माफी मांगने के लिए लेटर | Sorry kehne ke liye letter

Mafi mangne ke liye letter | sorry kehne ke liye letter
आपसे कोई गलती हो गई है और आपको इसका पछतावा है तो आप जरुर माफ़ी मांगने के बारे सोच रहे होंगे। माफ़ी मांगने के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि आप सामने से उनसे माफ़ी मांगो, पर अगर आपको आमने-सामने माफ़ी मांगने में दिक्कत आ रही है तो आप letter देकर माफ़ी मांग सकते हो।

जब हम गलत होते है और जान बूझ कर या फिर गुस्से में कोई गलती कर देते है जिसकी वजह से शर्मिंदा महसूस होने लगता है, तब हमें ये डर लगता है कि हम अपनी गलती की माफी कैसे माँगे। अगर वो हमें माफ नहीं करे तो? गलती मेरे ही है पर अब sorry कैसे कहूं?

ऐसे ही कुछ सवाल हमारे दिमाग में चलते रहते है और हम इसी वजह से तनाव में रहते है। पर अब तनाव लेने की ज़रूरत नही, हम है ना। आज हम आपके लिए लाए है sorry कहने के लिए latter लाए है, जिससे आप बड़े आसानी से किसी को भी sorry कह पाओगे और उन्हे आपके sorry कहने का अंदाज़ भी अच्छा लगेगा और जिसकी वजह से आप दोनो के बीच में relation भी मजबूत होना होगी। तो आइए शुरू करते है।

आपने कोई गलती की है और आप माफ़ी मांगना चाहते हो पर आपको ये नहीं पता कि माफ़ी कैसे मांगी जाती है? Sorry कैसे कहा जाता है? तो ये आर्टिकल जरुर पढ़ें-

Sorry kehne ke liye letter

Dear समीर,

तुझको ना देखूं तो जी घबराता है, देख के तुझको दिल को मेरे चैन आता है। ये सच है पर कुछ दिनों से आपसे बात नही हो पाई इसकी वजह से मुझे एहसास हो गया कि आप कितने important हो मेरे लिए। गलती मेरी ही थी जो आपसे नाराज़ हो गया।

बहुत बार चाह कर भी मैं आपसे माफी नही माँग सका, मुझे पता है कि आप हमें माफ कर दोगे पर हमें इतनी भी हिम्मत नही कि मैं आपके आँखों मे आँखें डाल के बात कर सकूँ। मुझे बहुत बुरा लगा जब मैने आपके साथ बुरा बर्ताव किया, जब भी वो moment मुझे महसूस होती है मैं बहुत रोता हूं।

मुझे पता है सिर्फ sorry कहने से सब कुछ ठीक नही हो जाएगा, पर मुझे ये भी पता है कि sorry कहने से दिल को थोड़ा सकूँ ज़रूर मिलेगा। आप हमें माफ करे या ना करे हम आपको हमेशा अपना inspiration मानेंगे जिसकी वजह से मुझे ये पता चल पाया कि आप मेरे लिए कितने मायने रखते हो।

आपको तो पता है ना कि मैं tubelight हूं, बहुत देर से जलता हूं। इसलिए sorry कहने मे थोड़ा देर लगा दिया।

Sorry my dear sweet friend, मेरी वजह से आपके sweet से चेहरे पर sadness आई… Sorry , मेरी वजह से आपको दुःख हुआ, sorry.. मेरी वजह से मैने एक अच्छे friend को sad कर दिया। जितनी भी बार sorry कहूं कम ही होगा।

मैने दिल से sorry कह रहा हूं, आपको मेरे sorry मे भी मेरे दिल की धड़कन सुनाई जरूर देगी…

Please हो सके तो मुझे माफ कर देना। आपका अपना naughty दोस्त…

सवाल जवाब

माफ़ी मांगने के लिए love letter कब देना चाहिए?
जिससे आप प्यार करते हो वो आपसे नाराज है और अप दोनों के बीचे बात बंद है तो ऐसे में आप माफ़ी मांगने के लिए उन्हें love letter दे सकते हो।

गलती मेरी नहीं है फिर भी वो नाराज है तो क्या मुझे माफ़ी मांगने के लिए love letter देना चाहिए?
ये तो दुविधा वाली बात है, आपकी गलती नहीं की है फिर भी वो आपसे नाराज है- ऐसा हो ही नहीं सकता। आपका सही सामने वाले की नजरो से गलत हो सकता है, पहेल अपने आपको उसके नजरों से देखें।

क्या माफ़ी मांगने के लिए लव लैटर देने से सामने वाला हमें माफ़ कर देगा?
ये पूरी तरह आपके love letter पर निर्भर करता है, आप किस तरह से माफ़ी मांगते हो, अपन love letter में क्या लिखते हो, आपका letter पढने के बाद अगर वो impress होती है तो वो आपको जरुर माफ़ कर देगी।

माफ़ी मांगने का सबसे बेहतर तरीका क्या है?
माफ़ी मांगने का सबसे बेहतर तरीका ये है कि आप कह कर माफ़ी मांगो, पर अगर सामने वाला आपकी बातों को सुनाने को तैयार न हो तो आप letter देकर उनसे माफ़ी मांग सकते हो।

निचे दिए गए प्यार भरे Love Letter को भी जरुर पढ़ें

आज आपने क्या जाना?

दोस्तों आज आपने जाना कि love letter देकर माफ़ी कैसे मांगी जाती है (mafi kaise mange), हमें पूरी उम्मीद है कि आपका प्यार जो आप से नाराज है वो आपको जरुर माफ कर देगा। अपनी feelings के बारे में निचे दिए गए कमेंट के माध्यम से हमें बताएं और अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और हो सकते तो अपने प्यार के साथ जरुर शेयर करें क्या पता वो इस आर्टिकल को पढने के बद आपको माफ़ करे दे। धन्यवाद

Scroll to Top