Sad love letter in Hindi | Dukhi maan love letter in Hindi
क्या आपका दिल टूट गया है? आप जिससे प्यार करते हो उसके साथ आपका ब्रेकअप हो गया है या फिर आप जिससे प्यार करते हो उसने आपको ठुकरा दिया है? टूटे हुए दिल का दर्द बया नहीं किया जा सकता लेकिन आप जिससे इतना प्यार करते हो उसे ये एहसास जरुर दिलाया जा सकता है कि आप उनसे कितना प्यार करते हो। और ऐसा करने के लिए love letter से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं।
आज आपको मैं अपने जिंदगी से जुड़ी एक sad love letter share करने जा रहा हूं जिसे मैंने खुद अपने प्यार को दिया था। मेरा दिल भी टूटा था और अपने टूटे हुए दिल को जोड़ते हुए मैंने ये प्रेम पत्र लिखा। उम्मीद है आपको भी मेरे दर्द कि आहट सुनाई दे।
Ladki ko dene ke liye love letter
कहा से शुरुवात करूँ कुछ समझ में नहीं आता क्योंकि मेरी शुरुआत ही गलत थी, शुरुआत ही क्या मैं ही गलत था जो तुमसे प्यार कर बैठा। कितनी बार तुमसे कहना चाहा पर कहने से डरता था, कहीं हमारी दोस्ती न टूट जाए। बस यही डर लगा रहता था कि तुम मेरी नहीं हुई तो क्या होगा मेरा। पर ये हो न सका, हमारी दोस्ती भी नहीं रही।
जो सोचा था वो हो न सका, वैसे भी सोचे हुए बात कहां पूरे होते हैं?
आज मैं तुम्हारे लिए इतना अंजान हो गया कि तुम मुझे देखना भी नहीं चाहती। चलो अच्छा है कोई तो है जो मुझे इतनी नफरत करता है, जिसे मैंने प्यार किया उसी ने मुझसे मुंह मोड़ लिया इससे बड़ी बात मेरी लिए क्या हो सकती है।
शुक्रिया आपका, आपकी वजह से मेरी जिंदगी ने मुझे जीना सिखा दिया।
पर अब मैं जियूं तो किसके लिए? एक सहारा था आपकी दोस्ती का, पर हम इस काबिल ही कहां जो आपसे दोस्ती का साथ भी निभा सके।
दिल रोया था, टूट भी गया था जब आपने हमे एक खूबसूरत तोफा दिया अपनी जुदाई का।
इसके लिए हम आपके शुक्रगुजार है। मैंने अपने दिल को समझा लिया, पर मेरा दिल है की मानने को तैयार ही नहीं, उसे तो बस आपके फिर लौट आने का आज भी इंतजार है, पर इस कम्बक्त दिल को कौन समझाए कि आप ने तो मुझे अपना सब कुछ दे दिया प्यार के सिवा।
निचे दिए गए प्यार भरे Love Letter को भी जरुर पढ़ें
- Girlfriend को देने के लिए sad love letter, In Hindi
- Sorry कहने के लिए letter
- Ex girlfriend को फिर से कैसे हासिल करे?
- प्यार का इजहार कर सकू। Sad Love Letter
- Love You So Much Love Letter