“Love Letter in Hindi” न जाने मुझे क्या हो गया था. आपकी तरफ खींची चली जा रही थी, अब तक नहीं जानती थी पर जब माशुम चेहरे की वो मुस्कुराहट में कही आपकी बातें खुद को बार-बार दोहरा रही थी, तो कभी आपसे न मिलने पर बैचेनी सी महसूस मेरे चेहरे की हंसी को गुम कर देती थी, तब एहसास हुआ कि दुनिया में मेरे लिए कोई है “तो बस आप”.
आप ही तो हो जिन्हे देख के पूरी जिंदगी गुज़ारने की सपने देखती हूं मैं. आपकी ही मुस्कुराहट से सारी गम भूल जाती हूं मैं, आप ही से सीखा है रिश्तों को समझना, निभाना. आप ही तो हैं जिन्हे देख के दुनिया खुबशुरत लगती है. आपकी ही मासूमियत मुझे आपकी तरफ खिचती है, अब तो आपकी आदत सी लग गई है.
आप तो शायद जानते भी नहीं होंगे कि आपके बारे में सोच सोचकर ही चेहरे पर मुस्कुराहट आती है. आपके ख्यालों में पूरा दिन और पूरी रात गुज़र जाता है. ये दिल तो आप पर ही भरोसा करता है, जी तो करता है आपके हाथ पकड़े हुए, जहाँ आप चाहो, बिना सोचे चलती रहूँ. हाथ गालों पर टिकाके आपके सामने बैठूं और चुप-चाप घंटो आपको यूँ सुनती रहूँ. आपको क्या पता? आपकी हर बात मानने को दिल करता है.
जब भी आप मुस्कुराते हो न तो ऐसा लगता है कि दुनिया मैं कभी गम था ही नहीं. अक्सर आपकी मुस्कुराहटों को गिनने लगती हूं, इस दुआ के साथ कि एक दिन ऐसा आए जब आपकी मुस्कुराहटों को गिन पाना संभव ही न हो.
Love Letter in Hindi
Love Letter in Hindi, हिंदी में लव लैटर- वो ख़ुशियों वाला दिन कितना सुहाना होगा न? उस दिन ये दुनिया ये जहा, जर्रा-जर्रा मुझे आपकी तरफ प्रेरित करेगा पर मैं उस दिन बहुत रोउंगी, जानते हो क्यों? क्योंकि उस दिन मेरी आँसू भी मुस्कुराएंगे ना.
आपको पता है? जब आप नहीं होते, तब भी मैं आपसे बात करती हूं. उस ordinary भाषा जिसे प्यार कहते हैं. इतनी सुकून मैंने कभी महसूस नहीं किया. इतनी प्यार और विश्वास ने मुझे कभी नहीं छुआ. आपको जान लिया तो लगता है, अब किसी को जानने की ज़रूरत ही नहीं है.
सच कहूँ तो आपको चाहना, ज़िंदगी को चाहना है. आपकी चाहत ने जीना सीखा दिया है. सिर्फ़ आपको चाहने को दिल करता है. दिल तो यही कहता है. मांगलू खुदा से और एक जिंदगी सिर्फ़ और सिर्फ़ आपको चाहने के लिए, वो जिंदगी जिस में आपकी साथ और रहने के लिए किंतु, परंतु,अगर,मगर जैसा शब्द मुझे रोक न सके.
वो जिंदगी जिसे सिर्फ़ आप और मैं के बीच कुछ हो तो बस प्यार हो. वो प्यार जिसे सिर्फ़ मैं और आप की वजूद को सदा के लिए मिटा दे और रह जाए तो बस ‘हम’.
फिर चाहे वो सुबह की पहली किरण बन कर आपकी आँखो को छू लू. या फिर हवा की झोंका बन के आपकी सांसों को छुं लूँ. या फिर भीनी सी खुशबु बन के आपकी रूह को छुं लूँ.
नहीं जानती कैसे, पर एक दिन आपसे ज़रूर मिलूंगी. बनूँगी लम्हा और आपको छुं लूँगी.
इसे भी पढ़ें-
- Love Letter कैसे लिखे? Sad Love Letter In Hindi
- लड़की को impress करने के लिए love Letter
- Propose करने के लिए Love Letter
- Sad Heart Touching Love Letter – Hindi Love Letter
- प्यार का इजहार कर सकू- Sad Love Letter