अपने ब्लॉग के जरिए earn करने का सबसे बेहतर तरीका है Adsense। Adsense के बारे में आप जानते तो होंगे और Adsense ad लगाने के लिए आपने अपने ब्लॉग पर काफ़ी मेहनत भी की होगी। Adsense ad को अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए हम अपने ब्लॉग पर काफ़ी मेहनत करते है ताकि हमारा ब्लॉग Adsense के लिए approve हो जाए, और Adsense ad हमारे ब्लॉग पर display हो। Overall देखा जाए तो Adsense ad के जरिए हमारी earning होती है।
बहुत से ब्लॉगर भाइयों को एक major problem face करनी पड़ती है कि ब्लॉग पर Adsense ad show नही हो रहा है। इसकी बहुत सी वजह है जो कि आज आप जोनोगे। ब्लॉग पर Adsense ad show नही होने की वजह से ब्लॉग्गिंग करने का जो motivation होता है वो बहुत कम हो जाता है, जाहिर सी बात है आपने ब्लॉग बनाया earning करने के लिए और ऐसे में अगर Adsense ad ही नही show हो रहे तो ब्लॉग्गिंग करने के लिए motivation कहा से मिलेगा।
बहुत से लोग tension में आ जाते है कि ऐसा कैसे हो गये, मैने तो Adsense ad कोड को अपने ब्लॉग पर लगाया है फिर भी ad show नही हो रहे। इन सभी सवालों का जवाब और ये सभी problem को solve करने के चक्कर में हमारा ध्यान ब्लॉग्गिंग करने में नही लगता और हम अपने ब्लॉग पोस्ट को delete करने में, theme change करने में, ad कोड change करने में लगे रहते है, लेकिन result कुछ भी नही मिलता।
तो दोस्तों अब आपको tension लेने की ज़रूरत नही क्योंकि आज हम आपको वो सभी कारण बताने वाले है जिसकी वजह से आपके ब्लॉग में Adsense ad show नही हो रहे और उसे solve करने के लिए क्या करना चाहिए।
मेरे ब्लॉग में Adsense ad नही दिख रहा, क्या करू?
नीचे हमने वो सभी कारणों के बारे में बताया है जिसकी वजह से Adsense ad show नही होते, इन सभी कारणों को समझे और आप खुद फैसला करे कि आगे आपको करना क्या है।
1. Adsense account approved नही हुआ है
जैसा की आप सभी जानते हो Adsense में registration करने के बाद हमने अपने ब्लॉग पे Adsense ad कोड use करना होता है, ये सिर्फ़ verification के लिए होता है कि आपने जिस ब्लॉग के लिए Adsense में apply किया है उस ब्लॉग पर Adsense ad कोड हो।
मान लीजिए कि आपने Adsense के लिए apply किया है और आपने अपने ब्लॉग sidebar में Adsense ad कोड लगाया है। तो आपके sidebar में blank ad show होंगे, यानी कि आपके ब्लॉग sidebar में सिर्फ़ एक खाली जगह show होगा और जब आपका Adsense account approve हो जाएगा तो ad show होने लगेंगे।
सुझाव – Adsense के लिए apply करने के बाद आपके ब्लॉग पर Adsense ad show नही होते, इसलिए आपको अपने Adsense approval तक का इन्तेजार करना होगा। Adsense approval कि जानकारी आपको ईमेल के जरिए बताई जाती है। इसलिए आप अपने ईमेल चेक करते रहे।
2. अभी-अभी Adsense account approved हुआ है।
Adsense approval होने के तुरंत बाद Adsense ad show नही होते, Adsense ad को display होने के लिए 24 घंटे का समय लगता है। अगर आपका Adsense account अभी-अभी approve हुआ है और आपके ब्लॉग पर Adsense ad नही दिख रहे है तो आपको थोड़ा इन्तेजार करना होगा।
होता ये है कि Adsense आपके ब्लॉग को scan करने के बाद ही ad show करता है, और इस process में 1 घंटे, 2 घंटे या फिर 24 घंटों का भी समय लग जाता है। इसलिए आपको तोड़ा इंतेजर करना चाहिए।
3. Ad कोड सही से नही लगाया
Adsense ad कोड को अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए codeing का इस्तेमाल करते है इसकी वजह से Adsense ad show नही होते। अगर आपने अपना ब्लॉग blogger।com में बनाया है तो आप widget का use करे और सिर्फ़ ad कोड ही use करे, और अगर आपने अपना ब्लॉग वर्डप्रेस में बनाए हुआ है तो आपको बहुत से plugins मिल जाते है जिसकी मदद से Adsense ad लगाया जाता है।
कहने का मतलब या है कि आप अपने ब्लॉग पर जो सा Adsense ad कोड लगाओ उस ad कोड के साथ छेड़-छाड़ ना करे।
4. आपके browser के वजह से ad show नही हो रहे
कई बार ऐसा होता है कि browser में बहुत सारे cache फाइल, history data, cookies स्टोर होने की वजह से आपके ब्लॉग पर ad show नही होते। जब भी आप अपने browser के जरिए browsing करते हो तो कुछ data आपके browser में स्टोर होता है, और यही data जब बहुत ज़्यादा हो जाता है तो browser ठीक से काम नही करता और होता ये है कि ब्लॉग में ad भी show नही होते।
ऐसी स्तिथि में आपको अपने browser के सभी history, cookies और catche फाइल को delete करना चाहिए। जिससे आपके browser का performance improve होगा। और अगर browser की वजह से आपके ब्लॉग में ad नही show हो रहे तो आपके ब्लॉग में ad show होने लगेंगे।
आप crosscheck करने के लिए किसी दूसरे browser के जरिए अपने ब्लॉग को open करके चcheck भी कर सकते हो। मान लीजिए कि आप हमेशा chrome browser ही use करते हो, तो एक बार आप अपने Internet explorer browser के जरिए अपने ब्लॉग को open करके देखे। अगर दूसरे browser के जरिए ब्लॉग visit करने पर ad show हो रहे है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको अपने browser के सभी data delete करना है।
5. आपके browser में adblock है
आज कल बहुत से ऐसे browser extension और app है जो आपके browser में show होने वाले सभी ad को block करने का काम करते है। अगर आपके browser में ad blocker install है तो आपको किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर ad नही नज़र आते।
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके browser में ad block activate है तो आप सबसे पहले किसी दूसरे ब्लॉग को visit करके देखे, अगर दूसरे ब्लॉग पर भी ad नही दिख रहे तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके browser में ad block activate है। बस आपको अपने browser की setting में जा कर ad block को deactivate करना होगा।
6. आपके browser में JavaScript disable है
Browser में JavaScript disable होने की वजह से भी ad show नही होता। Adsense ad कोड में JavaScript होते है, और अगर आपके browser में JavaScript disable है तो कोई भी ad show नही होगा। इसलिए आप अपने browser setting को reset करे और अपने ब्लॉग को चेक करे।
7. Cache plugin use करते हो
अपने वर्डप्रेस ब्लॉग की speed improve करने के लिए हम cache plugin use करते है और ऐसे बहुत से plugin already मौजूद है जो हमारे ब्लॉग के speed को boost करने का काम करती है। अगर आप भी अपने ब्लॉग cache plugin use कर रहे हो तो आपको ये तो ज़रूर पता होगा कि cache plugin आपके ब्लॉग के पेज को compressed करके serve करने का काम करती है ताकि आपका ब्लॉग बहुत जल्द open हो सके।
Cache plugin आपके ब्लॉग के सभी पेज data को compress करने का काम करती है, और ऐसे में अगर cache data बहुत ज़्यादा हो जाते है तो आपके ब्लॉग पर ad show होना बंद हो जाता है।
बस आपको अपने cache plugin का सभी data को delete करना होगा, और अगर cache plugin की वजह से आपके ब्लॉग पर ad नही show हो रहे है तो cache delete करने के बाद ad दिखने लगेगा।
8. Adsense account disable हो गया है
ये सबसे major कारण है कि आपके ब्लॉग पर Adsense ad show नही हो रहे। होता ये है कि Adsense approve हो जाने के बाद हम अपने ब्लॉग पर ad लगा लेते है और बस अपने ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करने में लगे रहते है। और कुछ समय के बाद जब हम अपने ब्लॉग को visit करते है तो ad ही नही show होता।
खास कर नए ब्लॉगर जिनका Adsense account अभी-अभी approve हुआ है वो अपने Adsense account को बहुत हलके में लेते है और कुछ टाइम के बाद जब Adsense account disable हो जाता है तो उनको इसकी खबर ही नही लगती।
अगर आपका Adsense account disable हो गया है तो इसकी जानकारी आपको ईमेल के जरिए दी जाती है, और Adsense disable होने के बाद आप अपने Adsense account में login नही कर सकते। अगर आपका Adsense account disable हो गया है तो आप हमारे नीचे दिए गये पोस्ट को read करे ताकि आपको पता चल सके की आगे करना क्या है।
9. आपने अपना address verify नही किया
जब आपका Adsense account approve हो जाता है और जब आप Adsense के जरिए 10$ earn कर लेते हो तो Adsense आपके घर के address पे एक लेटर भेजता है जिसमें PIN कोड होता है, जिसे verify करना होता है। इससे होता ये है की Adsense आपके दिए गये address को verify कर पाती है, कि आप एक real Adsense publisher हो और आपने जो address दिया है वो आपका ही है।
मान लीजिए की 1st अगस्त को Adsense ने आपके address पे लेटर भेजा और 1 महीने हो गये लेकिन आप तक वो लेटर नही पहुँचा। तो ऐसे में आपके ब्लॉग पर Adsense ad दिखना बंद हो जाते है।
यानी कि अगर आप अपने address को verify नही करते तो आपके ब्लॉग में Adsense ad भी show नही होते। इसलिए अगर काफ़ी समय हो गया है फिर भी आपको Adsense लेटर नही मिल रही तो आपको Adsense setting में जा कर अपने दिए गये address को चेक करना चाहिए, ताकि आपको ये पता चल सके की आपने जो address दिया है कही वो ग़लत तो नही।
अगर आपने सही address दिया है तो आपको अपने कोई दूसरा address दे कर try करना चाहिए। इसमें कोई डाउट नही है की Adsense आपको लेटर नही भेजता, Adsense लेटर भेजता है लेकिन कुछ कारणों की वजह से लेटर आप तक नही पहुँच पा रही।
ऐसे में आप अपने address को verify करने के लिए दूसरा address use करे और PIN के लिए apply करे। और जब आपका address verify हो जाएगा तो automatic आपके ब्लॉग पे Adsense ad show होने लगेंगे।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों Adsense ad नही दिखने की जितनी भी वजह है उसे मैने आपको बताया, और इन सभी कारण में से आपके ब्लॉग के लिए जो reason सबसे valid लगता है उसे फॉलो करे और resolve करने की कोसिस करे ताकि आपके ब्लॉग में Adsense ad show होने लगे।
अगर आपको Adsense के संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे Adsense category को ज़रूर visit करे और अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो हमे कमेंट के जरिए पूछ सकते है। हम आपको पूरी help करेंगे। Happy Blogging