Ladki ko impress karne ke liye love letter
“ladki ko impress karne ke liye love letter” जब से मैने तुम्हें देखा है मानो मेरी दुनिया ही बदल गई हो, मेरे दोस्त भी मुझसे यही कहते है कि “ तू बदल गया है ” सच में मैं बदल गया हूँ और इसकी वजह सिर्फ तुम हो। वो पहली बार जब हमने आपको देखा कुछ कहना चाहता था ये दिल पर कह ना सका। पहली नजर में ही कुछ ऐसा हो गया जो पहले कभी नही हुआ था।
पता है जब मैने आपको पहली बार देखा तो ऐसा लगा मानो समय थम सा गया हो, मेरी दिल ❤ ने मुझसे कहा ” जिसके लिए मैं धड़कता हूँ वो तेरे सामने खड़ी है। ” मैने अपने दिल कि बात को नज़रअंदाज़ कर दिया। वैसे तो मैं प्यार को मानता ही नही था, पर आपको देखने के बाद ऐसा लगा मानो मुझे प्यार हो गया है।
कुछ दिनों के बाद आप से मुलाकात हुई, आपसे बातें भी हुई। मुझे बहुत अच्छा लगा। आज पहली बार किसी के लिए जीने को दिल करता है, आज पहली बार बारिश मे भीगने को दिल करता है, कोई ऐसा मिल गया है मुझे जिसके लिए मर जाने को दिल करता है। आप ने मुझे जीना सीखा दिया, आपकी बातों ने मुझे किसी के प्यार में मरना सीखा दिया।
Ladki ko impress karne ke liye love letter– Ladki Ko Propose Karne Ke Liye Love Letter
जब तुम दुखी होती हो तो मुझे भी बहुत दुख होता है, मैं हर समय यही भगवान से pray करता हूँ कि तुम्हें कभी भी कोई दुख ना हो, तुम्हारे सारे गम मुझे मिल जाए। तुम्हारा हसता हुआ चेहरा तुम्हें और भी ज़्यादा खूबसूरत बना देता है, कभी अपनी हंसी को कम मत करना।
जब भी मैं तुम्हें देखता हू तो ऐसा क्यूँ लगता है कि तुम मेरे जैसी हो ? ऐसा क्यूँ लगता है कि तुम मेरे लिए ही बनी हो ? शायद मैं पागल हो गया हूँ, पर ये पागलपन की वजह तो तुम ही हो ना। कभी तुम नजर नही आती तो मेरी आँखें तुम्हें ढूँढ़ती है। जब भी तुम मुझसे बातें करती हो तो ऐसा लगता है कि ये समय रुक क्यूँ नही जाता। पर ये समय बड़ा ही धोखेबाज़ है जो हमको तुमसे जुदा करता रहता है। एक दिन ऐसा आएगा जब मैं तुमसे इतना दूर चला जाऊँगा की तुम मुझे भूल नही पाओगे।
इसे भी पढ़ें– Classmate लड़की को कैसे इम्प्रेस करें?
तुम सोचती होगी कि ” इस लड़के को love letter देने की हिम्मत कैसे हुई ? “। तुम्हारा सोचना सही है, पर प्यार करने वाले कभी डरते नही, जो डरते है वो प्यार करते नही। मुझे भी डर लगा था जब मैने ये love letter लिख रहा था। फिर मुझे movie 3 idiot का वो dialog याद आया ” allll isssss wellll ” तो मेरी हिम्मत बढ़ी, जब मैने ये लिखना complete किया तो मुझे डर लगा कि कहीं मैं कोई गलती तो नही कर रहा। तब मुझे याद आया कि ” प्यार दोस्ती है और हम already दोस्त है, मतलब मेरा proposal accept होने का change तो होगा ही।
पर इतना ही नही जब मैं तुमसे बात कर रहा था तब मैने सोचा कि मैं अपनी जेब से love letter निकाल के तुम्हें दे दूँ, पर मेरे हाथ मेरी जेब मे गये ही नही, ऐसा लग रहा था कि मुझे मिर्गी हो गई है, मैं अपने आप पर काबू नही कर पा रहा था।
अब 4 दिन से ज्यादा हो गया है मैं love letter को अपनी जेब में ही लेकर घूम रहा हूँ पर एक डर यही दिल में है कि कही तुम मुझसे नाराज़ ना हो जाओ। इसी वजह से मैने अब तक तुम्हें ये love letter दे ना सका, कहते है ना प्यार मे पड़े लोग बच्चों जैसी हरकत करते है। आज से 2 दिन पहले बहुत तेज बारिश हुई, मुझे लगा पूरी दुनिया मेरे साथ है, ऐसा पहले कभी feel नही हुआ था पर उस दिन ना जाने क्यूँ बारिश में भीगने को दिल किया।
मैं बारिश में बच्चों की तरह भीगता रहा। कुछ देर भीगने के बाद मुझे याद आया कि love letter तो मेरी जेब में ही है, मैं जल्दी से घर मे आया और जब love letter निकाल के देखा तो वो पूरी तरह भींग चुका था। तब मुझे यकीन हुआ की ये दुनिया मेरे प्यार के खिलाफ है।
बड़ी मेहनत से मैने फिर से रात भर जाग के ये love letter लिखा ताकि आज मैं तुम्हें ये दे सकु। आज जब मैं तुमसे मिला तो ऐसा लगा कि सारी दुनिया में सिर्फ मैं ही हूँ जो इतना पागल है किसी के प्यार मे, शायद इतना पागलपन सही नही। एक नशा सा था, तुम मेरे सामने खड़ी थी। एक तो मैं पूरी रात सोया नही और दूसरा तुम्हें love letter देने का tension, आँखों मे नींद है और दिल में तुम्हारे लिए प्यार। इस बार मैं पक्का तुम्हें ये love letter दे दूँगा ये सोचकर मैं घर से निकला पर जब मैने अपनी जेब मे हाथ डाली तो love letter ग़ायब। OH MY GOD, मैं love letter तो लाना ही भूल गया।
अब मुझे पूरा यकीन हो गया कि मेरे प्यार को किसी कि नजर लग गई है।
Love letter जिसको देना चाहता हूँ उसे दे नही पता, इसलिए ये love letter मैने तुम्हारी सहेली rinkey को दी है। और उसे कहा है कि ये love letter है इसे पढ़ के जवाब दे देना। अब rikney सोचती होगी की ये love letter उसके लिए है, पर मैं ये clear कर देना चाहता हूँ कि ये love letter सिर्फ चेतना के लिए है।
ये भी जाने- अनजान लड़की से बात करनी हो तो आजमाए ये 8 टिप्स
Sorry Rinkey please ये love letter Chetna को दे देना।
ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए। एक आग का दरिया है और कूद के जाना है।
ये मैने कही सुना था पर पता नही था की आग का दरिया भी होता है, अब ये तुम्हारे पे depend करता ही कि मैं आग मे जल जाऊ या फिर तुम्हारे दिल की धड़कन बनू। Please अपना जवाब rinkey के हाथों भेजना क्योंकि मैं तुम्हें उदास नही देख सकता।
तुम्हारा पागल प्रेमी
रवि
सवाल जवाब
क्या लड़कियां love letter से impress होती हैं?
जी बिलकुल, लड़कियां love letter से impress होती हैं. लेकिन आपको impressive love letter लिखना होगा जिसे पढ़ कर वो आपसे impress तो होगी साथ में आपको चाहने भी लगेगी.
Love letter पढ़ने के बाद अगर लड़की impress नहीं हुई तो क्या होगा?
अगर ऐसा हुआ तो सीधी सी बात है कि लड़की आपको पसंद नहीं करेगी, और ऐसा भी हो सकता है कि वो आपसे बात भी न करे. इसलिए love letter उसी लड़की को दीजिये जो आपको अच्छी तरह से जानती हो.
कैसे पता चलेगा कि लड़की love letter पढ़ने के बाद impress हो गई है?
इसकी खबर आपको उसकी सहेलियों से मिल जाएगी, और अगर लड़की दबंग type कि होगी तो वो खुद आपको बताएगी कि वो impress हुई या नहीं.
क्या लड़की को love letter देने में कोई खतरा है?
जैसा कि मैंने पहले कहा कि अगर लड़की आपको अच्छी तरह से पहचानती है तो डरने कि कोई बात नहीं आप उसे love letter दे कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हो, लेकिन अगर आप ऐसी लड़की को love letter दे रहे हो जो आपको ठीक से जानती नहीं तो हो सकता है कि वो love letter अपने घर वालों को दे दे, या फिर पुलिस में आपके नाम की सिकायत करे. जो भी करें जरा संभल कर करे.
तो दोस्तों आज हमने ladki ko impress karne ke liye love letter के बारे में जाना और ये भी जाना कि love letter कब और किसी देनी चाहिए ताकि आपकी जिन्दगी में कोई भूचाल न आये, बाकि आप समझदार हो. अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये अपने विचार हमें बताएं. धन्यवाद