Computer में RAM जिसे हम random access memory भी कहते हैं, बहुत जरूरी होता है। इसकी वजह से हमारे कंप्यूटर की speed निर्भर करती है। हर कंप्यूटर में कम से कम 2GB RAM होती ही है। पर RAm की जरुरत क्यूँ पड़ती है? क्या 2GB RAM sufficient नहीं है? जी हाँ 2GB RAM sufficient होती है अगर आप सिर्फ browsing करते हो, movie देखती हो और heavy software इस्तेमाल नहीं करते हो तो।
लेकिन अगर आपको heavy software या game चलाना है जैसे- dreamweber, Photoshop, pubg etc और आपकी RAM 2GB होगी तो software ठीक से काम नहीं करेगी, hanging problem आएगी और system भी slow हो जाएगी।
आज हम आपकी इन सभी problem को solve करने के लिए कुछ ऐसे easy tips लाए है जिन्हें follow करके आप आसानी से अपने Compute/PC/Laptop की RAM बाधा सकते हो (computer RAM kaise badhaye) और वो भी बिना RAM chip के।
How to improve computer ram without RAM Card?
स्टेप – 1
Control Panel में जा के System security पर क्लिक करे।
स्टेप – 2
System Security को क्लिक करने के बाद System पर क्लिक करे।
स्टेप – 3
System पर क्लिक करने के बाद एक popup window open होगा, वहां पे Advance system settings पर क्लिक करे।
स्टेप – 4
Advance system settings पर क्लिक करने के बाद एक popup window open होगा, वहां पे आपको Advance पर क्लिक करना है फिर setting पर क्लिक करना है।
स्टेप – 5
Performance Options का एक window open होगा वहां पे आपको Advance पर क्लिक करना है फिर change पर क्लिक करना है।
स्टेप – 6
Change पर क्लिक करने के बाद Virtual memory का window open होगा, वहां पे आपको Automatically manage paging file for all drives को deselect करना है।
स्टेप – 7
इसके बाद आप कोई सा भी drive select करे, फिर custom size को select करे। अब आप अपने कंप्यूटर की RAM को जितना चाहते हो उतना Initial (MB) और Maximum size (MB) पर लिखे। जैसे की अगर आपको 1 GB RAM बढ़ाना है तो 1024 टाइप करे, क्योंकि 1GB=1024 MB होता है, अगर 2GB RAM बढ़ाना है तो 2048 लिखे।
स्टेप – 8
अब आप अपने कंप्यूटर को restart करे… You are done, congratulation आपकी RAM memory बढ़ गई है…
ये भी जाने-