ब्लॉग Organic Traffic कैसे बढ़ाये? Smart tips in Hindi

किसी भी ब्लॉग को लोकप्रिय होने के लिए traffic की जरूरत होती है, traffic का मतलब होता है visitors। अगर आपके ब्लॉग पर रोजाना बहुत visitors आते है तो आपके ब्लॉग को लोकप्रिय होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। किसी भी blogger का मुख्य लक्ष्य यही होता है कि कैसे अपने ब्लॉग पर visitors को आकर्षित करें? और जब भी कोई नया पोस्ट पब्लिश करता है तो उसे social media, backlink और direct share करके अपने ब्लॉग पोस्ट को promote भी करता है।

ब्लॉग की traffic ही ये बताती है कि ब्लॉग कितना लोकप्रिय और famous है। और यही लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए हम अपने ब्लॉग पर बहुत मेहनत भी करते है।

Blog पर 4 तरीके से Traffic आती है

1. Social traffic – आप अपने ब्लॉग पोस्ट को promote करने के लिए उसे social sites पर जरूर share करते होंगे, और जब भी कोई आपके social sites पर पब्लिश किए गए पोस्ट के जरिए आपके ब्लॉग पर आता है तो उसे social visitor यानी social traffic कहा जाता है।

2. Direct traffic – जब भी कोई आपके ब्लॉग URL को directly browser में type करता है और आपके ब्लॉग पर आता है तो उसे direct visitors या फिर direct traffic कहा जाएगा।

3. Referral traffic – जब कोई visitors किसी दूसरे ब्लॉग से आपके ब्लॉग में आता है तो उसे referral visitor यानी referral traffic कहा जाता है। ये basically backlink और guest posting के जरिए होता है।

4. Organic traffic – जब भी कोई visitor search engine में कुछ search करके आपके ब्लॉग में आता है तो उसे organic visitor या organic traffic कहते है।

इन चारों medium में से सबसे important है organic traffic, और आज हम इसी के बारे में आपको बताएँगे कि ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?

Organic traffic आने में कई दिन, कई महीने या फिर कई साल लग सकते है, और पूरी तरह आपके ब्लॉग content के ऊपर निर्भर करता है कि वो search engine के साथ कैसे interact करती है।

Organic traffic search engine के जरिए ही होती है चाहे वो Google, Yahoo या फिर Bing हो। जब भी कोई search engine पर कुछ type करता है तो उसे search results में वेबसाइट दिखाई जाती है और top 10 search result पर ही लोग ज्यादा visit करते है।

लगभग 90% लोग Google search engine के जरिए ही कुछ भी search करते है और ज्यादातर organic traffic Google के जरिए ही आती है। इसलिए आज हम Google search engine को ही focus करेंगे और जानेगी कि कैसे Google के जरिए organic traffic बढ़ाये।

मान लीजिए कि आपने एक पोस्ट पब्लिश किया है जिसका टाइटल है ब्लॉग कैसे बनाए? तो जब भी कोई ये टाइटल को search engine पर search करता है तो उसे आपका वेबसाइट भी नजर आएगा, पर ये जरूर नहीं है कि आपका वेबसाइट Google search result के पहले पेज पर नजर आए, हो सकता है कि आपका वेबसाइट दुसरे पेज, तीसरे पेज या फिर नौवें पेज पर show हो रहा हो।

Organic traffic को बढ़ाने का सबसे बेहतर तरीका है कि अपने ब्लॉग पोस्ट कुछ ऐसे लिखा जाए कि वो search engine के top result में show करे। अगर search engine की बात करे तो हर search engine के कुछ algorithm होती है जो ये decide करती है कि कौन सी वेबसाइट top search result में होना चाहिए और कौन सी लास्ट में।

Google 200 से भी ज्यादा algorithm और calculation करती है और पोस्ट को rank करती है। वो algorithm क्या है वो आज तक किसी को नहीं पता लेकिन कुछ main points है जिसे follow करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Google से top search result में ला सकते है जिससे आपके ब्लॉग की organic traffic improve होगी।

ब्लॉग Organic Traffic कैसे बढ़ाये?

हम यहां आपको 2 points के बारे में बताएँगे जिसे आपको follow करना है ताकि आपके ब्लॉग Google के top search result में show हो सके और आपके ब्लॉग पर organic traffic improve हो।

Main Points

1. High Quality content

मैं हमेशा high quality content के बारे में बात करता हूं, और ये किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट तो top rank में लाने के लिए बहुत जरूरी है। आप Google पर कुछ भी search करके देख लो और search result में जो भी पहले पेज पर नजर आएगा उसे पढ़िए, आपको पता चल जाएगा कि वो सभी आर्टिकल high quality आर्टिकल है।

Google कभी भी अपने पहले पेज search result में ऐसी वेबसाइट को show नहीं करता जिसमे quality न हो। अगर Google ऐसा करेगा तो कोई भी Google के जरिए search करना पसंद नहीं करेगा और Google कंपनी down हो जाएगी। लेकिन ऐसा होगा नहीं और Google कभी भी अपने user को low quality content अपने पहले पेज पर show नहीं करेगा।

सुझाव – आर्टिकल लिखने से पहले उसे एक बार Google में search करके देखो और जो भी top 5 वेबसाइट show हो उसे पढ़ो, इससे आपको एक clear idea मिल जाएगा कि आपको अपने आर्टिकल में लिखना क्या है और आप अपने आर्टिकल को उनसे बेहतर बना सकते हो।

बस आपको आर्टिकल लिखने से पहले अपने competitor वेबसाइट के आर्टिकल को पढ़ना करना है और उनसे बेहतर लिखना है। बेहतर आर्टिकल मतलब सबसे बेहतर, और सबसे बेहतर आर्टिकल लिखने में Google आपकी सहायता भी करेगा और आपको बताएगा कि आपके आर्टिकल का competitor कौन है।

High quality content कैसे लिखें इसके बारे में हमें अपने पिछले आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है आप उसे जरूर पढ़ें – High Quality Article कैसे लिखें?

2. SEO friendly

हम यहां ब्लॉग को SEO friendly बनाने की बात नहीं कर रहे, बल्कि हम यहां particular पोस्ट को SEO friendly बनाने की बात कर रहे है, जिसे on page SEO भी कहा जाता है। जब आप एक high quality आर्टिकल लिखते हो तो आप उसमे कई घंटो का समय लगाते हो, बहुत मेहनत करते हो लेकिन जब वही आर्टिकल Google search result में show नहीं होता तो बहुत बुरा लगता है।

आपको अपने आर्टिकल के बारे में Google search engine को बताना होगा कि आपका आर्टिकल कैसा है, और यहां आपको on page SEO करने की जरूरत होगी। On page SEO के बारे में हुने अपने पिछले पोस्ट में बताए है उसे भी जरूर पढ़ें – On page SEO कैसे करते है?

सुझाव – On page SEO करने का मतलब होता है अपने ब्लॉग पोस्ट के बारे में search engine को बताना ताकि को हमारे पोस्ट को अच्छे से scan (crawl) कर सके। जब तक आपके ब्लॉग पोस्ट को search engine सही से समझता नहीं है तब तक वो आपके पोस्ट को सही rank नहीं कर पता।

Smart tips – जब भी कोई अपना नया ब्लॉग बनता है तो उसे SEO की इतनी जानकारी नहीं होती और जब SEO की जानकारी होती है वो अपने ब्लॉग पर बहुत से आर्टिकल्स को पहले ही पब्लिश कर चुका होता है, मतलब कि उसके ब्लॉग पर जीतने भी आर्टिकल है वो SEO friendly नहीं होते।

ऐसे में आपको अपने हर पोस्ट को SEO friendly बनाने की जरूरत होगी। लेकिन आप अपने ब्लॉग के सिर्फ उसी पोस्ट को focus करो जो पहले ही लोकप्रिय हो चुका है या फिर जिसे पढ़ने करने के लिए सबसे ज्यादा visitors आते है।

आप उन पोस्ट का लिस्ट अपने ब्लॉग के popular post widget से हासिल कर सकते हो। आप उन पोस्ट को modify करो, बेहतर और SEO friendly बनाओ।

3. Blog Loading Time

अगर आपके ब्लॉग का loading time यानी की opening time बहुत ज्यादा है तो आपका ब्लॉग कभी भी Google के top result में show नहीं होगा। एक fast loading वेबसाइट की loading time 2 से 5 सेकेंड के बीच में होती है। आप अपने ब्लॉग का loading time check करने के लिए यहां क्लिक करे और अपने ब्लॉग का URL डाल कर उसकी loading time check करे।

Google के पहले पेज search result में जितने भी आपको result show होते है वो बहुत जल्द open हो जाते है, मतलब कि उन सभी का पेज loading time कम है। अगर आप भी अपने ब्लॉग के पोस्ट को Google के top search result में देखना चाहते हो तो आपको भी अपने का ब्लॉग loading time कम करना होगा और ऐसा करने के लिए आपको –

  • अपने ब्लॉग पर fast loading theme इस्तेमाल करनी होगी।
  • अगर आपने अपना ब्लॉग blogger में बनाया हुआ है तो उसमें ज्यादा widget इस्तेमाल न करे, ज्यादा widget इस्तेमाल करने से पेज loading time बढ़ जाती है।
  • अगर आपने अपना ब्लॉग WordPress में बनाया है तो वहीं Plugin इस्तेमाल करे जो आपके ब्लॉग के लिए जरूरी है।
  • अपने ब्लॉग पर कम से कम JavaScript इस्तेमाल करे।
  • ब्लॉग पोस्ट में जरूरत से ज्यादा तस्वीरें इस्तेमाल न करे, या फिर अगर तस्वीर की जरूरत हो तभी इस्तेमाल करे।

इतना ही आपको करना है, और आपके ब्लॉग की पेज loading speed improve हो जाएगी।

Additional Points

1. Social signal

हर blogger अपने ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के बाद उसे अपने social network पर share जरूर करता है, इससे उसे social traffic improve करने में सहायता मिलती है। लेकिन search engine भी इन social traffic को count करता है और पता लगाता है कि कौन सा पोस्ट लोकप्रिय है जिसे लोग पसंद करते है।

मान लीजिए कि आपने अपना एक पोस्ट अपने social sites पर share किया जिसे पढ़ने के लिए बहुत से लोग आपके ब्लॉग पर आए, बहुत लोगो ने आपको social पोस्ट को पसंद किया और share भी किया । तो ये सभी Google track करता है, अब आप सोचते होंगे कि social sites से अगर कोई visitors आपके ब्लॉग पर आता है तो उसे Google कैसे track कर सकता है। तो इसका जवाब है Google Analytic जो की Google की ही सर्विस है और Google Analytic को पता होता है कि आपके ब्लॉग पर कहा से visitors आते है कितनी समय आपके पोस्ट को पढ़ते है और आपके ब्लॉग को पढ़ने के बाद कहा जाते है।

इससे Google को आपके ब्लॉग पोस्ट की लोकप्रियता का पता चलता है, और आपके ब्लॉग पोस्ट को वो अपने search result में अच्छा rank करने लगता है। अच्छा rank मतलब अच्छा organic traffic।

2. Post Interlinking

कभी भी एक पोस्ट में आप पूरी जानकारी नहीं दे सकते, जैसा कि आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ रहे हो और मैने इस पोस्ट में अपने दूसरे आर्टिकल का लिंक भी दिया है ताकि अगर आपको कोई point समझ में नहीं आती तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल में उसे clearly समझ सकते हो।

जैसा कि हमने पहले कहा Google को सब पता होता है कि कौन आपके ब्लॉग पर आया, क्या पढ़ा, कितना पढ़ा, कितना time spend किया और पढ़ने के बाद क्या किया। अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में post interlinked करोगे तो visitors आपके दूसरे पोस्ट को भी पढेंगे और आपके ब्लॉग का average view time बढ़ेगा, जो कि आपके ब्लॉग की लोकप्रियता को improve करने में आपकी सहायता करेगी।

एक visitor जितनी देर आपके ब्लॉग पर रहता है उतना ही वो अपना समय आपके ब्लॉग को देता है और उस visitors को आपके ब्लॉग का regular visitor होने में समय नहीं लगता। जिसकी वजह से आपके ब्लॉग का traffic improve होगा, visitors बढ़ेंगे और आपका ब्लॉग लोकप्रिय होगा, और ब्लॉग लोकप्रिय हुआ तो search engine में आपके ब्लॉग को अच्छा rank मिलेगा, जिसकी वजह से organic traffic बढ़ेगी।

Organic traffic बढ़ाने एक लिए हमने आज आपको 2 points बताए-

Blog organic traffic kaise badhaye ? Smart tips in Hindi

इनमे से आपको MAIN POINT पर ज्यादा focus करना है। अगर आपके ब्लॉग पोस्ट high quality content वाला है, SEO friendly है और loading time कम है तो आपके ब्लॉग पोस्ट को Google के पहले search पेज पर आने से कोई भी नहीं रोक सकता।

हमने बहुत ही simple tips आपको बताए है जिसे follow करने पर आपके ब्लॉग का organic traffic improve जरूर होगा। अगर आपने MAIN POINT को follow करते हुए एक आर्टिकल पब्लिश किया है तो आप उस आर्टिकल को track करें और उस आर्टिकल के keyword को Google पर search करे। एक-दो दिन के अंदर ही आपका आर्टिकल Google search result में show होने लगेगा, और धीरे-धीरे उस आर्टिकल का rank भी कम होता चल जाएगा। मतलब कि अगर वो आर्टिकल search result के 10th पेज पर show हो रहा है तो एक हफ्ते बाद वो 5th पेज पर आ जाएगा और एक महीने बाद 2nd पेज पर।

एक पोस्ट रातों रात कभी भी Google के top search result में show नहीं होती, इसके लिए कुछ समय लगता है। अगर आपका आर्टिकल unique है तो 2-3 दिन में ही वो top search result में show होने लगेगा, लेकिन अगर आपने ऐसे विषय पर आर्टिकल लिखा जिसके बारे में पहले से इंटरनेट पर बहुत सी जानकारियां है तो आपके पोस्ट को rank करने में काफी समय लग सकता है।

वो कहते है न old is gold, अगर आप अपने ब्लॉग को पूरी dedication के साथ 1-2 साल तक अच्छे से run करोगे और हमेशा अपने ब्लॉग पर quality आर्टिकल पब्लिश करोगे तो Google आपको एक authority देती है, मतलब कि Google की नजरों में आप अपने topic (niche) पर all rounder कहलाओगे और जब भी आपके ब्लॉग से related कोई भी topic Google पर search किया जाएगा तो आपका ब्लॉग 1st place पर show होगा।

तो इसलिए ब्लॉग्गिंग करते रहिए, अपने passion को high quality content में बदलते रहिए।

हमारे आज का आर्टिकल ब्लॉग organic traffic कैसे बढ़ाये? आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट के जरिए बताए। HAPPY BLOGGING

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.