कैसे पता करें कि लड़की धोखा दे रही है? 8 संकेत

क्या आपको भी लगता है कि आपकी girlfriend dhokha de rahi hai और आपके मन में भी तरह रहा के सवाल आ रहे है कि kaise pata kare ki girlfreind dhokha de rahi hai? ऐसा क्या करें कि गर्लफ्रेंड कि असलियत सामने आ जाये, तो दोस्तों आज हम आपको 8 कैसे संकेत बताने वाले है जिसे समझकर आप आसानी से जान सकते हो कि आपकी गर्लफ्रेंड आपको धोखा दे रही है या नहीं.

प्यार इस दुनिया में किसी के लिए भी सबसे खूबसूरत चीज है. जो खुशी प्यार देती है वो किसी और चीज से मिलना मुश्किल है. पर अगर यही प्यार किसी गलत इंसान के साथ हो जाए और हमे पता चले कि जिसे हम बेहद प्यार करते है वो तो हमसे प्यार करता ही नहीं. बल्कि सिर्फ हमारा फायदा उठाने के लिए हमारे साथ है तो यही प्यार नासूर बन जाता है जिसका दर्द भुलाये नहीं भूलता और टूटे दिल के दर्द को सहना किसी के लिए भी बहुत ही मुश्किल होता है.

इसलिए सभी दिलवालों को मैं यही सलाह दूंगा कि अगर पहले ही थोड़ा सतर्क रहा जाए तो बाद में काफी हद तक इस तरह की समस्या से बचा जा सकता है. बहुत से दोस्तों को कभी-कभी ऐसा महसूस होता है कि उनकी गर्लफ्रेंड उनके साथ सामान्य व्यवहार नहीं करती. पहले सब बहुत अच्छा था लेकिन अब वो बात-बात पर ब्रेकअप की धमकी देती है.

बिना किसी कारण के बात करना बंद कर देती है या छोटी-छोटी बातों पर ही चिढ़ जाती है.

इस तरह की समस्या से गुजरने वाले दोस्तों ये जानना चाहते है कि जिसे वो अपने दिल की रानी बनाना चाहते है वो असल में उनसे प्यार करती भी है या बात कुछ और ही है. इस world में सबसे beautiful चीज है LOVE. लोग अक्सर love में जीने मरने की कसमें खाते है. वो चाहते है साथ जिए और साथ मरे जबतक वो इस world में ज़िन्दा है, वो अपनी life partner के साथ रहना चाहते है.

पर क्या करे जब आपकी girlfriend और आपकी life partner ही आपके साथ नहीं रहना चाहता. ऐसे में जब आपकी girlfriend, boyfriend, wife या husband आपसे अपना पीछा छुड़ाना चाहता हो तो आपको धोखा देने की कोशिश करेगा. वो अपने affair किसी और लड़के/ लड़की से करेगा जिसे वो like करता हो. उस time उसे ये नहीं पता होता की ऐसे में आप पे क्या बीत रही है.

उसे तो बस अपनी मनपसंद partner मिल गया, और वो अब जा रहा है आपको छोड़ कर. ऐसे में अक्सर दूसरे partner का दिल टूट जाता है. वो इस दुनिया में अकेला feel करता है. वो चाह-कर भी कुछ नहीं कर सकता. पर आपको time से पहले पता चल जाए कि अपनी girlfriend, boyfriend, wife या husband आपको धोखा दे रहा है तो आप उसको प्यार से समझा सकते हो.

उसे अपनी feeling share कर सकते हो, उसे बता सकते हो कि उसके सिवाए आपका कोई नहीं है इस दिल में. शायद वो आपकी feeling को समझे और सुधर जाए. इसलिए आज में आपको कुछ ऐसे points बताने जा रहा हु जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपका प्यार आपको धोखा दे रहा है या नहीं.

कैसे पता करें कि जिसे हम प्यार करते हैं वो धोखा दे रही है | Kaise pata kaise ki pyar dhokha de raha hai

कैसे पता करें कि लड़की धोखा दे रही है? 8 संकेत

1. वो अपने phone को लेकर बहुत secure और secretive होगी

ज्यादातर वो लड़कियाँ प्यार में धोखा देती है जो अपने phone को लेकर बहुत ही Secret होती है. जब आप उसे उसके Facebook का password मांगो और उसका mobile मांगो use करने के लिए, ऐसे में वो जल्दी से आपको अपना mobile नहीं देगी. और अगर mobile दे भी दिया तो उसमे ज्यादातर Apps पर lock लगा होगा.

आप चाह-कर भी कुछ नहीं पढ़ सकते. वो आपको अपने mobile से दूर ही रखेगी. ऐसी लड़कियाँ आपको use करती है और फिर time मिलने पर आपको छोड़कर किसी और के साथ SET हो जाती है.

2. हमेशा आपसे अपने फोन को छिपाना

लड़की आपको प्यार करने की बजाय आपको इस्तेमाल कर रही है तो एक बात की गारंटी है कि वो आपको अपने फोन के आस-पास भी भटकने नहीं देगी. और अगर कभी उसका फोन आपके हाथ लग भी गया तो आप उस पर lock लगा हुआ पाओगे, जिसे खोलना आपके लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा.

3. अक्सर सज-धज के और New Dress में बाहर जाना

अगर आपकी wife या girlfriend बार-बार सज-धज के आपके बिना बाहर जा रही है. और आपके पूछने पर कोई बहाना बना रही हो, जैसे की में अपने cousin brother से मिलने जा रही हु तो समझ जाओ को दाल में कुछ काला है. अक्सर लड़की बाहर दूसरे लड़कों के साथ date पे जाती है.

उन्हें लगता है कि उनके husband या boyfriend को पता नहीं चलेगा पर आप उनके dressing style को देखकर भी पता लगा सकते है, जिसमे आपको कुछ new लगे. जैसे की अगर आपकी wife साड़ी पहनती है और अचानक jeans और top में बाहर जाए तो समझ जाओ को वो आपको धोखा देने वाली है.

4. New Friend के बारे में ना बताना

अगर आपकी wife या आपकी GF आपसे बात करते-करते अचानक अपने कोई NEW FRIEND के बारे में बताए तो उसको आप हलके में ना ले. ये एक signal है कि वो किसी और लड़के के ख्यालों में डूबी हुई है. वो उसे इस तरह impress है कि आपको भी उसके बारे में बताने लगी है. और ऐसा बताते time आप उसकी आँखों में देखना उसकी आँखों में एक अलग ही चमक होगी जो आपको अंधेरे में डाल सकती है.

5. वो आपसे आपकी पूरा Schedule की जानकारी लेगी

अगर लड़की आपको धोखा या cheat कर रही है तो वो आपसे आपके time-table के बारे में जरूरी पूछेगी ताकि उसे पता हो आप किस समय पर कहा जाओगे क्या करोगे ताकि उसकी चोरी कभी पकड़ी न जाए.

अगर लड़की धोखा दे रही है तो आपसे आपके पूरे schedule के बारे में ज़रूर पूछेगी. ताकि उसको पता चल जाए कि किस time पर क्या काम करते हो. और वो अपने बारे में कम-से-कम बताएगी. उसे पता होगा कि आप कब उधर हो, कब office जाते हो, कब lunch करते हो, कब free होते हो. ऐसे में अगर आप उसको पकड़ना चाहते हो तो उसे ऐसा time में message या call करो जब उसने expect ना करा हो, ऐसे में आपको अलग Behavior में बात कर सकती है.

6. आपसे बात करने से बचेगी

अगर आप उससे कुछ बात करना चाहोगे तो वो परवाह ही नहीं करेगी, जैसे- आपकी बात उसके लिए कोई मायने नहीं रखती या उसे उस बात में कोई दिलचस्पी ही नहीं है. जब आप उससे इस व्यवहार का कारण पूछोगे तो वो कोई न कोई बहाना बना देगी. जितना हो सके वो आपसे दूर रहना पसंद करेगी. हो सकता है वो आपको 2-3 दिनों के लिए ignore भी करे. आपसे बात ना करे यहाँ तक कि message भी ना करे.

ऐसे में आप उससे बात करने के लिए बेचैन हो जाओगे. और अगर आप उसे उसके इस behavior का reason भी पूछोगे तो वो आपको कोई बहाना बना देगी. ऐसे में आप भी उसे 4-5 दिन के लिए ignore कर सकते है, अगर वो आपको true love करती है तो आपको call या message ज़रूर करेगी.

7. बिना बात के गुस्सा होगी

लड़की बिना बात के आपके ऊपर चिल्लायेगी आपसे ठीक से बात नहीं करेगी और आपकी हर छोटी से छोटी बात को एक बड़ा मुद्दा बना कर उसके बारे में लाख सवाल पूछेगी.

8. खुद को अलग रखने की कोशिश करेगी

वो हमेशा सपनों में खोई हुई लगेगी और आपकी बात को सुन कर ‘उसे कोई फर्क नहीं पड़ता’ वाले लहजे में नजरअंदाज कर देगी. जब कभी आप दोस्तों के बीच होंगे तो वो अलग-अलग रहने की कोशिश करेगी और अपने ही ख्यालों में खोई रहेगी.

सवाल जवाब

आपके मन में ये विचार आ रहा है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपको धोखा दे रही है? तो अभी तक आप समझ गए होंगे कि क्या सच में आपकी gf आपको धोखा दे रही है या नहीं, पर इसके अलावा भी मन में कई सवाल आते है जिनका जिक्र हमने नीचे किया है-

क्या मेरी गर्लफ्रेंड को कोई दूसरा लड़का पसंद आ गया है जिसकी वजह से वो बदल गई है?

जी बिलकुल! अगर आपकी गर्लफ्रेंड कि जिंदगी में कोई दूसरा लड़का आ जाये तो आप आसानी से ये पता लगा सकते हो. अगर आपकी गर्लफ्रेंड किसी दुसरे लड़की को चाहने लगे तो वो आपको समय देना कम करने लगती है, आपको ignore करेगी, बात-बात पर ब्रेकअप कि धामी देगी और आखिर में रिश्ता तोड़ देगी.

मेरा लिंग छोटा है क्या ये वजह हो सकती है कि मेरी गर्लफ्रेंड मुझे धोखा दे?

अगर लड़की कि शारीरिक सुख आप पूरा नहीं कर सकते तो वो उसे पूरा करने के लिए किसी दुसरे लड़के के पीछे जाएगी. ऐसा इसलिए है क्यूंकि वो पूरी तरह आजाद है, वो अपना शरीर किसी को भी दे सकती है. लेकिन सच्चा प्यार शरीर का भूखा नहीं होता, अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपके लिंग से खुश नहीं तो ऐसे रिश्ते को तोड़ देने में ही समझदारी है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने उन सभी मुख्य बातों के बारे में जाना जिसकी वजह से लड़कियां अपने प्यार को धोखा देती है, ब्रेकअप कर लेती है. हम उम्मीद करते है कि आपका रिश्ता बरकरार रहे और आपके मन में जो बुरे ख्याल आ रहे हैं वो दूर हो जाये. धन्यवाद

close
Scroll to Top