जवानी का समय भी कितना अजीब होता है जब हम 16 साल की उमर में कदम रखते है तो कोई अंजान अपना सा लगने लगता है. किसी का चेहरा हमें इतना भा जाता है कि हम अपने ख्यालों में भी उसी के ही सपने देखने लगते है, ना तो भूख लगती है ना ही प्यास, होठों पे एक अलग सी मुस्कान होती है.
बारिश के मौसम में भीगने को दिल करता है, कुछ पागलपन सा लगता है.
ऐसी स्तिथि में हम कुछ ऐसी हरकत कर बैठते है जिसे भुलाए भी भूल नही पाते. वो हवा का झोंका उनके ज़ुल्फो से टकरा कर चले जाना, उनकी एक मुस्कान के लिए घंटो उनकी तरफ देखना, चोरी-चुपके उनका इंतजार करना, और बहुत सी ऐसी बात है जो प्यार में पड़े लोगो को महसूस होती है. आज हम acchibaat.com (ABC) पर कुछ ऐसी ही दिलचस्प feeling के बारे में चर्चा करेंगे जो हर एक lover के साथ होती है.
प्यार का एहसास कैसी होता है? Pyar Ki Feeling
1. मुस्कराहट
एक अलग सी मुस्कान होठों पर होती है, जब किसी से प्यार हो जाता है. अगर आपको कभी किसी से प्यार हुआ है तो आपको ऐसी feeling जरूर हुई होगी. पहले प्यार का जादू ही कुछ ऐसा होता है कि हर पल हम उनके ख्यालों में खोए रहते है और एक अजीब सी ख़ुशी होती है जो कि हमारे होठों पर झलकती है. ये feeling पहले प्यार की निशानी है जो हमें कहती है ” अब बस मुझे मेरी मंजिल मिल गई, मेरे सपनों की रानी मिल गई “.
ये भी जाने- लड़की के प्यार को कैसे समझें? Girl Love Feeling
2. ख्यालों में खोए रहना
कोई अंजान अचानक अपना सा लगने लगता है, ऐसे में हम उनके ही ख्यालों में खोए रहते है. एक चेहरा जो दिल में उतर जाए तो दिल की हर धड़कन बस उसी के नाम हो जाती है. ऐसे में हर समय उसकी याद आना, उसका चेहरा दिमाग में घूमना, उसकी बात, उसकी हर एक आदत हमें दीवाना बना देती है.
3. हर पल उन्हें ढूँढना
हर पल बस उनका ही दीदार होता रहे बस यही तम्माना है हमारी. ये सच है कि जब हम किसी हो अपने दिल में जगह देते है तो वो हमारे दिल के करीब हो जाता है, और रही बात पहले प्यार कि तो हम अपने दिल की कुछ ज्यादा ही सुनने लगते है. हमें बस उनका दीदार करने है बस, और कुछ नही. पर जितना भी उन्हे देखे, मन भरता ही नही. School का प्यार हो या college का प्यार हो हम बस उसके आने का इन्तेजार करते है और अगर वो आई नही तो बहुत दुख होती है.
4. सपना देखना
प्यार में पड़े लोग सपने बहुत देखते है, खास कर पहले प्यार में पड़े लड़के/लड़कियाँ. ऐसे हसीन और रोमांटिक सपने देखते है जैसे कि वो एक रानी और मैं एक राजा हूं. हर romantic film की कहानी अपनी लगने लगती है. हर romantic song लगता है कि हमारे लिए ही बनी हो.
5. समय थम सा जाता है
जब वो हमारे पास से गुजरती है, ऐसा लगता है कि समय रुक सा गया है. सारी दुनिया रुक गई है और दिल की धड़कन तेज हो जाती है. ऐसा लगता है मानो कोई परी हमारे बगल से गुजरी हो.
ये feeling बहुत ही रोमांटिक होता है, जिसे आप जिंदगी भर भुला नही सकते. और ये feelings सबसे best feeling है क्योंकि प्यार करने वाले को ये पता होता है कि जिसे वो प्यार करता है उसको ये नही पता कि उसे चाहने वाला कौन है. जब वो बगल से गुजरती है तो हमारे आँखो में एक अलग सी चमक आ जारी है.
इसे भी पढ़ें-
- कैसे पता करें कि आपको प्यार हो गया है? 15 संकेत
- जिसे आप प्यार करते हो क्या वो आपके प्यार के लायक है? 6 संकेत