प्यार का इजहार कर सकू: Sad love letter in Hindi

तुम से मेरी जिंदगी शुरू होती है और तुमसे ही खत्म होती है, तुम मेरी यादों में इस कदर समा गई हो कि मेरी जिंदगी का एक अनमोल पल तुम्हारे साथ जुड़ गया है. आज भी मुझे वो दिन याद है जब मैने तुम्हें college में पहली बार देखा था.

तब मुझे पहली बार लगा कि मेरे दिल ने मुझसे कुछ कहा है, जाने क्या हो गया था मुझे. जिंदगी में पहली बार कोई चेहरा मेरे दिल में बस गया. बार-बार मैं तुम्हें देखना चाहता था. वो एहसास जिसे मैं आज भी संभाल के रखा हूँ.

Sad love letter

अपने प्यार का इजहार कर सकू - Sad Love Letter

College bus-stop में तुम्हारे लिए इंतेजर करना, और जब तुम आ जाओ तो चुप-चुप के तुम्हें देखना मुझे अच्छा लगता था. एक अजीब से मुस्कुराहट होती थी मेरे होठों पर. मुझे आज भी वो दिन याद है जब तुमने मुझे देख कर smile किया था. वो smile आज भी मेरे दिल को धड़कने पर मजबूर कर देती है तुम्हारे लिए. बस तुम्हारे लिए.

इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को देने के लिए Sad Love Letter

मैं प्यार-व्यार में believe नही करता था पर जब से तुम्हें देखा मेरे दिल ने प्यार करना सीखा दिया. मैं तुमसे प्यार करने लगा, और मेरा प्यार चाहत में कब बदल गई मुझे पता नही चला. चाहत ऐसी कि जिसके बिना पूरा जीवन अधूरा सा लगे. चाहत ऐसी कि जिसके साथ पूरी जिंदगी बिता लूं. चाहत ऐसी कि जिसके लिए मर जाऊ.

मुझे यकीन था कि मेरा प्यार success नही हो सकता क्योंकि कहते है ना प्यार करना और उसे पाना सबके नसीब में नही होता. मेरा भी नसीब कुछ ऐसा ही है, मैने तुम्हें चाहा, प्यार किया पर इजहार ना कर सका. ये दुख आज भी मेरे दिल में है, काश वो दिन फिर से लौट आए और मैं अपने प्यार का इजहार कर सकू.

I Love You Neha, I Miss You

आगे पढ़ें-

Scroll to Top