अगर आपको वेबसाइट बनवाना है, अपने ब्लॉग को डिजाईन करवाना है, आर्टिकल लिखवाना है या फिर वेबसाइट से संबंधित किसी भी तरह के समस्या के समाधान के लिए हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है: 9583450866

Facebook Shayari 2025 का सबसे मजेदार कलेशन

Facebook Shayari 2025 के Post में पढेंगे 2025 फेसबुक शायरी का सबसे मजेदार कलेक्शन FB Shayari को जो आपको बेहद ही पसंद आएगा.

FB Shayari का यह पार्ट खास आप सभी फेसबुक के चाहने वालो दोस्तों के लिए हैं जिसमे एक से बढ़ कर एक शायरी दी गयी हैं.

Facebook Shayari 2025 

आप सभी दोस्तों हमारी इन शायरियों को फेसबुक पर शेयर कर के अपने दोस्तों के साथ हर एक शायरी का लुफ्त उठा सकते हैं

तो आईये अब देर कैसी शुरुआत करते हैं आज के सबसे बेहतरीन पोस्ट Facebook Shayari का इसमे दी गयी शायरी को  शेयर कर दोस्तों के साथ लुफ्त उठाये..

2025  Best Facebook Shayari 

1
एक न इक रोज़ तो होना है ये जब हो जाए,
इश्क का कोई भरोसा नहीं कब हो जाए।

2
जब किसी की रूह में उतर जाता है, मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर

3

बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ,
उठाया गोद में माँ ने तब आसमान छुआ.

4

सर जिस पे न झुक जाए उसे दर नहीं कहते 
हर दर पे जो झुक जाए उसे सर नहीं कहते

5

साहिल के सुकून से किसे इनकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में, मज़ा ही कुछ और है…

6

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही

7

जो दिल के करीब थे,
वो जब से दुश्मन हो गए जमाने में हुए चर्चे,
हम मशहूर हो गए.

8

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।

2025  Best Facebook Shayari 

9

नजर से दुर रहकर भी किसी की सोच मे रहना,
किसी के पास रहने का तरीका होतो ऐसा हो.

10

ग़ैरों को कब फ़ुर्सत है दुख देने की,
जब होता है कोई हमदम होता है…

11

काश मिल जाये कोई हमसफ़र मुझे भी ऐसा,
जो गले लगा कर कहे रोया मत करो मुझे भी तकलीफ होती है।

12

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है.

13

दिन सलीके से उगा रात ठिकाने से रही,
दोस्ती अपनी भी कुछ रोज़ ज़माने से रही.

14

रातों को चलती हैं मोबाइल पर उंगलियां,
सीने पर किताबें रखकर सोए काफी वक्त हो गया.

2025 FB Shayari 

15

इसी में इश्क़ की क़िस्मत बदल भी सकती थी,
जो वक़्त बीत गया मुझ को आज़माने में।।

16

तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।।

17

दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता।।

18

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं।।

19

जब किसी से मोहब्बत करना तो इतना करना 
जब उसे मोहब्बत मिले तो तुम याद आओ।।

20

कुछ लोग ख्यालों से चले जाएं तो सोएं,
बीते हुए दिन-रात न याद आएं तो सोएं।।

21

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।।

22

मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब,
मेरा वक्त भी बदलेगा तेरी राय भी।।

23

जो लड़की आपकी बात सुन कर,
आपको पागल कहती है ना
वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है।।

24

कभी हंसना, कभी रोना,
कभी हैरान हो जाना,
मोहब्बत क्या भले चंगे को दीवाना बनाती है।।

25

काश एक दिन ऐसा भी आये हम दोनों एक दुज़े में समा जायें,
सिर्फ एक तुम हो और एक हम हो और वक्त ठहर जायें।।

26

हुकूमत पर्दा-पोशी में बहुत मसरूफ़ है लेकिन
कहां से आ रहा है ये धुआं, बच्चे समझते हैं।।

Facebook Shayari For Line

27
सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक जहां तक तुम हो,
हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने,
पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो।।

28
हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था,
वस सका न इस दिल कोई क्योंकि ये मकान उसका था,
मिट गया हर एक गम मेरे दिल से,
लेकिन जो मिट न सका मेरे दिल से वो नाम उसका था।।

29

किया है प्यार जिसे हमने ज़िन्दगी की तरह,
वो मिला भी हमसे अजनबी की तरह,
किसे ख़बर थी बढ़ेगी कुछ और तारीकी,
छुपेगा वो किसी बदली में चाँदनी की तरह।।

30

जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।।

31

यूँ दूर रह कर दूरियों को बढ़ाया नहीं करते,
अपने दीवानों को सताया नहीं करते,
हर वक़्त बस जिसे आपका ख्याल हो,
उसे अपनी आवाज़ के लिए तड़पाया नहीं करते।।

32

ख़ुशी से दिल को आबाद करना ग़म से,
ज़िन्दगी को आज़ाद करना बस इतनी सी है,
गुज़ारिश हमारी सोने से पहले हम को भी याद करना।।

33

उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।।

34

कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना,
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है,
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं,
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है।। 

35

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको,
राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी,
इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको।।

36

खोते हैं अगर जान तो खो लेने दे,
ऐसे में जो हो पाएगा वो हो लेने दे।
इक उम्र पड़ी है सब्र भी कर लेंगे,
इस वक्त तो जी भरके रो लेने दे।।

37

सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।।

38

प्यार क्या होता है हम नहीं जानते,
अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते,
गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता
प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता।।

39

उसकी झील सी आँखों में डूब जाने को दिल करता है,
उसके इश्क में तबाह हो जाने को दिल करता है,
कदम बहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है,
उसके दीदार में मिट जाने का जी चाहता है।।

40

हर पर्वत को झुका नही सकते,
हर दरिया को सुखा नही सकते,
तुम हमे भूल जाओ भले ही,
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।।

41

सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम,
खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम,
सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम,
कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम।।

42

नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की,
जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की,
सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास,
हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की।।

44

आ जाओ किसी रोज़ तुम तो तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ,
साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ,
चाहकर भी मुझे कोई छू ना सके मुझे कोई इस तरह,
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ।।

44

प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो मर के देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।।

Beautiful Facebook Shayari 2025

44

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।।

46

ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।।

47

हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही,
लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।।

48

धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।।

49

सोती हुई आँखों को सलाम हमारा 
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा,
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,
आज की रात का यही है पैग़ाम हमारा।।

50

कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा।।

51

इन दूरियों को जुदाई मत समझना,
इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना,
हर हाल में साथ देंगे आपका,
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना।।

फ्रेंड्स आशा करता हूँ की आप सभी दोस्तों को लव शायरी पर बना Facebook Shayari 2025  Beautiful Collection जरूर पसंद आया होगा. अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करना आप ना भूले. दोस्तों अगर इस पोस्ट के लिए कोई सुझाव या शायरी हो तो हमें जरूर दे ताकि मैं इस पोस्ट को और सुधार सकू..  

अगर आपको वेबसाइट बनवाना है, अपने ब्लॉग को डिजाईन करवाना है, आर्टिकल लिखवाना है या फिर वेबसाइट से संबंधित किसी भी तरह के समस्या के समाधान के लिए हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है: 9583450866