I Love You So Much का Reply क्या होगा? 10+ Romantic Reply in Hindi

जिस प्रकार से लोगों को BF का मतलब क्या होता है? के बारे में पता नहीं होता है ठीक उसी तरह लोगों को I Love You So Much Ka Reply Kya Hoga इसके बारे में जानना चाहते है. वैसे तो इस सवाल का सीधा सा जवाब है ‘I Love You Too’ बोलना है या फिर सिर्फ ‘I Love You’ बोल देना है. मगर हर बार एक ही reply देना कुछ ज्यादा अच्छा नहीं लगता, boring भी लगने लगता हैं.

इसीलिए आज हम ‘आई लव यू सो मचI Love You So Much’ का reply देने के कुछ अनोखे तरीके बताएंगे जो कि सामने वाले को भी impress कर सकता है.

I Love You So Much का मतलब क्या होता है?

I Love You So Much का मतलब है कि मैं तुमसे बहुत बहुत प्यार करता/करती हूं.

I Love You So Much Ka Reply Kya Hoga

i love your so much का reply देने के लिए आप सामने वाले को I don’t love you,  I love you so much ever या I love you so much forever कह सकते हो. लेकिन इन सब के अलावा भी कुछ reply हैं जिसे आप अपने प्यार को कह सकते हो, तो आइये जानते हैं इनके बारे में..

I Love You So Much का Reply क्या होगा? 10+ Romantic Reply
i love you so much ka reply kya hoga

1. I Love You Forever

जब आपको कोई i love you so much बोले तब आपको उसे reply में ‘I love you forever’ कहना चाहिए. इसका मतलब होता है कि ‘मैं तुम्हें हमेशा चाहूंगा’ या फिर ‘मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा’. 

जब आप सामने वाले को कुछ इस तरह का reply करोगे तो उसे बहुत अच्छा लगेगा और इतना ही नहीं आपका प्यार भी आपके इस reply से बहुत ही ज्यादा impress हो जाएगा.

जरुर पढ़ें- लव लेटर कैसे लिखे? Sad Love Letter In Hindi

2. I Love You A Lot

आप I love you a lot कह कर भी i love you का reply कर सकते हो, इसका मतलब होता हैं कि ‘मैं तुमसे बहुत ही ज्यादा प्यार करता हूं या फिर प्यार करती हूं’.

3. You Are The My HeartBeat

‘You are my heart beat’ का मतलब होता है ‘तुम मेरी दिल की धड़कन हो’. तुम्हारे दिल की धड़कन मेरे दिल की धड़कन से जुड़ी है और इसीलिए आज मैं तुमसे दूर होकर भी जिंदा हूं. यह ऐसा जवाब है जो हर साथी अपने प्यार के मुंह से सुनना पसंद करता हैं.

4. You Are The Very Precious In My Life

‘You Are The Very Precious In My Life’ का मतलब होता है कि ‘तुम मेरे जीवन में सबसे कीमती और बहुमूल्य हो’ मेरे जीवन में आज जितनी भी कीमती चीजें मौजूद है और जिनका मैं इस्तेमाल करता हूं उन सभी से भी कई गुना ज्यादा कीमती मेरे जीवन में सिर्फ तुम हो और तुम से कीमती मेरे लिए कोई भी चीज नहीं. दुनिया का सबसे महंगा सुख भी तुम्हारे आगे मेरे लिए कुछ भी नहीं है.

मेरे प्यारे दोस्तों यह एक ऐसी प्यार भरी लाइन है जो किसी को भी impress कर सकता है और इतना ही नहीं किसी को भी emotional करने के लिए ये line काफी है.

5. You Are The Only My Soulmate

‘You Are The Only My Soulmate’ का मतलब है कि ‘तुम मेरे शरीर के साथ-साथ मेरी आत्मा के भी साथी हो’. अगर आप अपने साथी को इस लाइन के जरिए reply दोगे तो उसे बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा.

6. You Are My Lucky Charm

जब आपको किसी लड़के को प्रपोज करना हो या फिर किसी लड़की के कहे गए i love you का reply देना है तब आप ऐसे में आपको उसे ‘You Are My Lucky Charm’ कह कर reply देना चाहिए क्योंकि इसका मतलब होता हैं ‘तुम मेरे लिए बहुत ही lucky या फिर भाग्यशाली हो’.

अब भला ऐसा कौन होगा जो इस प्यारे से लाइन को सुनने के बाद आपसे impress नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें- प्यार क्या है? इश्क क्या है? मोहब्बत क्या है?

7. You Are The Only Responsible For My Happiness

I Love You So Much का Reply क्या होगा? 10+ Romantic Reply

जब कोई आपको सामने से कहे कि ‘i love yo so much’ तब आपको इसका एक प्यारा सा reply होगा ‘You Are The Only Responsible For My Happiness’ जिसका ये मतलब है कि ‘मेरी खुशियों की वजह सिर्फ तुम ही हो’.

8. I Can’t Live Without You

‘I Can’t Live Without You’ का मतलब है कि ‘तुम्हारे बगैर जीना नामुमकिन है’. यह दिल से दिल के लगाव को जोड़ने का काम करता है और उन्हें एक दूसरे की याद भी तड़पाती है. यह शब्द बहुत ही ज्यादा प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए मायने रखता हैं. हर एक प्रेमी प्रेमिका अपने साथी से इस reply को सुनने की उम्मीद रखता है. बस आपको इस लाइन का reply i love you के बदले में दे देना है फिर देखिए सामने वाला आप से कैसे impress हो जाता हैं.

9. I Can’t Forget You Forever In My Life

अगर आपको कोई सामने से ‘i love you so much’ या फिर सिर्फ ‘i love you’ बोलता है तो आपको भी उसका कोई प्यारा सा reply देना चाहिए ताकि सामने वाला आपके reply से impress हो जाए और आपको कभी भी चाह कर भी भुलाने की कोशिश करें तो भुला ना पाए.

आपको इसका reply देने के लिए ‘I Can’t Forget You Forever In My Life’ बोलना चाहिए इसका हिंदी में मतलब कि ‘मैं कभी भी तुम्हें अपने जीवन में नहीं भूल पाऊंगा’. 

इस लाइन का सामने वाले पर बहुत ही ज्यादा गहरा असर पड़ेगा और वह आपको कभी भी नहीं भूल पाएगा और इतना ही नहीं आपके बीच में अगर दूरियां भी होंगी तो वह दूरियां कम हो जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- क्या सच में अधिकतर love marriage successful नहीं होते?

10. I Need You Forever In My Life

जब सामने वाला आपको प्यार भरी line बोलने की क्षमता रखता है तब आपको ऐसे में इसका reply भी कुछ अपने अलग ही अंदाज में करना चाहिए ताकि सामने वाला आपसे काफी ज्यादा impress हो सके. 

आपको कहना चाहिए कि ‘I Need You Forever In My Life’ जिसका हिंदी में मतलब है कि ‘मेरे जीवन में तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत है और हमेशा रहेगी’. यह एक ऐसा impress करने वाला line है जो हर एक lover एक दुसरे से कहते हैं.

11. You love me I love you

अगर आपको कोई i love you बोले तो आप उसे इसके repluy में You love me I love you बोल सकते हो जिस का मतलब होता है कि तुम मुझे प्यार करते हो मैं भी तुम्हें प्यार करता हूं.

Scroll to Top