दिल की दूरियां – एक प्रेम कविता
“दिल की दूरियां एक प्रेम कविता” कविताएं हमारे जीवन पर बड़ा ही प्रभाव पड़ता है ये हमे प्रेरित करने के साथ-साथ हमे उत्साहित भी करती है। कुछ कविताएं ऐसी होती है जो दिल को छु जाती है। ऐसी कविताएं हमारे पुरानी यादों को फिर से हमारे सामने ला कर खड़ा कर देती है।
अपने गम भुलाने के लिए लोग कई तरह के सहारे का साथ लेते है, पर मैं कहूँगा कि कविताओं का साथ हमारे जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालती है। बचपन में बोली जाने वाली कविताएं आपको अभी भी याद होगी। जो याद आने पर फिर से बचपन के सुहाने दिनों की तरह हमे खिचती है।
जिंदगी के हर मोड़ पर हमे किसी न किसी सहारे की जरुरत होती ही है चाहे वो सुख के पल हो या दुख के। ऐसे ही कुछ पलों को संजो कर हम आपके सामने ये कविता लाए हैं, जो मेरे दिल के बहुत करीब है।
इसे भी पढ़ें- मेरा पति मेरा पहला प्यार- एक लड़की की सच्ची प्रेम कहानी
जिसे मैं प्यार करता था वो भी मुझसे प्यार करती थी पर न जाने क्यों अपने प्यार का इजहार करने से डरती थी। जब भी मैं उनसे मिलता था उनके आँखों की चमक मुझे ये बताती थी कि वो भी मुझसे प्यार करती है। तो दोस्तों मेरी जिंदगी के कुछ पलों से चुराकर मैंने ये कविता बनाई है अच्छा लगे तो जरुर comment करना।
दिल की दूरियां
मन कि यादों में रहना तुम्ही ने सिखाया है,
फिर आखिर मुझसे ये दूरियां क्यूँ।
चलो मान लेते हैं की ये दूरियां जरूरी ही है,
लेकिन जब दूरियां ही बनानी थी तो दिल लगाया ही क्यूँ।
चलते-चलते अगर थक गए हो तो बता दो,
मैं हाथ थाम लूँगा तुम्हारा।
लेकिन याद रखना अगर जो मैं खो गया,
तो नही मिलेगा तुमको मुझसा दोबारा।
बीते पलों को याद करके देखो,
ख्यालों में बस मैं ही छिपा हूँ।
चलो मान लेते हैं की ये दूरियां जरूरी ही है,
लेकिन जब दूरियां ही बनानी थी तो दिल लगाया ही क्यूँ।
ये भी जाने-
- Love Letter कैसे लिखे? Sad Love Letter In Hindi
- शायरी कैसे लिखते हैं? मुझे शायर बनना है शायरी कैसे लिखूं? कहां से शुरू करूं?