कितना अच्छा होता है जब जिसे हम पसंद करते है अगर वो हमसे बात करे, तो जिंदगी सुंदर लगती है. ऐसा लगता है कि हमे सब कुछ मिल गया हो, जैसे हमे दुनिया की सबसे बड़ी खुशी मिल गई हो और भी अच्छा लगता है जब वही लड़की हमारे बारे में सोचे लेकिन जिंदगी में तब बदलाव आने लगती है जब वही लड़की एकदम से बात करना छोड़ देती है, इग्नोर या नजरअंदाज (ignore) करने लगती है.
चाहे आप स्कूल में हो, कॉलेज में हो या फिर आप जॉब करते हो, लड़की का एकदम से दूरी बना लेना और नजरअंदाज करना हमें दुनिया का सबसे बड़ा झटका लगता है. इसकी वजह से हमारा किसी भी काम में मन नही लगता, पढ़ाई हो या जॉब कुछ भी ढंग से नही कर पाते.
मन उदास रहने लगता है और हम अपने दोस्तों से यह बात शेयर तो करते है, लेकिन जब वो दोस्त अपना सुझाव देता है तो उस समय हमें अच्छा नही लगता क्योंकि जिसके दिल पर गुज़री है वही उसका दर्द महसूस कर सकता है.
आपको मैं मेरी बात बताता हूं, एक बार मैं एक लड़की से प्यार करता था. प्यार मेरी तरफ से ही था. वो मेरे साथ पढ़ती थी, मुझे जानती तो नही थी लेकिन उसकी तरफ देखते हुए मुझे पकड़ ज़रूर लेती थी. धीरे-धीरे दिन बीते और मैने उसकी दोस्तों के साथ दोस्ती करके उससे बात शुरू करी.
वो बात तो ठीक करती थी लेकिन एकदम से ही उसने मेरी तरफ ध्यान देना बंद कर दिया इसका कारण तो मुझे नही पता कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन जो मैने किया वो मैं आप सभी से ज़रूर शेयर करूँगा.
मेरे दोस्त का मामला भी मेरे जैसा ही था लेकिन फ़र्क इतना था कि उसकी घंटो फोन पर बात हुआ करती थी, वो दोनो मिलते थे और घंटों बातें किया करते थे, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड ने अचानक से उससे बात करना बंद कर दिया ऐसा आप में से कई लोगों के साथ हुआ होगा. मैं जनता हूं ऐसा अक्सर होता है, तो इस मामले में आपको क्या करना है चाहिए जानते है.
लड़की Ignore करे तो क्या करना चाहिए? Ladki ignore kare to kya karna chahiye?
अगर लड़की ने आप से दूरी बना ली है और आपको अभी भी उम्मीद है कि बात बन सकती है तो आपको उम्मीद नही छोड़नी चाहिए क्योंकि उम्मीद ही पर तो दुनिया कायम है.
1. क्यों नजरअंदाज कर रही है?
ज़रा सोचिये कि आपने ऐसा क्या किया था कि बात कहा तक पहुँची. लेकिन अगर आपने कुछ भी नही किया हमेशा सच्चे दिल से और इज्जत से उनसे प्यार किया है लेकिन फिर भी आप की बात बंद हो गई तो दोस्त यहाँ आपको अपना दिल थोड़ा मजबूत करना पड़ेगा.
क्योंकि आपकी भी अपनी जिंदगी है, अपनी भावनाएँ है, अपना आत्मसम्मान है और अगर आप दिल से सच्चे है तो कभी भी अपना आत्मसम्मान गिरने मत दीजिए, क्योंकि आत्मसम्मान और आत्मविश्वास गया तब आप अंदर से टूट जाएँगे और हम कभी ऐसा नही चाहते.
2. क्या आप चिपलू बॉयफ्रेंड हैं?
कई बार ऐसा होता है कि जिसे आप पसंद करते है उसकी तरफ से हरी झंडी मिलने पर आप उससे ज्यादा चिपकने लगते है, बार-बार फोन करने लगते है, उसकी पढ़ाई तक को डिस्टर्ब कर देते है और हमेशा आपकी कोशिश रहती है कि आप उसके ज्यादा से ज्यादा पास हो सके.
हम प्यार में सब भूल जाते है कि लड़की की भी अपनी जिंदगी है और हमारे ऐसा करने से कुछ लड़कियाँ असुविधाजनक महसुसू करने लगती है इसलिए ज़रूरी है कि उन्हे थोड़ा स्पेस दीजिए साथ ही आपको यह करना है कि कुछ दिनों तक आप भी उसे नजरअंदाज कीजिए ताकि उसे ऐसा लगे कि आप चिपकू टाइप के इंसान बिल्कुल नही है.
3. देवदास मत बनो
लड़की अगर आपको नजरअंदाज करे तो आपको देवदास नही बनना है. ना ही ऐसा लगने देना है कि आप बहुत उदास हो. ऐसा करने से वो लड़की आपको कमजोर समझने लगेगी. जितना हो सके अपने आपको मस्त रखना है. ऐसा करने से आप उसकी ध्यान और कंपनी फिर से पा सकते है.
4. आप भी नजरअंदाज करे
अभी तक आप उसके आगे-पीछे घूमते थे और यही वजह है कि वो आपको इतने आत्मविश्वास से नजरअंदाज कर रही है. हो सकता है कि उसके मन में भी आपके लिए प्यार हो. तो अब आपको यह करना है कि उसे थोड़ा नजरअंदाज करे जैसे कि आप उसके आसपास रहे लेकिन उस पर ध्यान ना दे.
5. कोई दुख ना महसूस करे
लड़की नजरअंदाज करे तो सबसे पहले अपने ऊपर भरोसा रखो, अपने उपर गर्व करो और घमंड को मत छोड़ो. कभी भी उस लड़की से मैसेज, लव लेटर आदि लिख कर माफी मत माँगो. ऐसा करने से वो आपको हलके में लेने लगेगी. कभी भी अपनी आत्मसम्मान मत छोड़ो अगर कभी यह नौबत आए कि आपको उससे बात करनी पड़े तो बात को short and to the point करे ना कि एक बार मौका मिलने पर आप अगला-पिछला सबकुछ उसके सामने बोल दे.
6. भूल जाओ सब कुछ
अगर आपका कोई कसूर नही है तो आपको मीठे बनने की ज़रूरत नही है. लेकिन ऐसा भी ना हो की आप उससे एकदम दूर हो जाए. उससे मिलिए और बात कीजिए लेकिन उसे मत लगने दीजिए कि उसके बिना आपकी जिंदगी रुक गई है. उसे ऐसा लगने दीजिए कि आप खुश है, शायद कभी उसे अपनी गलती का एहसास हो जाए और आपकी जिंदगी फिर से पहले जैसी सुंदर हो जाए.
7. ज्यादा करीबी ना बनाए
अगर आपकी उससे थोड़ी बहुत बात होती है तो आपको ज्यादा नज़दीकिया नही बनानी है. आपको बस थोड़ी बहुत ही बात करनी होगी और हो सके तो बात अधूरा छोड़ना होगा. जब भी बात करे उसके पसंद के विषय पर ही करे और बात को बीच में छोड़कर चले जाए इससे उसका मन आपसे बात करने का होगा और वो आपको याद करेगी.
8. लड़की को जलाए
लड़की ने आपको नजरअंदाज किया तब आपको ये करना है कि उसकी दोस्त के साथ दोस्ती करके और उनके साथ समय बिता कर लड़की को तोड़ा जेलस फील करवाना है. आपको ज़रा सा भी इंटेरेस्ट उस लड़की के प्रति नही दिखानी है, इससे उसको थोड़ी जलन तो होगी और हो सकता है कि वो आपकी ओर फिर से आकर्षित हो जाए.
सवाल जवाब
मेरी कोई गलती नहीं फिर भी लड़की नजरअंदाज कर रही है, ऐसा क्यों?
अगर आपकी कोई गलती नहीं है फिर भी लड़की आपको नजरअंदाज कर रही है तो कुछ समय के लिए आप उसे नजरअंदाज करें, हो सकता है कि वो अपने किसी काम में व्यस्त हो.
मेरी गलती की वजह से मेरी गर्लफ्रेंड मुझे ignore कर रही है, ऐसे में क्या करना चाहिए?
गलती की है तो सजा तो मिलेगी, अपनी गलती की माफ़ी मान लीजिये. अब आपकी गर्लफ्रेंड पर निर्भर करता है कि वो आपसे बात करे या नहीं, थोड़ा समय दीजिये, सब्र रखिये और बस इन्तेजार कीजिये.
पहले वो लड़की मुझे देखा करती थी पर अब न जाने क्यों वो मुझे अनदेखा करने लगी है?
ऐसा इसलिए है क्योंकि वो लड़की आपको नहीं जानती. हां! पहले वो आपको जरुर देखा करती होगी पर अब वो समझ गई है कि आप सिर्फ उसी को देखा करते हो और इसलिए वो आपको अनदेखा करने लगी है.
लड़की अगर मुझे ignore करे तो क्या मुझे भी उसे ignore करना चाहिए?
ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप उसे ignore करो या नहीं, वैसे भी अगर सामने वाला आपको ignore कर रहा है तो उसके आगे पीछे घुमने से क्या हासिल होगा.
आज आपने क्या जाना?
तो दोस्तों आज आपने जाना कि लड़की Ignore क्यों करती है और क्या है इसकी वजह, अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट के माध्यम से हमें बताएं. अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी लड़कियों के बारे में जानकारी हो सके. धन्यवाद