जब पति अहमियत न दे तो पत्नी क्या करे? 10+ कारण और सुझाव

Pati importance na de to patni kya kare?

कितने अरमान होते है महिलाओं के दिल में कि जब शादी हो जाएगी तो उसे उसके सपनों का राजकुमार मिलेगा, सारे सपने शादी के बाद सच लगने लगते हैं। कुछ पूरे हो जाते हैं, पर कुछ सपने वही दिल में दबे रहते है। किसी ने सच ही कहा है ‘ सोचा हुई बात कभी पूरी नहीं होती ‘।

शादी के बाद शुरूआती दिनों में सब अच्छा लगता है? पति देव respect देते हैं, ससुराल में मान-सम्मान रहता है। पर जैसे-जैसे वक़्त बीतता जाता है आपकी importance धरी की धरी रह जाती है? जिसकी वजह से आपके और आपके पति के बीच कड़वाहट आ जाती है। पति देव पत्नी को importance नहीं देते, कभी किसी काम के लिए आपसे सलाह लेना जरूरी नहीं समझते। हर जगह अकेले ही जाते हैं और सिर्फ अपने माता-पिता से ही suggestion लेते हैं?

पति अहमियत नहीं देते इसकी वजह क्या है? Pati importance kyu nahi dete?

1. भरोसा

शादी के relation को एक-जुट बांधे रखने के लिए भरोसे की जरुरत होती है। अगर आपका पति आप पर भरोसा नहीं करता, तो भी आपको importance नहीं देंगे।

2. माँ का लाडला

जैसे आप अपने घर छोड़ कर नई जिंदगी की शुरूआत करती है, वैसे ही आपके सास-ससुर अपने बेटे को आपको सौंप देते है। पर क्या ऐसा होता है ? जी नहीं, कभी भी माँ अपने बेटे को अपने दिल से आपको नहीं सौपेगी? क्योंकि उन्हें लगता है कि आपके आने से कही उनका बेटा बीबी का ग़ुलाम ना बन जाए। इस कारण से वे अपने बेटे को अपने काबू में रखती है और as a result आपके पति आपको importance नहीं देते।

3. आपकी आदत

किसी husband को ये पसंद नहीं कि उसकी wife हर काम में दखल करे, हर काम में टोकना सही नहीं। पति की इच्छा के opposite काम करने से आपके पति आपको importance नहीं देंगे।

पति अहमियत न दे तो पत्नी क्या करे? Pati importance na de to kya kare?

जब पति अहमियत न दे तो पत्नी क्या करे? 10+ कारण और सुझाव
Pati importance na de to patni kya kare?

आप इस दौर से गुज़र रही है जहाँ आपके पति आपको importance नहीं देते। आइए जाने कुछ tips जिसे आज़माकर आप अपने पति का दिल और अपनी position फिर से हासिल कर सके।

1. उनकी पसंद का करें

‘जो तुम को हो पसंद वही बात कहेंगे, तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे। ‘ ये गाना तो आपने सुना ही होगा। बस इसी तरह आप वही कहे जो आपके पति को पसंद हो। पति की पसंद का करने से आप उनके दिल में राज कर सकती है, पर मुझे बहुत सारे ऐसे भी comments आते है कि ‘मैं पति की हर पसंद का ख्याल रखती हूँ, पर वो मुझे पसंद ही नहीं करते तो क्या करूँ?

2. फिजूल की बात ना करें

बेकार की बातों से आपका relation break होने लगता है और यही वजह है कि आपके पति आपको importance नहीं देते। इसलिए फ़िजूल और बेकार की बातें ना करे, जितना हो सके जरूरी की बातें और romantic बात करे, जिससे आप उनके दिल में फिर से जगह बना सके।

3. अच्छा खाना

अगर आपका पति घर से ज्यादा बाहर का खाना पसंद करते हैं, तो आप ये समझ जाए कि वो आपके हाथों का बना खाना पसंद नहीं कर रहे। तो आप खाना बनाने का ढंग change करे और variety लाए। क्योंकि मर्दों के दिल का रास्ता उनके पेट से होकर गुजरता है।

4. सास-ससुर की इज्जत करें

अपने पति से ज्यादा अपने सास-ससुर की इज़्ज़त करे, ताकि उन्हें लगे कि उनकी बहु best है और ये plus point होगा आपके लिए और वो भी आपको support करेंगे।

सवाल जवाब

जब पति importance ना दे तो पत्नी को क्या करना चाहिए?
अपने पति के पसंद का करें, फिजूल की बात ना करें, अच्छा खाना खिलाये और अपने सास-ससुर की इज्जत करें।

लाख कोशिश करने पर भी पति मुझे अहमियत नहीं देते, ऐसे में क्या करना चहिये?
वजह चाहे जो भी अगर आपकी कोशिश के बावजूद आपके पति आपको एहमियत या importance नहीं देते तो समझ जाइये आपके पति आपसे ज्यादा किसी ओर को एहमियत देते हैं। अपनी खामियों को दूसरों के सामने जाहिर ना करें, और आपके पति जिनको सबसे ज्यादा एहमियत देते हैं उनसे मदद मांगे या फिर उनकी देखभाल करना शुरू कर दें।

आज अपने जान कि agar pati respect na de to kya karna chahiye? पति importance न दे तो पत्नी क्या करे? सबकी जिंदगी अलग-अलग होती है और जीने का तरीका भी उनका अलग-अलग होता है। ऐसे में आपको समझदारी से काम लेना होगा, अपने बच्चों के प्रति अच्छी माँ बने, अच्छी बहु बने, अच्छी ननद बने और अच्छी जेठानी बने।

अगर आप सबके लिए अच्छे हो तो वो दिन दूर नहीं जब आपके पति के लिए भी आप अच्छो हो जाओगे और आपके पति आपको एहमियत देने लगेंगे। निचे दिए गए comment box के जरिये अपमनी राय हमें बताएं। धन्यवाद

Scroll to Top