गर्भ निरोधक गोली कि पूरी जानकारी, नुकसान और इसके फायदे- Emergency contraceptive pills

आजकल बाजार में बहुत ही गर्भ निरोधक यानी birth control pill और दवाइयां मौजूद है जिससे आप अनचाहे गर्भ को निकाल सकते हो। लेकिन कई गर्भ निरोधक गोलियों के नुकसान भी होते है, जो आपके शरीर पर गहरा असर कर सकते है। आज हम आपको गर्भ निरोधक गोलियों से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताएँगे।

Note- आज हम गर्भनिरोधक गोली के बारे में बता रहे है, ये एक ऐसी गोली है जिसे संबंध के बाद 72 घंटों के अन्दर खाई जाती है ताकि आप pregnant न हो सको. अगर आप रोज खाने वाली दवाई के बारे में जानना चाहते हो तो ये आर्टिकल पढ़ें- गर्भनिरोधक गोली क्या है? What is Birth Control Pill?

अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हो तो आप अपने साथी के साथ जरुर असुरक्षित शारीरक संबंध बनाते होंगे या फिर उनके साथ बिना कं-डोम के से-क्स करना चाहते होगे।

असुरक्षित से-क्स करने के दौरान जब आप अपना पानी लड़की के अन्दर ही छोड़ देते हो तो इससे गर्भावस्था (pregnancy) का खतरा होगा है, पर चिंता करने कि जरुरत नहीं क्योंकि आज बाजार में ऐसे बहुत सी गर्भ निरोधक गोलियां बड़े आसानी से मिल जाती है जिसके इस्तेमाल से आप गर्भावस्था कि चिंता से बच सकते हो। और यही वजह है कि आज सभी असुरक्षित से-क्स को प्राथमिकता देते है और गर्भ निरोधक गोलियां धड़ल्ले दे बिकती भी है।

गर्भ निरोधक गोली खाने से क्या होता है?

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ये गर्भ को नहीं रोकने का काम करती है। अगर आप असुरक्षित से-क्स करते हो और आपको डर है कि आपके पेट में बच्चा ठहर गया है तो गर्भ निरोधक गोली खाकर आप गर्भावस्था (pregnancy) से छुटकारा पा सकते हो। ये अनचाहे गर्भ को रोकने कि दवा है, ये गर्भपात कि दवा नहीं है।

गर्भ निरोधक गोली को कब खाना चाहिए?

गर्भ निरोधक गोली को emergency contraceptive pills भी कहा जाता है, यानि कि आपातकालीन स्थिति के दौरान ली जाने वाली दवा। इसे असुरक्षित से-क्स के बाद जल्द दे जल्द ले लेना चाहिए। असुरक्षित सेक्स करने के 24 घंटे के भीतर इसे खाने से 95% ये accurate काम करता है। गर्भ निरोधक गोली को से-क्स करने से पहले नहीं खाना चाहिए।

अगर आपको बच्चा नहीं चाहिए और अपने असुरक्षित से-क्स किया है तो से-क्स करने के बाद कुछ घंटो के अन्दर ही इसका इस्तेमाल करे। अगर आप पहले से ही गर्भवती है तो इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, और ये गोली खाने से कुछ फायदा नहीं होगा। इसे खाने से पहले इसकी expiry date जरुर जांच कर ले।

72 घंटों के अन्दर ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, उसके बाद ये किसी काम कि नहीं। असुरक्षित से-क्स के बाद आप जितना देर करोगे इस गोली को खाने के लिए उतना ही गर्भावस्था का डर बना रहेगा, इसलिए 1-2 घंटो के अन्दर ही इस गोली का प्रयोग करे।

हमेशा इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ये आपको माँ बनने कि क्षमता पर असर डाल सकता है, मतलब कि बार-बार अपने गर्भ को रोकने कि वजह से आप माँ बनने कि क्षमता खो सकती है।

गर्भ निरोधक गोली के नुकसान (side effects)

  • इसे खाने के बाद आपके पेट में दर्द हो सकता है।
  • आपको चक्कर आ सकता है।
  • उलटी हो सकती है।
  • आपके पीरियड में कम bleeding या फिर ज्यादा bleeding हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-

Scroll to Top