अगर कोई लड़की बार बार देखे तो क्या समझना चहिये और क्या करें? क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि कोई लड़की है जो आपको baar baar dekhti hai और आप समझ नहीं पा रहे हो कि ऐसा क्यों है कि वो मुझे बार-बार देख रही है? अगर कोई लड़की आपको बार-बार, पलट-पलट कर देखती है, छिप-छिप के देखती है या आपको हमेशा देखती है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. इन्ही के बारे में आज हम बात करेंगे और जानेंगे कि ladki kyu baar baar dekhti hai or hum kya samjhe?
बहुत से हमारे readers कमेंट के जरिए हमसे ये पूछते है कि – एक लड़की है जो मुझे बहुत देखती है, जब भी मैं उसके सामने जाता हूँ तब वो बार-बार मेरी तरफ देखती है. लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वो किस attention से मुझे देख रही है, इसको मैं क्या समझूं?
अगर मैं ये समझ लू कि वो मुझे पसंद करती है इसलिए देखती है, पर अगर उसकी तरफ से कुछ feeling न हुई और ये मेरी ग़लतफहमी हुई और उसने अपने papa को बता दिया तो वो मुझे अच्छे से देखेंगे फिर तो. इसलिए मैं पहले ये confirm करना चाहता हूँ कि उसके दिल में मेरे लिए क्या है. क्यों वो मुझे देखती है. या इसके कारण क्या हो सकते है.
मतलब आजकल के समय में ज्यादातर लड़के के लिए ये एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसका solution पता होना बेहद जरूरी है, ताकि आप ये पता कर सके कि जो लड़की आपको बार-बार देखती है उसके दिल में आपके लिए क्या है. ज्यादातर ऐसा होता है कि लड़के सोचते हैं – जो सपने हम देख रहे हैं अपने सपनों की रानी के बारे में, वो पूरे भी होंगे या हम और हमारे सपने ही रह जायेंगे.
अगर लड़की बार-बार देखती है तो क्या समझे? Ladki baar baar kyu dekhti hai?
भगवान ने सबको आंखें दी है और हम अपनी आँखों से कुछ भी और किसी को भी देख सकते है. अगर आपको कोई लड़का देखता है तो आप क्या सोचते हो और अगर उसी जगह पर कोई लड़की आपको देखे तो आपकी राय क्या होगी?
अपनी-अपनी सोच है, ऐसा नहीं है कि कोई लड़का आपको देख रहा है तो आप इसका ये मतलब निकाले कि वो आपको पसंद करता है, लेकिन जब कोई लड़की आपको देखती है तो इसका आप सिर्फ एक ही मतलब निकालते हो कि वो आपको पसंद करने लगी है इसलिए तो वो आपको देखती है.
पर ऐसा नहीं है, और इसके बारे में हम आपको detail में बताएँगे और जानेंगे कि अगर लड़की आपको बार-बार देखती है तो इसका क्या मतलब निकलता है?
अक्सर लड़कों के साथ ये होता है कि उन्हे कोई लड़की देख रही होती है तो उन्हे समझ नहीं आता कि वो क्यों देख रही है? प्यार से देख रही थी या गुस्से से देख रही थी या कुछ सोचते-सोचते देख रही थी? बस इसी उलझन में लड़के परेशान हो जाते है कि उनके ऐसे देखने का मतलब क्या होता है.
तो आइए जाने कि अगर कोई लड़की आपको बार-बार देखती है तो इसको क्या समझे? अगर लड़की बार-बार देखती है तो इसके ये कारण हो सकते हैं:
लड़की बार-बार क्यूँ देखती है? दोस्तों आज के समय में ये बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि आजकल तो प्यार-मोहब्बत तो आँखों ही आँखों में ही हो जाता है लेकिन जिनको कोई शक नहीं है कि वो लड़की उसको प्यार करती है. इसलिए, मैं आपको कुछ आसान लेकिन बहुत कारगर उपाय बता रहा हूँ. आप इन्हें follow करे और जाने – अगर लड़की बार-बार लड़के को देखती है तो इसका क्या मतलब हो सकता है.
1. अगर लड़की अंजान है तो हो सकता है कि वो आपको पसंद करती है
अगर लड़की आपको बार-बार देखती है और जब आप उसको देखने लगते हो तो वो आँखें चुरा लेती है, इसका मतलब वो आपको पसंद करती है. तब लड़के को ये करना चाहिए कि वो खुद उससे बात करने की कोशिश करे, क्योंकि लड़कियाँ हमेशा चाहती है कि पहले लड़के उनसे बात करे.
ऐसा इसलिए क्योंकि लड़कियाँ पहले बात करने में झिझकती है. इससे ये होगा कि जब आप उससे बात करोगे तब वो भी अपने दिल की बात आपको बिना किसी झिझक के बता देगी. इसलिए जाकर उससे बात करनी शुरू करो. बात शुरू करना कोई मुश्किल काम नहीं है. ज्यादा सोचों मत क्योंकि जो भी हो इस point से आपको इतना clearly तो पता चल जाएगा कि उसके दिल में आपके लिए कुछ है या नहीं.
2. लड़की पहचान की है तो वो आपसे कुछ share करना चाहती है
कभी-कभी ऐसा भी होता है जैसे कोई लड़का, लड़की दोस्त होते है उस समय पर अगर लड़की लड़कों को देखती है तब उनको कोई बात share करनी होती है, जो वो सिर्फ आपसे ही share करना चाहती है. जैसे अगर वो किसी समस्या में है तो वो आपको सीधे तो बोल नहीं सकती न क्योंकि क्या पता आप उसके बारे में क्या सोच लोगो.
इसलिए कभी-कभी दोस्ती की नज़रों से भी देख सकती है.
लेकिन अगर लड़की जान पहचान की है और आपको देखती है तो जरूरी नहीं की वो कुछ share ही करना चाहती है, यहाँ भी हो सकता है कि वो आपको पसंद करती हो, इसलिए जाओ और उससे बात करो.
3. लड़की को आपसे प्यार हो गया है
ज्यादातर लड़कियाँ जब किसी को दिल ही दिल में प्यार करना शुरू कर देती है. तभी ये चोरी-चोरी उसको देखना शुरू कर देती है. लेकिन एक बात है जब लड़के को पता लग जाता है कि कोई उसको चोरी-चोरी देखता है, तब लड़के को हिम्मत करके उसको पूछ लेना चाहिए न कि ये सोचना चाहिए कि वो कुछ बोलेगी तभी मैं बोलूँगा.
इस case में लड़की न तो कुछ बोलती है और न ही लड़का कुछ बोलता है, फिर कुछ समय बाद दोनों एक दूसरे की शादी में flowers लेकर जाते हैं. इसलिए ऐसा कुछ हो जाए उससे पहले ही बात करके सब clear कर लेना. मुझे लगता है कि यही 2 कारण है जिसकी वजह से लड़की आपको बार-बार देखती है क्योंकि अच्छी लड़की बिना किसी feeling की तो किसी को भी ऐसे नहीं देखती.
इसलिए अगर आपको कोई चोरी-चोरी देखती है तो इसका मतलब यही है कि वो आपको पसंद करती है और आपसे बात करना चाहती है. लेकिन चाहे जो भी हो लड़की खुद आ कर बात नहीं करेगी, इसलिए बात पहले आपको ही करनी पड़ेगी इसलिए carefully बात करनी शुरू करो.
अगर आपको लगता है कि वो आपको पसंद करती है तो आप उससे उनका नंबर मांगो. थोड़े बहुत नखरे करने के बाद वो नंबर दे देगी और नंबर मिल गया तो समझो उसके दिल में जगह बनने का रास्ता मिल गया. अगर लड़की आपको देखती है लेकिन जब आप उससे बात करने जाते हो तो वो बात करने से मना कर देती है या कुछ उल्टा-सीधा बोलती है तो आपकी भलाई इसी में होगा कि वो देखती है तो उसे देखने दो आप उसकी तरफ ध्यान मत दो.
ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह की लड़कियाँ हर समय उलझन में रहती हैं और इनका काम होता है बस दूसरों को तंग करना, इसलिए आपका काम है कोशिश करना, अगर कोशिश करने पर भी वो फ़ालतू का भाव खाती है तो उसके चक्कर से निकल जाने में ही आपकी भलाई है. जब भी कोई लड़की आपको देखकर प्यार से मुस्कुराये या smile करे तो समझ लेना की वो आपको पसंद करती है और वो आपसे प्यार करती है.
क्योंकि लड़कियां उन्ही को प्यार से देखती है जिनसे वो आकर्षित होती है और उनसे उन्हे प्यार हो जाता है. इसका एक और पहलू भी है कि अगर लड़की आपको जानती नहीं है, यानि कि आप अपने इलाके में इतने लोकप्रिय भी नहीं हो कि कोई आपको जाने तो ऐसे में अगर लड़की आपको देख कर मुस्कुराती है तो इसका मतलब ये नहीं कि वो आपके प्यार करती है.
हो सकता है कि वो आपको कुछ-कुछ पसंद करने लगी है, और पसंद को प्यार का नाम देना सही नहीं होगा क्योंकि लड़कियां कभी भी ऐसे लड़के से प्यार नहीं करती जिसे वो जानती ना हो.
4. आपका look देखती है
अब बात आती है आपके look की. कभी-कभी आपका look बड़ा अच्छा लगता है. आप बड़े अच्छे smart बनकर आते है. उस समय कोई लड़की आपको देर तक देखती रहे तो ये बिल्कुल ना समझे कि वो आपसे प्यार करती है या दोस्ती करना चाहती है. इसका मतलब ये होता है कि वो आपका dressing sense देख रही है, आपका look देख रही है कि आप कितने smart लग रहे हो. क्योंकि जरूरी नही जो चीज अच्छी लगे उससे हमे प्यार हो जाए.
5. नजर दोष भी हो सकता है
अब बात आती है नजर दोष की, नजर दोष के कारण भी अक्सर लड़कों को ये गलतफेमि हो जाती है क्योंकि लड़कियां देख तो कही ओर रही होती है लेकिन लड़कों को लगता है की वो उन्हे देख रही है. लेकिन ये सिर्फ़ नजर दोष के वजह से ही होता है.
6. आंख में कुछ लगना
आंख में कुछ गिर जाने की वजह से. कभी-कभी रास्ते में चलते-चलते आंख में कुछ चला जाता है ऐसे में जब हम अपनी आंखों को साफ कर रहे होते है तो सामने से कोई लड़का गुजर रहा होता है. अचानक उसपर नजर चली जाए तो उस लड़के को लगता है कि लड़की उसे देख रही है, या वो लड़की उस लड़के को आंख मरने की कोशिश कर रही थी और इस गलतफहमी से वो बहुत बड़ी मुसीबत में आ जाते है तो जब भी कुछ करे बड़े ही सोच समझ के करे.
7. गहरी सोच में होना
कभी-कभी हम कुछ सोच रहे होते है तो हम सोचते-सोचते बस ऐसे ही कही ध्यान से देखते रहते है. ऐसे में कोई लड़का अगर सामने बैठा हो, या सामने से गुजर जाए और वो आपको देखने लगे तो वो देखता रहेगा. उसे ऐसा लगेगा कि वो आपको देख रही है लेकिन ऐसा नही होता. लड़की किसी गहरी सोच में डूबी होती है इसलिए उसे पता ही नही होता कि वो क्या देख रही है.
हमें बहुत से comment आते है कि जैसे –
- लड़की मेरे घर के बगल से रोज गुजरती है और मुझे देखती है. क्या वो मुझसे प्यार करती है?
- जब में छत में होता हूं तो मेरे पड़ोस में रहने वाली लड़की हर रोज छत में मुझे देखती है, क्या करूं कि वो पट जाए?
तो उन सभी लोगों को मैं यही कहना चाहूँगा कि अगर कोई लड़की आपके घर के बगल से गुजरती है, आपके पड़ोस में रहती है, आपको छत से देखती है तो कमीनो सुधार जाओ. इसका ये मतलब नहीं कि वो तुमसे प्यार करती है, इसका बस ये मतलब है कि तुम बेवकूफ हो जिसकी अभी तक कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है.
अगर आपका घर सड़क के किनारे है और एक लड़की हर रोज उस रास्ते से गुजरती हो, जब वो रास्ते से गुजरती है तो तुम रास्ते में खड़े रहोगे तो कोई भी तुम्हें देखेगा. तुम क्या तुम्हारी जगह पे कोई और लड़का भी खड़ा रहेगा तो किसी कि भी नजर में आ ही जायेगा, इसका मतलब ये नहीं कि लड़कियां सभी लड़कों से प्यार करने लग जाए. अपनी सोच बदलो.