सच्चे प्यार की क्या निशानी है? सच्चे प्यार की 12 निशानी

दोस्तों जीवन में कभी न कभी हर एक व्यक्ति तो प्यार होता ही है, प्यार के जादू सर चढ़ के बोलता है. प्यार होना एक अलग ही एहसास है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. प्यार में पड़े लोगों को कुछ नहीं सूझता. हमेशा किसी ख़यालो में ही डूबे रहते है. प्यार का अनुभव को बयान करने के कोई शब्द नही, पर हाँ सच्चे प्यार को किस तरह पहचाना जाए ये ज़रूर आप जान सकते है. अगर आप किसी से प्यार करते है और आपको लगता है कि वो सिर्फ आपका दोस्त है तो जरा इन बातों पर गौर करे, हो सकता है कि आप को भी सच्चा प्यार हो गया हो.

सच्चे प्यार की 12 निशानी

1. कोई आपको खास लगने लगे

अगर आपको अपना दोस्त इतना खास लगने कि आप उसके लिए खुद को बदलने को तैयार हो जाए. तो आपको सच्चा प्यार हो गया है. ऐसे स्तिथि में आप अपने दोस्त के साथ-साथ उसके जैसे बनाने की कोशिश करते हो.

2. झगड़ा प्यार की निशानी है

अगर आप दोनो के बीच में बहुत झगड़ा होता हो और आप हमेशा बहस करते हो, और ठीक उसके बाद आप दोनो के बीच में सुलह हो जाता है तो समझ जाए कि आपकी दोस्ती पक्की है जो की टूटे न टूटेगी. और यही निशानी है सच्चे प्यार की, जो एक दूसरे से झगड़ा करके भी एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते.

3. खुद को अकेला महसूस करना

अगर आपको उनकी अनुपस्थिति बर्दाश्त न होती हो, आपको उनकी कमी महसूस हो, आपको अजीब सा महसूस हो जैसे की कुछ छूट गया है तो समझ जाएँ कि आपको सच्चा प्यार हो गया है. जाहिर सी बात है हम उसी को सबसे ज़्यादा याद करते है जिसे हम सबसे ज़्यादा पसंद करते है, और पसंद करना ही तो प्यार की बुनियाद है.

इसे भी पढ़ें- सच्चे प्यार को कैसे ढूंढे? 9 उपाय

4. रोमांटिक गाने

अचानक आपको रोमांटिक गाने सुनने या फिर गाने का मन करे और साथ ही आपको उनका चेहरा भी नजर आए तो समझ जाएँ कि आपको प्यार हो गया है. आमतौर पे ये देखा गया है कि जब प्यार होता है तो रोमांटिक गाने कुछ ज्यादा ही पसंद आते है.

5. बुरी आदत भी अच्छी लगने लगे

आपके दोस्त की कोई बुरी आदत को भी आप नजरअंदाज कर रहे है, या फिर उनकी कोई बुरी आदत भी आपको अच्छी लगने लगे तो जरा गौर फरमाइए जनाब आपको प्यार हो गया है.

6. कुछ भी करने को तैयार

आप अपने दोस्त को इतना अच्छा मानते हो कि उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाओ. ऐसी स्तिथि तब आती है जब आपको प्यार हो गया हो. कोई अपना कुछ ज्यादा ही अपना लगने लगता है जिसके लिए आप कुछ भी करने को तैयार हो जाते हो तो समझ जाए कि आपको प्यार हो गया है.

7. अकेले में उनकी याद आए

कभी आपको ऐसा लगा है कि आप अकेले हो और उनकी बहुत याद आ रही हो, रास्ते में अकेले चल रहे हो और उनको याद कर रहे हो या फिर सोने से पहले उनको याद करना, ये सभी संकेत है जो कहता है कि आपको प्यार हो गया है.

ये भी जाने- लड़कियों से दोस्ती करने के उपाय

8. दुख में दुखी होना

आपका साथी दुखी हो, और उनके दुख को देख आप भी दुखी हो जाते हो और हमेशा उनके दुख को दूर करने की कोशिश करते हो तो समझे जाए कि आप उनके बारे में चिंता कर रहे हो, जो की प्यार की निशानी है.

9. उनकी बुराई सुनना पसंद नही

अगर कोई आपके दोस्त के बारे में बुरा कहे और आप अपने दोस्त की बुराई सुन न सको, तो समझ जाए कि आप प्यार में हो. क्योंकि आप उनकी बुराई नहीं सुन सकते जिनसे आप प्यार करते हो.

10. उनका साथ पसंद हो

कही जाना हो, जैसे- पिकनिक, फिल्म देखने या घूमने तो आप उनके साथ ही जाना पसंद करते है. जाहिर सी बात है जब कोई खास साथ हो तो अकेलापन महसूस नहीं होता. आपको कही अकेले जाना पसंद नहीं आता और जाना भी चाहे तो आप अपने अच्छे साथी की साथ जाना पसंद करते हो. तो समझ जाए कि आपको उनका साथ पसंद है और आप उनसे प्यार करने लगे हो.

11. Social networking में परिवर्तन

जब आपको प्यार हो जाता है तो आप अपने social networking profile picture को बार-बार edit करते हो, हमेशा love related picture या शायरी पोस्ट करते हो. यही तो प्यार की पहली निशानी है. जो की आप महसूस करते हो और हर पल को खास बनाने की कोशिश में लगे रहते हो.

इसे भी पढ़ें- सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें?

12. वो हमेशा साथ रहेगा

आपको कोई डर नहीं कि आपका दोस्त आपको छोड़ देगा या फिर आपकी दोस्ती टूट जाएगी. आपको पूरा यकीन होता है कि वो आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगा, हमेशा आपको साथ देगा.

close
Scroll to Top