BF Ko Apni Value Kaise Samajhaye (Top 15+ टिप्स) जानिए हिंदी में

TAG: Boyfriend ko apni value kaise samjhaye | BF Ko apni importance kaise banaye | Aisa kya kare bf importance de | Boyfriend importance na de to kya kare | Boyfriend ko kaise samjhaye | Boyfriend ko samjhane ka tarika in Hindi |

आपका बॉयफ्रेंड आपसे कितना ही प्यार क्यों ना करता हो परंतु कहीं ना कहीं उसके मन में किसी और लड़की के प्रति छोटी या फिर बड़ी फीलिंग तो होगी ही शायद आपको उसके बारे में पता ना हो. जब किसी लड़के के मन में आपके अलावा किसी. और के लिए भी थोड़ी बहुत फीलिंग रहती है तब वह आपको वैल्यू नहीं देता और धीरे-धीरे आपके प्यार को भी कम समझ नहीं लगता है और इसी दौरान आपको BF Ko Apni Value Kaise Samajhaye यह जानना बेहद जरूरी है.

क्योंकि अगर आपने समय रहते अपने बॉयफ्रेंड को अपने प्यार का एहसास नहीं दिलाया तो वह हो सकता है आपको पूरी तरीके से इग्नोर करने लगे या फिर आपके प्यार की कदर ही ना करें. हम चाहे जिस से जितना भी प्यार क्यों ना करते हो हमें समय रहते अपने वैल्यू और अपने मौजूदगी को अपने पार्टनर के सामने दिखाना बहुत ज्यादा जरूरी है.

और जो लोग ऐसा नहीं करते है अक्सर उन्हीं के साथ प्यार में धोखा जैसी समस्या होती है. अगर आपको अपने बीएफ को अपनी वैल्यू समझाना है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा प्रस्तुत किए गए आज के इस महत्वपूर्ण लेख को शुरुआत से लेकर अंतिम तक जरूर पढ़ें ताकि आपको इस विषय पर बेस्ट टिप्स हमारे द्वारा पता चल सके.

BF Ko Apni Value Kaise Samajhaye

क्योंकि हमने इस लेख में जो भी जानकारी दिए वह सभी प्रैक्टिकली सही है और आप इससे कनेक्ट भी कर पाओगे. अगर आपने लेख को इग्नोर कर दिया और इसे ध्यान से नहीं पढ़ा तो हो सकता है आप एक बड़ी जानकारी मिस कर रही हो इसीलिए हम नहीं चाहते कि आपको कोई भी अधूरी जानकारी मालूम चले इसे आप पूरा जरुर पढ़े और ध्यान से पढ़ें.

BF Value क्यों नहीं देता

बॉयफ्रेंड से ज्यादा प्यार जताने और उसकी ज्यादा केयर करने पर उसे ऐसा लगता है कि आप उसे कभी भी छोड़कर नहीं जाओगे और कहीं ना कहीं हमारी यह केयर उसे हमारी वैल्यू कम करने पर मजबूर कर देती है. इसके अलावा भी कई सारे कारण है जिसके लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें.

  • जब कोई लड़की हद से ज्यादा किसी लड़के से प्यार करती है तो लड़का कहीं ना कहीं इस चीज का फायदा उठाता है और वह अपनी गर्लफ्रेंड को इग्नोर करने लगता है.
  • अगर आप अपने बॉयफ्रेंड की हां में हां मिलाती हो तो वह आपसे कहीं ना कहीं किसी न किसी चीज को छू पायेगा और इस चीज का का फायदा उठा कर आप को इग्नोर भी करने लगेगा.
  • अगर आप आज के जमाने के हिसाब से स्टाइलिश नहीं रहती हो और अच्छे कपड़े नहीं पहनती हो तो ऐसे में इस वजह से भी कई सारे लड़के लड़कियों को इग्नोर करते हैं.
  • बार-बार उसे सामने से बिना मतलब के इग्नोर करने का कारण भी उसके नजर में आप की वैल्यू को कम कर देता है.
  • अगर आप ज्यादा खर्चीली हो तो ऐसे में बॉयफ्रेंड आपको इस वजह से भी इग्नोर कर सकता है और आप को वैल्यू भी नहीं देगा.

BF Ko Apni Value Kaise Samjhaye

बीएफ को अपनी वैल्यू समझाने के लिए आप सबसे पहले उससे उचित दूरी बनाए, अपने दिल की बातें कम शेयर करें और इतना ही नहीं हो सके तो उसे सामने से इग्नोर करने की भी कोशिश करें इससे उसे आपके प्यार में कमी का एहसास कहीं ना कहीं होने लगेगा.

जब कोई भी लड़का महसूस करेगा कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी ना किसी कारण से अपने प्यार में कमी ला रही है और उसे इग्नोर कर रही है तो उसे आप की वैल्यू समझ में आने लगेगी और वह आपसे दोबारा  उसी तरीके से प्यार करना चाहेगा जिस तरीके से पहले किया करता था.

समय रहते लड़की हो या फिर लड़का सबको अपने पार्टनर को अपनी वैल्यू समझाना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आपने अपने पार्टनर को अपनी वैल्यू नहीं समझाया तो वह आपकी प्यार की कदर ही नहीं करेगा और ना ही आप दोनों के बीच अच्छा रिलेशनशिप बनेगा. बीएफ को अपनी वैल्यू समझाने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को ध्यान से पढ़ें और एक भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें.

1. अपने आप को मजबूत रखें

हमने देखा है कि जिन भी लड़कियों के बॉयफ्रेंड उनको वैल्यू नहीं देते है अक्सर ऐसी लड़कियां अंदर ही अंदर अपने आप को कमजोर महसूस करने लगती है और खुद को दोष देने लगती है जैसे मानो उन्हीं की कोई बड़ी गलती हो. अगर आपकी गलती नहीं है तो आप अपने आप को दोष मत दो और ना ही आप खुद को कमजोर महसूस करो.

अगर आप अपने आप को मजबूत करके रखोगी तभी दुनिया का हर एक शख्स आप की वैल्यू समझेगा चाहे फिर वह आपका बॉयफ्रेंड ही क्यों ना हो. आप अपने आप को अंदर से मजबूत करो और अगर आपकी कोई गलती नहीं है तो अपने आप को दोष देना बंद करो और यहीं से आप सोचना शुरू करो कि आपका बॉयफ्रेंड आखिर आप की वैल्यू क्यों नहीं कर रहा है? जब आप यह समझोगे  तभी आप उसे अपनी वॉल्यूम समझा भी पाओगी.

2. एक लिमिट से ज्यादा प्यार ना जताएं

BF Ko Apni Value Kaise Samajhaye

देखिए हम आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं कह रहे है कि आप अपने बॉयफ्रेंड से अपना प्यार ना जताओ.  बॉयफ्रेंड से अपना प्यार जताना बहुत ही ज्यादा जरूरी है परंतु अपने बॉयफ्रेंड से इतना भी ज्यादा प्यार नहीं जताना चाहिए कि वह आप की वैल्यू नहीं समझे. एक लिमिट में ही रहकर आप अपने प्यार को जताएं.

जब कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड से ज्यादा प्यार जताती है तो बॉयफ्रेंड को अंदाजा लग जाता है कि आप उसके बिना नहीं रह पाओगे और ना ही उसके बगैर कोई भी चीज की कल्पना कर पाओगी. जब इस प्रकार का अंदाजा लगता है तब वह धीरे-धीरे आपको वैल्यू देना कम कर देगा जो कि आपके रिलेशनशिप के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. इसीलिए एक हद में रह कर अपने बॉयफ्रेंड से प्यार जताएं ताकि उसे भी एहसास हो की वह भी आप के बिना अधूरा हैं.

3. बार-बार मैसेज या फिर कॉल ना करें

देखिए हम तो यही कहेंगे कि लड़कियों को स्पेशली कभी भी सामने से बार-बार कांटेक्ट नहीं करना चाहिए. अगर आप दिन में 10 बार मैसेज और कॉल करोगे तो आपकी इस बिहेवियर से भला कौन परेशान नहीं होगा. ऐसे लोगों की वैल्यू धीरे-धीरे सब के मन से कम होने लगती है. लोगों को पता चल जाता है कि आपका काम ही उन्हें परेशान करने का होता हैं.

माना कि आप अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ज्यादा कमिटेड हो पर बार-बार ऐसे काम करके आप दूसरों को भी शायद कहीं ना कहीं परेशान कर रही होती हो. अब आपका बॉयफ्रेंड कभी भी आपके साथ बातचीत तो नहीं कर पाएगा वह कहीं ना कहीं बिजी हो सकता है या फिर जॉब पर हो सकता हैं.

इसीलिए आप जितना हो सके उतना कम अपने बॉयफ्रेंड को मैसेज या कॉल करें. वह खुद आपसे कांटेक्ट करने की कोशिश करें ऐसा ही आप कुछ करो. अगर ऐसा हुआ तो आपको बॉयफ्रेंड को अपनी वैल्यू समझाने की जरूरत ही नहीं हैं.

4. हमेशा ना मिले

अक्सर लड़कियां सोचती है कि लड़कों को कैसे तड़पाए?  और वे इसके लिए उनसे थोड़े समय के लिए नहीं मिलती है या फिर मिलती है तो उन्हें मिलने से पहले थोड़ा बहुत रिझाती भी जाती है. जब आपको इतना सब पता ही है तो आपको आकर चिंता करने की जरूरत ही क्या है. अपने बीएफ को अपने वैल्यू समझाने के लिए आपको उससे हमेशा नहीं मिलना चाहिए.

अगर आपको उससे मिलने का मन कर रहा है तो हफ्ते 10 दिन या फिर कम से कम महीने भर का समय लेना चाहिए. रोज रोज मिलने से वह बात भी नहीं रहती है और धीरे-धीरे एक दूसरे के मन में भी एक दूसरे के प्रति वैल्यू कम होने लगती है. इसीलिए आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि आप अपने बॉयफ्रेंड से बार-बार हमेशा ना मिले.

5. तुरंत कॉल या मैसेज का जवाब ना दें 

अगर आपको उसे अपनी वैल्यू को समझाना ही है तो आपको सबसे पहले खुद समझना होगा कि जब भी आपका बॉयफ्रेंड आपको कॉल या फिर व्हाट्सएप पर मैसेज करें तो उसका तुरंत ही जवाब नहीं देना है. माना कि आप थोड़ा बहुत एक्साइटमेंट हो जाते हो पर आपको उसे थोड़ा इसके लिए वेट करवाना है. जब आप अपने बॉयफ्रेंड को इग्नोर करने लगोगी तब वह खुद भी आपकी वैल्यू को समझेगा.

आपको थोड़ा समय रुक कर उसके मैसेज का जवाब देना चाहिए और इतना ही नहीं अगर वह आपको कॉल कर रहा है तो एक बार कॉल डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद थोड़ा समय रुक जाइए और उसके बाद आप उसे सामने से कॉल करें. आपका बॉयफ्रेंड आप की वैल्यू बड़ी ही अच्छे से समझेगा.

6. उसे भी थोड़ा बहुत इग्नोर करें

BF Ko Apni Value Kaise Samajhaye

हमें पता है कि अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर हम अपने बॉयफ्रेंड को कैसे इग्नोर करें?  तो हम आपको कहना चाहेंगे कि अगर वह आपको कहीं रास्ते में या फिर कहीं पर भी दिखाई दे रहे तो आप एक बार उसे ऐसे दिखाओ जैसे आपने उसे देखा ही नहीं. इसके जैसा ही आप उसके सामने उसे इग्नोर करने के लिए थोड़ा बहुत कुछ कर सकती हो.

जैसा आप करोगे तो आपके बॉयफ्रेंड को बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगेगा और भी सोचने लगेगा कि आपने उसे इग्नोर क्यों किया?. इतना ही नहीं उसके मन में सवाल उठेगा कि क्या उसने ऐसा कुछ किया जिसकी वजह से आप उसे इग्नोर कर रही हो या फिर कहीं आप उससे किसी बात को लेकर नाराज तो नहीं हो.

ऐसे ही न जाने कितने अनेकों प्रकार के सवाल सिर्फ आपके इग्नोर करने से बॉयफ्रेंड के मन में उठने लगेंगे. बस आप समझ ही गई होगी कि हमने आपको बॉयफ्रेंड को इग्नोर करने के लिए कहा क्यों?. इससे आपका बॉयफ्रेंड आप की वैल्यू समझेगा और आपको पहले के मुकाबले और समय देने लगेगा.

7. इग्नोर करने का कारण पूछे और इस पर बात करें

अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको इग्नोर कर रहा है तो सबसे पहले आप बिल्कुल खुलकर बिना डरे और बिना खुद को कमजोर महसूस करें उससे पूछिए हो ऐसा क्यों कर रहा है. आपके इस प्रकार के सवाल में ऐसा दम होना चाहिए जैसे आपको उसके इग्नोर करने का या ना करने का कोई फर्क ही नहीं पड़ता हैं.

थोड़ा बहुत इसी प्रकार का आपको उसे एहसास दिलाना है और उसी एहसास के साथ उससे इस प्रकार का सवाल करना है. आप पूछिए ऐसा क्या कारण है कि वह ऐसा कर रहा है और अगर कोई बात है तो वह खुलकर बात कर सकता है. इस प्रकार से बात करने पर बॉयफ्रेंड अपने आप सहम जाता है और वह आपको वैल्यू देने लगता हैं.

8. बॉयफ्रेंड के इशारों पर ना घूमे

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे हर बात मान माता है और वह आपको अपने इशारों पर घूम आता है तो आपको इसी जगह पर संभल जाने की जरूरत है. जब ऐसे कोई लड़का करने लगता है तो वह धीरे-धीरे किसी चीज को इग्नोर करने की कोशिश करता है. हम आपको यह बात बिल्कुल सत्य प्रतिशत के गारंटी के साथ बता रहे हैं.

बस आपको इसी जगह पर उसकी बातों को मानना बंद कर देना है. जो जरूरी है और जो सही है बस आपको अपने बॉयफ्रेंड की उन्हीं बातों को मानना चाहिए. अगर आपका बॉयफ्रेंड कहता है कि आप उससे बात मत करो या फिर आप उससे सिर्फ दिन में एक बार बात करो या फिर कुछ भी ऐसे ही इसी प्रकार बातों को वह बनवाना चाहता हैं.

और आपको अपने इशारे पर घुमाना चाहता है तो आप उसके कहे अनुसार बिल्कुल भी ना चले आपको जैसा मन करे वैसे ही करें. जब आप ऐसा करोगे ना तो देखना आपका बॉयफ्रेंड आपको खुद ब खुद वैल्यू देने लगेगा और उसे एहसास हो जाएगा कि उसने ऐसा कुछ आखिर किया ही क्यों.

9. हमेशा पहले सॉरी मत बोलो

हमें पता है कि किसी भी रिलेशनशिप में सॉरी बोलना बहुत ही जरूरी होता है और बोलना भी चाहिए. पर हमेशा आप हर बात पर अपने बॉयफ्रेंड को सॉरी मत बोलो. अगर आपकी कोई गलती नहीं है और आपका बॉयफ्रेंड आपसे नाराज है तो भी आपको हमेशा पहले बार बार सॉरी नहीं बोलना चाहिए. ऐसा बोलकर आप अपने बॉयफ्रेंड के सामने अपनी वैल्यू को खुद ही कम करने लग जाते हो.

ऐसा करने पर बॉयफ्रेंड को बहुत ही ज्यादा एटीट्यूड हो जाता है और वह आपसे हमेशा यही एक्सपेक्ट करेगा कि आप उसे बार-बार सारी बोलो और इस प्रकार से आप की वैल्यू उसके सामने कम हो जाएगी. आपको वही सॉरी बोलना चाहिए जहां पर आपकी कोई गलती हो या फिर आपको लगे कि हम हमें सॉरी बोलना ही चाहिए. पर हर बात पर और बार-बार आपको सॉरी नहीं बोलना चाहिए इस बात का ध्यान रखो.

10. खुद को व्यस्त दिखाओ 

BF Ko Apni Value Kaise Samajhaye

जब आप अपने आपको बिजी रखोगे तो आपको बार-बार अपने बॉयफ्रेंड की याद नहीं आएगी और ना ही उससे बात करने या मिलने का मन करेगा. बॉयफ्रेंड को अपनी वैल्यू समझाने का यह सबसे बेस्ट तरीका हैं.

आप अपने आपको बिजी रखने के लिए कोई नई स्किल सीख सकती हो, अपनी पढ़ाई कर सकते हो, घरों के कामों में लोगों की हेल्प कर सकती हो, आप अपने कुछ जरूरी कामों को कर सकती हो और इतना ही नहीं आप कुछ नया सीख भी सकती हो फिर क्या है बस आपका बॉयफ्रेंड आपसे बात करने के लिए तड़पने लगेगा और आप की वैल्यू आसानी से समझ जाएगा.

11. किसी मेल फ्रेंड की तारीफ करें

देखिए कोई भी लड़का अपने बॉयफ्रेंड के मुंह से किसी और लड़के की तारीफ नहीं सुन सकता है. अगर कोई भी लड़की अपने बॉयफ्रेंड के सामने किसी और लड़की की तारीफ करती है तो बॉयफ्रेंड को बहुत ही ज्यादा जलन होती हैं.

अब आपको इसी चीज का तो फायदा उठाना है. जब आपको लगने लगे कि आपका बॉयफ्रेंड आपको वैल्यू नहीं दे रहा है और आपको इग्नोर कर रहा है तो ऐसे में आपको जब भी वह आपके सामने हो अपने किसी मेल फ्रेंड की तारीफ करनी हैं. 

अगर हो सके तो आप अपने मेल फ्रेंड को अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलवा ओ भी और उसी के सामने उसकी खूब तारीफ करो. देखिए आपका बॉयफ्रेंड कैसे जलने लगता है और आप की वैल्यू खुद समझेगा और आपका ध्यान भी रखने लगेगा. अपने बॉयफ्रेंड को अपनी वैल्यू समझाने का यह सबसे बेस्ट तरीका हैं.

12. अट्रैक्टिव दिखें 

देखिए हर एक लड़के को अट्रैक्टिव दिखने वाली लड़की बहुत पसंद रहती है और उसे अपनी तरफ आकर्षित करती है. अब आप सभी लड़कियों को इस बात को बताने की तो बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होनी चाहिए कि आपको अट्रैक्टिव दिखना चाहिए. आपको तो पहले से ही इन चीजों में महारत हासिल होती है. बस आपको इसी चीज का तो फायदा उठाना हैं.

आप अपने बॉयफ्रेंड के सामने खूब अट्रैक्टिव दिखाई दो ऐसे रहो जैसे उसका ध्यान आप की ओर से कहीं और ना जाए. जिस लड़के की बॉयफ्रेंड अट्रैक्टिव और सुंदर दिखाई देती है वह कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ना नहीं चाहता और ना ही उसके सिवा किसी और चीज को वैल्यू देना चाहता है. आपको भी ऐसे रहना है ताकि आपका बॉयफ्रेंड आपको हमेशा बिना कुछ किए वैल्यू दे.

13. बॉयफ्रेंड से रोमांटिक बातें करें

कभी भी कोई लड़का नहीं चाहता कि उसकी गर्लफ्रेंड बोरिंग हो और उसके साथ रोमांटिक बातें ना करें. सभी लड़कों का मन करता है कि उनकी गर्लफ्रेंड उनके साथ रोमांटिक बातें करें और रोमांटिक डेट पर भी जाए. बस आपको अपने बॉयफ्रेंड को अपनी वैल्यू समझाने का यही सबसे बेस्ट तरीका हैं.

आप समय-समय पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक बातें करती रहो और अगर आप ऐसा करोगे ना तो वह आपको कभी भी छोड़कर नहीं जाएगा और अपने आप ही आपको वह वैल्यू देगा और आपका ध्यान भी रखेगा.

14. अपने अंदर भी एटीट्यूड लाए

हो सकता है कि आपका बॉयफ्रेंड काफी एटीट्यूड वाला हो और इसीलिए वह हमेशा भाव खाता हो. अगर आप अपने बीएफ को अपनी वैल्यू जताना चाहती हो तो आपको थोड़ा बहुत उसके जैसा ही एटीट्यूड अपने अंदर लाना चाहिए और उसके सामने अपना एटीट्यूड दिखाना चाहिए इससे उसे लगेगा कि शायद आप उसे एक न एक दिन इग्नोर करने लगोगी और वह आपको कभी भी इग्नोर नहीं करेगा और आपको वैल्यू भी देगा.

15. साफ-साफ बातें करें

लड़कियां अपने प्यार को खोने के डर से कभी भी अपने बीएफ से साफ-साफ या फिर यूं कहें कि खुलकर बातें नहीं कर पाती है. अगर आप भी कुछ ऐसा ही करती हो तो आपको ऐसा करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि आपकी इसी सोच से आपका बॉयफ्रेंड आपको इग्नोर कर सकता हैं.

और आपको वैल्यू नहीं देगा. अगर आपको आपके बॉयफ्रेंड से किसी भी चीज की प्रॉब्लम हो रही है या फिर उसका कोई भी काम आपको पसंद नहीं है तो आप खुलकर इस विषय पर उससे बात करो और सब कुछ क्लियर करने की कोशिश करो यकीन मानिए इस प्रकार के बिहेवियर वाली लड़कियां लड़कों को भी काफी पसंद होती है और वे उनको हमेशा वैल्यू भी देते हैं.

16. कभी भी अपने आप को हेल्पलेस ना दिखाएं

हमने देखा है कि लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के सामने बेचारी और हेल्पलेस बनती है. ऐसा वे इसलिए करती है ताकि वे अपने बॉयफ्रेंड के दिल में अपनी जगह बनाए रखें और हमेशा एक अच्छी बीएफ बनने की कोशिश करती रहती हैं.

आपको इस प्रकार के अपने इमोशन को अपने बॉयफ्रेंड के सामने बिल्कुल भी नहीं दिखाना है अगर आप ऐसा करोगे तो वह समझेगा कि आप उसके पीछे हो ना कि वह आपके पीछे है. आप हमेशा अपने आप को सेल्फ डिपेंडेंट दिखाओ और हमेशा खुद को हैप्पी रखो जिससे आपका बॉयफ्रेंड आप की वैल्यू समझेगा और आपको कभी भी इग्नोर नहीं करेगा.

बीएफ को अपनी वैल्यू समझाने से संबंधित कुछ प्रश्न

यहां पर हमने बीएफ को अपनी वैल्यू कैसे समझाएं? से संबंधित पूछे जाने वाले आप लोगों द्वारा कई अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए हुए है और आप एक बार इन प्रश्नोत्तर को भी जरूर पढ़ें.

Q. बॉयफ्रेंड इग्नोर क्यों करता है?
सबसे पहले इसका जवाब आप खुद अपने से अपने अंदर ढूंढे और इसके अलावा हो सकता है कि आप आज के जमाने के हिसाब से स्टाइलिश और आकर्षित भी नहीं लगती हो यह भी कारण है बॉयफ्रेंड को आप को इग्नोर करने का.

Q. बॉयफ्रेंड इग्नोर करें तो क्या करें?
यदि आपका बॉयफ्रेंड आपको इग्नोर कर रहा है तो उसका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास करें और साथ ही साथ आप अपने प्यार का एहसास उसे पूरा का पूरा दिलाने की कोशिश भी करें.

निष्कर्ष 

हमने अपने आज के इस लेख में BF Ko Apni Value Kaise Samajhaye के बारे में बेस्ट टिप्स प्रदान किया हुआ है और हमें उम्मीद है कि आपको यह यह लेख पसंद भी आया होगा और अगर आपको इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करें और लेख पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करना ना भूले.

Scroll to Top