अच्छी बहू कैसे बने? 10 बेहतरीन उपाय

क्या वो उन रिश्तों को और जिम्मेदारियों को निभा पाएगी या नही? कई सवाल, कई उलझने होती है लड़की के मन में जिनका जवाब आपके प्यार, स्वभाव और समझ पर निर्भर करता है।

शादी एक ऐसा बंधन है जिसमे जीवन के अंतिम समय तक प्यार और विश्वास कायम रहता है। औरत चाहे तो अपने रिश्ते को बिगाड़ सकती है और चाहे तो अपने रिश्ते को कभी ना टूटने वाले धागे में बाँध के रख सकती है।

हर लड़की चाहती है कि वो अच्छी बहू बने। इसके लिए मैं आपको कुछ उपाय देने जा रहा हूं जिसे फॉलो करके आप भी एक अच्छी बहू बन सकती हो।

ये भी जाने- ससुराल में नयी नवेली दुल्हन को क्या करना चाहिए?

अच्छी बहू कैसे बने? अच्छी बहू बनना है तो अपनाये ये 10 उपाय

अच्छी बहू कैसे बने? 10 बेहतरीन उपाय

1. सम्मान करे

सभी रिश्तों को सम्मान दे चाहे ननद हो, देवर हो, सास-ससुर हो कोई भी हो। ससुराल में सबसे पहले अपने सास-ससुर को माता-पिता की तरह सम्मान दे और देवर-ननद को भाई-बहन जैसा प्यार दे और जेठ-जेठानी को भाई-भाभी जैसा सम्मान दे।

2. पसंद का ध्यान रखे

ससुराल में सभी के पसंद-नापसंद का ध्यान रखे और कभी भी सीकायत का मौका ना दे। उसके लिए आपको उनकी पसंद-नापसंद जननी पड़ेगी।

कुछ वक़्त लगेगा पर आप जल्दी जान जाएँगे। जितना जल्दी जानने की कोशिश करेंगे तो उतना ही अच्छा होगा।

ये भी जाने- दुल्हन को ससुराल में किस तरह से रहना चाहिये?

3. पति को समझे

आपके पति जिनके उपर सारे परिवार की जिम्मेदारी है, अगर वो आपके लिए समय ना निकाल पा रहे हो तो गुस्सा आने पर कोई गलत बात ना कहे। वो आपके अपने है और सारी जिंदगी आपके ही रहने वाले है।

नके साथ समय बिताने के लिए पूरी रात आपकी अपनी है। इसलिए अपने पति की इज्जत करे। उन्हे खूब प्यार करे और उनकी हर जरूरत का पूरा ध्यान रखे।

4. परिवार को अपनापन का एहसास कराए

अगर आप अपने पति के साथ कही बाहर घूमने जा रही है तो घर आते समय सबके लिए कुछ खाने का सामान ले कर आए। ऐसे में सबको यही लगेगा कि आपको इस परिवार का बहुत ख्याल है।

जरुर पढ़ें- पत्नियों से क्या चाहते है उनके पति?

5. परिवार की बात को इधर से उधर कहने से बचे

परिवार में छोटी-मोटी नोक-झोक होना आम बात है, लेकिन बातों को पर्दे में रखना बेहद जरूरी है। कभी भी ससुराल की बात मयके और मयके की बात ससुराल में ना कहे। ताकि आपके परिवार का विश्वास आप पर मजबूत हो सके।

6. ससुराल के रीति-रिवाज को सीखे

एक अच्छी बहू के रूप में सभी रीति-रिवाजों को पूरी श्रद्धा से सीखे और उसे निभाने की कोशिश करे। अपने सास से सभी त्यौहार पूजने की विधि, पकवान बनाने के बारे में सीखना चाहिए।

7. परिवार का दिल जीते

अगर आप खाना बनाने में माहिर है तो आप अपने इस हुनर का इस्तेमाल कर परिवार का दिल जीतने का प्रयास करे क्योंकि किसी के दिल जीतने का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है। इसलिए नए-नए पकवान बनाकर सबके दिल जीतने की कोशिश कीजिए।

क्या आपको पता है कि- सुहागरात में दुल्हन को क्या करना चाहिए?

8.  मयके की तारीफ ना करे

मयके से मिले सामान की तारीफ और अमीरी की डींग कभी भी नही हांकना चाहिए, चाहे आप कितने भी अमीर हो, पर ससुराल वालो को ये सब बताने की जरूरत नही। अपनी सास को अपनी माँ बनाकर रखिए।

9. सास को माँ समझे

अगर सास आपको कभी डांट दे तो पलट कर जवाब नही देना। सोचिए, जब आपकी माँ आपको डांटती थी तब आप उनकी डांट को भी प्यार समझती थी।

तो अगर आपकी सास आपको कुछ समझा रही है तो बजाय गुस्सा करने के उनकी बात ध्यान से सुने, आखिर वे भी आपकी माँ की तरह है, आपके भले के लिए ही बातें कर रही होगी।

10. सही कपड़े पहने

फैशन के नाम पर कभी भी कुछ ऐसा ना पहने जिसे देखकर घर के जो लोग है वो असुविधाजनक महसूस करे। चाहे वे कुछ भी ना करे लेकिन आप खुद अपने पहनावे के प्रति सचेत रहे।

आज अपने जाना कि अच्छी बहू कैसे बने? अच्छी बहू के क्या गुण होने चाहिए? हमे पूरी उम्मीद है कि आप अपने ससुराल में सबका दिल जीतोगे और अच्छी बहू बनोगे. ये थे कुछ बुनियादी उपाय जिसे अगर आप अपने ससुराल में आजमाओगे तो आप एक अच्छी बहू बन कर सबके दिल पे राज करोगे। धन्यवाद

आगे पढ़ें- कैसे बने Perfect Housewife? 35 उपाय

Scroll to Top