पत्नी को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दे? 7 जबरदस्त तोहफे

पत्नी को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दे? Wife के जन्मदिन पर क्या gift दें?

Wife ko birthday par kya gift kare?

जन्मदिन आने वाला है मेरा, क्या गिफ्ट दोगे मुझे? क्या आपकी पत्नी ने कभी ये सवाल पूछा है आपसे? अगर हाँ तो समझ जाए कि आपका गिफ्ट देना उन्हे बेहद पसंद है, वैसे तो हर लड़की और महिला को गिफ्ट पसंद होती है। और रही बात जन्मदिन की तो गिफ्ट तो बनता है boss. तो आपने क्या सोचा है? अपनी पत्नी के जन्मदिन में ऐसा क्या दे कि वो बहुत खुश हो जाए?

ज्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है भाई हम किस दिन काम आएँगे, आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताएँगे जो पत्नियों के दिल से जुड़ी हुई है और कुछ ऐसे तोहफों के बारे में भी बताएँगे जिसे आपने पहले कभी सोचा ही नही।

मेरे पत्नी को कैसा Gift देना सही रहेगा?

हर husband यही सोचता है कि पत्नी को क्या तोहफा दूँ, शादी के इतने साल ही चुके हैं और मुझे अपनी पत्नी के पसंद का पता ही नहीं. ऐसा हर पतिओं के साथ होता है, ठीक समय पर दिमाग से सब गायब हो जाता है. किसी को gift देना हो तो बाजार से कुछ भी ले लो, पर जब बात पत्नी कि आती है तो सोच समझ कर gift देना पड़ता है. अगर आप अपनी पत्नी को कोई अच्छा सा gift देना चाहते हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा नहीं तो पत्नी खुश होने के बजाय आपसे नाराज हो जाएगी. नीचे हमने 7 tips दिए है जिसे पढ़कर आप ये निर्णय ले सकते हो कि कौन सा gift देने चाहिए.

1. पत्नी कि पसंद के बारे में सोचे

आपकी पत्नी को क्या पसंद है उसी के हिसाब से उन्हें gift देना चाहिए, पसंद का gift पाकर आपकी पत्नी के चेहरे पर खुशी कि रोनक चमकने लगेगी. पर इसके लिए आपको अपनी पत्नी कि पसंद का पता होना चाहिए.

  • पत्नी को क्या पसंद है उसकी एक list बनाइये. जैसे- खाना, घूमना, shopping, gossip, party, tracking.
  • जब आप list बना लो तो उसी के हिसाब से आपको चुनना होगा कि पत्नी कि पसंद के हिसाब से कौन सा gift लेना सही रहेगा.
  • अगर आपकी पत्नी को खाना पसंद है तो उसी के हिसाब से आप gift दे सकते हो, जैसे-चोकलेट, कैंडी, केक. अगर shopping करना पसंद है तो आप उनके लिए online कुछ आर्डर कर सकते हो.

2. पत्नी क्या चाहती है

क्या आपकी पत्नी ने कभी कुछ ऐसा कहा है जो उसे चाहिए, जरा दिमाग में जोर डालिए और सोचिये. महिलाएं गलत समय पर ही कुछ मांगती है. ऐसा न हो कि पत्नी का birthday चला जाये और वो आपसे कहे कि “मैंने ये gift देने के लिए कब कहा था”.

आज तक पत्नियों को कोई समझ नहीं पाया है, हो सकता है कि वो उम्मीद में बैठी हो कि जन्मदिन पर मुझे ये gift मिले, जो उन्होंने आपसे पहले भी माँगा है. इसलिए आपको इस बारे में थोड़ा सोचना होगा.

3. सीधे उनसे पूछे लें

अगर आप surprise gift plan नहीं कर रहे हो तो आप सीधे अपनी पत्नी से पूछ सकते हो कि “जन्मदिन पर क्या चाहिए“. जब आप ये सवाल अपनी पत्नी से पूछते हो तो आपको इसके लिए तैयार रहना होगा कि आपकी पत्नी जो भी कहे उसे करने के लिए आप बाध्य हो. ऐसा न हो कि पत्नी के ऐसी चीज मांग ले जो आप उन्हें दिला नहीं सकते.

पर अगर आप surprise देने के बारे में सोच रहे हो तो यसे सवाल पूछना ठीक नहीं.

4. अगर आप आमिर हो

अमीर लोगों कि पसंद अमीर जैसी ही होती है, वो जिस चीज पर हाथ रख दें वो उसे खरीदने कि ताकत रखते हैं. अगर आप भी उन में से हो तो आप कुछ भी अपनी पत्नी को दे सकते हो, और पत्नी आपके gift पर सवाल नहीं करेगी. क्यूंकि अगर पत्नी को gift पसंद भी ना आये तो वो अपने लिए खुद कुछ भी खरीद सकती है.

5. अगर आप Middle Class से हो

Middle class के लोग न अमीर होते है न गरीब, जो है उसी में वो बहुत खुश रहते है. हर त्यौहार, आयोजन, पार्टी को वो अपने व्यवहार से सुन्दर बनाते हैं. अगर आप भी Middle Class Family से हो तो आपकी पत्नी आपको support जरुर करती होगी, ऐसे में अपनी पत्नी के जन्मदिन पर उन्हें surprise gift देना सही है.

Middle Class महिलाओं को surprise बेहद पसंद है, अगर आप अपनी पत्नी को surprise gift देते हो तो वो आपसे बेहद खुश होगी.

6. अगर आप गरीब हो

पत्नी को क्या gift दें इस चिता में आप सोच में दुबे हो तो मैं आपसे यहीं कहूँगा कि आपकी पत्नी आपसे बेहद प्यार करती है और न तो आपसे कुछ मांगती भी होगी, पर जन्मदिन के मौके पर अगर आप उन्हें surprise gift देते हो तो वो बहुत खुश होगी. कहना तो सही नहीं लगता पर सच यही है कि गरीब परिवार के सदस्य अपने परिवार को चलाने के लिए सोचते हैं, उन्हें इन सब चकाचौंद भरी जिंदगी में भी अँधेरा नजर आता है.

7. अपने बजट पर ध्यान दें

आप बाजार से कोई सा भी gift ले सकते हो पर सबसे पहले आपको अपने बजट के बारे में सोचना होगा, कि कितने रूपए तक की गिफ्ट आपको लेनी है. क्यूंकि सिर्फ gift ही नहीं देना है बल्कि पूरे birthday को manage भी करना है, अगर आप सिर्फ gift के लिए सारा पैसा खर्च कर दोगे तो बाकि का arrangement कैसे होगा.

इसलिए सोच समझ कर एक लिमिट सेट कीजिये कि कितने रूपए तक का gift लेना है.

पत्नी को देने के लिए Gift?

अब आप इतना तो समझ ही गए होगे कि gift लेने से पहले आपको किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए और ये जरुरी भी है, क्यूंकि साल में जन्मदिन एक बार आता है लेकिन अगर आप family वाले हो तो आपको एक दिन के बारे में नहीं सोचना है इसलिए क्षमता के अनुसार ही कोई निर्णय लीजिये.

अब आते हैं अपने मुख्य बात पर कि gift में क्या दें, तो हमने नीचे पुरे detail में बताया है कि कौन सा gift कैसा रहेगा.

अगर आपकी शादी को 0 से 2 साल हुई है तो आपको ये gift देना चाहिए

अगर आपकी शादी हाल ही में हुई है तो आप अपनी पत्नी को Teddy Bear दे सकते हो क्यूंकि आपको पता ही होगा कि शादीशुदा जिंदगी में पूरी तरह involve होने के कम से कम 1-2 साल का समय लग ही जाता है, यानि कि शादी के मायने समझने में इतने साल तो लग ही जाते हैं. इसलिए अगर शादी के सिर्फ 1-2 ही हुए हैं तो आप समझ जाओ कि आपकी पत्नी अभी में वही college वाली लड़की जैसी ही है. ऐसे में अगर आप नीचे दिए गए gift में से कोई सा भी gift उन्हें देते हो तो वो खुश हो जाएगी.

  • Teddy Bear
  • Makeup box
  • जींस और टी-शर्ट
  • गुलाब का फुल
  • Birthday card
  • चोकलेट
  • अंगूठी
  • हेयर ड्रायर
  • मोबाइल
  • स्कूटी
  • चस्मा
  • घड़ी
  • Shoes
  • Bra
  • लिपस्टिक
  • केक
  • Candle light dinner
  • Sopping

ऊपर हमने जिनते भी gift list दिए है वो simple से है क्यूंकि जैसा कि मैंने आपको बताया कि नई नई शादी हुई है इसलिए वो आपकी पत्नी से ज्यदा आपकी दोस्त (गर्लफ्रेंड) है इसलिए ऐसे gifts आपको अपनी पत्नी को देने चाहिए.

अगर शादी के 2 से 5 साल हुए हैं तो पत्नी को ये gift दें

शादी के 2-3 साल हो चुके हैं, अब आप दोनों एक दुसरे को समझ चुके हो और आपके बच्चे भी हैं. ऐसे में अगर आप पतियों वाली gift अपनी पत्नी को देते हो तो आप दोनों के बीच प्यार बढ़ता है. आप निचे दिए गए gifts में से कोई सा भी gift दे सकते हो.

  • मंगलसूत्र
  • चूड़ी
  • सिंदूर दानी
  • सोने का हार
  • पायल
  • साड़ी
  • कान कि बाली
  • नाक कि बाली
  • अंगूठी
  • Dressing table
  • Oven

शादी को अगर 5 साल से ज्यादा हो चुके है तो ये gift दें

शादी के इतने साल हो चुके है तो आपको पानी पत्नी कि पसंद का ख्याल जरुर होगा, उन्हें क्या पसंद है ये आपको पता होगा. और इतने सालो में आप ने उनकी पसदं को पूरा भी जरुर किया होगा. शादी के जितने साल गुजरते जाते है उतना ही प्यार बढ़ता जाता है और इसी प्यार को बढ़ाने में gift हमारा सहोयग करता है. पर उलझन ये है कि अब क्या gift दें?

तो भाई सोचने कि जरुरत नहीं निचे दिए गए gifts में से आप कोई सा भी gift मेरी भाभी को दे सकते हो.

  • Candle Light Dinner
  • साड़ी
  • LED TV
  • Modular Kichen
  • Bed
  • Dimond Ring
  • Makup Kit
  • Washing Machine

मेरी बात..

समय के साथ साथ gifts देने कि समझ कब होती जाती है, इसलिए शादी के कई सालो बाद अगर आप कुछ मन बनाये हो कि ये करना है तो आप वो करो, कहीं घुमने जाना है, होटल जाना है, पार्टी करनी है तो ज्यादा सोचिये नहीं. क्यूंकि जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए gift सबसे जरुरी है जिसे देख हमारे उस पल को याद किया जा सके.

मैं अपनी पत्नी को gift में क्या देता हूं?

मैं अपनी पत्नी को क्या gift देता हूं? इसा सवाल का जवाब जानने से पहले आपको मेरे बारे में थोड़ा जाना होगा कि मैं middle class family से belong करता हूं, इसलिए सोच समझ कर खर्च करना पड़ता है. मेरी शादी 9 मार्च 2014 में हुई थी, यानि कि मेरी शादी को पुरे 10 साल हो चुके हैं.

इतने सालों में मैंने अपनी पत्नी को क्या gift दिया, कैसे celebrate किया वो तो मैं detail में कभी और बताऊंगा पर आप simple ये जान लीजिये कि मैंने अपनी पत्नी कि पहला gift “photo” दिया था. मैंने खुद अपनी पत्नी कि एक बड़ी सी photo बनाई, उसे फ्रेम किया और उनके birthday पर gift किया.

निष्कर्ष

दोस्तों पत्नी को gift में देने के लिए बाजार में बहुत से तोहफे मिल जायेंगे पर सच तो ये है कि पत्नी जितना हमारे लिए करती है उसके बदले एक छोटा सा gift बहुत कम है, इसलिए पत्नी के जन्मदिन पर gift देना अच्छी बात है पर आपको अपनी पत्नी का सहियोग भी करना चाहिए ताकि वो आपको कि अपना सबसे अच्छा gift माने. धन्यवाद

Scroll to Top