कर पाते तो आप अपने ब्लॉग पर concentrate नही कर पाओगे।
इसका एक बेहतर तरीका है, आप सबसे ज्यादा किस विषय पर web search करते हो? जिस विषय पर आप सबसे ज्यादा web search करते हो उस विषय के बारे में आपको सबसे ज्यादा पता होगा। इसलिए उस विषय पर ज्यादा से ज्यादा knowledge gain करने की कोशिश कीजिए।
एक particular विषय पर concentrate करके हम उस विषय पर expert हो सकते है, और यही विषय हमारे पहले ब्लॉग का niche होगा। HAPPY BLOGGING
ये भी जाने-
- Impressive logo कैसे बनाये?
- New blogger के लिए top 9 best tips in Hindi
- Maximum log blogging में fail क्यूँ होते है?
- Blogging में success पाना का best तरीका जिसे आप नहीं जानते
- Blogging में ये 5 mistakes कभी न करे
- Blogging शुरू करने से पहले अपने talent को समझे