हर किसी के जिंदगी मैं कोई न कोई लक्ष्य ज़रूर होता है जो की ज़रूरी भी है। किसी लक्ष्य के बिना, किसी जुनून के बिना जीवन अधूरी सी लगती है जिसमे जीकर कोई मजा नहीं आता।
कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर, कोई businessman बनना चाहता है तो कोई वकील। लेकिन कुछ लोगों का जुनून सबसे हटकर होता है वह लोग कुछ खास और अलग करना चाहते है। ऐसी ही एक शौक हैं WRITING.
कुछ लोगों को लिखने का बहुत सौक होता है। वह अपने मन की हर बात कागज़ पर लिख डालते है।
ऐसा करते-करते एक दिन उनके मन में पेशेवर लेखक बनने की चाह पैदा हो जाती है और वह पेशेवर लेखक बनने की तैयारी में लग जाते हैं।
लेखक यानि writer कैसे बने? How to become writer?
जो लोग सच में एक writer (लेखक) बनना चाहते है उनके लिए हम कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद उनका मन काफी विकसित हो जायेगा।
एक अच्छा लेखक बनने के लिए क्या-क्या हुनर होना चाहिए यह आज के हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आप लोगों को समझ में आ जायेगा।
तो चलिए जान लेते हैं कि एक अच्छा लेखक बनने के लिए हमारे अंदर क्या-क्या हुनर का होना जरूरी है।
1. भाषा पर ध्यान दे
आप अगर कुछ लिख रहे हैं और आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके उस लेख को पढ़े तो आप अपने भाषा पर थोड़ा ध्यान दीजिए।
अगर आप अपने लेख में सरल और सहज भाषा का इस्तेमाल करेंगे तो लोगों को आपका लेख आसानी से समझ में आएगा और आपका लेख हर कोई पढ़ेगा।
धीरे-धीरे आपके लेख के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ जायेंगे और एक बार आपके लेख के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ने लगे फिर आपका लेख और आप दोनों को प्रसिद्ध होने से कोई नहीं रोक सकता।
इसे भी पढ़ें- सबसे अच्छा आर्टिकल कैसे लिखें?
2. कुछ exciting लिखे
हम कोई भी किताब जब पढ़ते हैं तो यह देखकर पढ़ते हैं कि उस किताब मैं कुछ exciting हैं या नहीं।
अगर आप भी अपने लेख के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहते हैं तो कोशिश करें कि जितना हो सके आप कुछ exciting लिखे।
आप कहानी, कविता जो भी लिखे बस ध्यान रखे कि बीच-बीच मैं कुछ exciting लिखा हो ताकि लोगों को आपकी लेख पढ़ने में दिलचस्पी बढ़े और वह लोग आपके लेख को पढ़े।
3. दिल से लिखें
जब कोई बात हम दिल से बोलते हैं तो सीधे जाकर वह सुनने वाले के दिल को छूता है उसी तरह जब हम कुछ दिल से लिखते है तो वह भी सीधे जाकर पढ़ने वाले के दिल को छूता है।
अगर आप चाहते हैं कि आप जो भी लिखे वह सबके दिल को जाकर छुए तो आप जो भी लिखे वो पूरे दिल से और ईमानदारी से लिखे।
4. नई-नई बातों को सामने लाए
हम सब लोग नई-नई बातें जानना चाहते हैं। जिस लेख या ब्लॉग को पढ़ने से हमे नई-नई बातों की जानकारी मिलती हैं उस लेख के प्रति हमारी इच्छा दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है।
आप भी अगर अपने लेख के प्रति लोगों की चाहत को बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ ऐसा लिखे जो बिलकुल नया हो।
धीरे-धीरे आपके लेख के प्रति लोगों की चाहत बढ़ने लगेगी और आप भी धीरे धीरे प्रसिद्ध होने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें- शायरी कैसे लिखते हैं? मुझे शायर बनना है शायरी कैसे लिखूं? कहां से शुरू करूं?
5. अपने काम को समय दे
आप अगर लिखने मैं शौकीन हैं तो आप अपने लेखन (writing) को जितना हो सके उतना समय दे।
अगर आप थोड़े से समय मैं ज्यादा लिखने की कोशिश करेंगे तो कुछ भी नहीं लिख पाएंगे और अगर लिख भी लिया तो आपकी लेखन मैं वह बात नहीं होगी।
क्योंकि लेखन एक ऐसा काम है जो शांति से ही हो सकती है जल्दबाजी में नहीं। इसीलिए आप अपने इस काम के लिए समय निकाले और मन को शांत करके लिखना शुरू करे।
अगर लिखते-लिखते बीच मैं आपका मन लिखने को न करे तो उसी समय लिखना बंद कर दे। फिर जब आप अपना mind fresh कर ले और आपको लिखने का मन करे तभी आप फिर से लिखना शुरू करे।
उम्मीद हैं आज के इस लेख को पढ़कर आप लोगों को फायदा हुआ हैं।
Writing ही जिन लोगो का सपना हैं उनके लिए इस लेख को पढ़ना बहुत जरूरी है क्योंकि जरा सी गलती और लापरवाही हमारे सपने को तोड़ सकती है।
ये भी जाने-
- TV में Actor और Actress कैसे बने?
- शायरी कैसे लिखते हैं? मुझे शायर बनना है शायरी कैसे लिखूं? कहां से शुरू करूं?
इसीलिए जब हम कोई सपना देखते है तो हमे उस सपने को लेकर काफी जिम्मेदार होना चाहिए और हमे हर बार यह कोशिश करनी चाहिए कि हमसे कोई भी गलती न हो जिसके कारण हमे बाद मैं पछताना पड़े।
इसीलिए आप लोग आज के इस लेख को ध्यान से पढ़िए और follow करिए। मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आप एक दिन एक बड़े लेखक ज़रूर बनेंगे।