अनजान लड़की से बात कैसे करें? Unknown Girl से बात करने के 8 तरीके

हर रिश्ता बातों से शुरू होती है, तो बात किये बिना किसी लड़की से दोस्ती करना तो संभव ही नहीं है भाई. अक्सर लड़के अपनी पूरी school life में अपने ही क्लास के लड़कियों से बात करने में कतराते हैं. पर वो स्कूल की दोस्ती है भाई आप बात करो या ना करो आपकी क्लास की लड़कियां आपकी दोस्त ही है.

अब रही बात अनजान लड़कियों से बात करने की तो एक बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि लड़की चाहे कितनी भी forward और advance हो, अगर दोस्ती करनी है तो लड़के हो ही पहले दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाना पड़ेगा. हमेशा लड़कों को ही बात की शुरुआत करनी होती है, कभी भी लड़की आप से पहले बात नहीं करेगी, अगर बात नहीं हुई तो दोस्ती कहा से होगी? तो बात तो आपको ही पहले करनी होगी, तो आइए जाने कि किसी (anjaan ladki se baat kaise kare) अनजान लड़की से बात करने के लिए सही समय, जगह और तरीका क्या है?

अनजान लड़की से बात करना चाहते हैं तो अपनाये ये 8 उपाय

अनजान लड़की से बात कैसे करें? Unknown Girl से बात करने के 8 तरीके

1. अकेले में बात करे

लड़की से बात करने से पहले उस लड़की के आस-पास देख लें, कही उनके आस पास कोई ऐसा तो नहीं जिसके सामने अगर आप उनसे बात करो तो वो आपसे बात करने में हिचकिचाए, बेहतर यही होगा कि जब लड़की अकेली हो तभी आप उनसे जाकर बात करे.

2. पूरे आत्मविश्वास के साथ बात करे

जब भी बात करे पूरे आत्मविश्वास के साथ बात करे, डर-डर के बात करोगे तो लड़की आपको डरपोक समझेगी. और आपकी दोस्ती शुरू होने से पहले ही ख़तम हो जाएगी.

3. Notice करो और बात को आने बढ़ाओ

अब आप ये भी देखो कि वो आपकी बातें सुन भी रही है या नहीं, वो आपकी बातों पर दिलचस्पी ले रही है या नहीं, ज्यादा बक-बक मत करना उन्हें भी बोलने का मौका देना. अगर वो एक point पर आकर रुक जाए तो उनकी बातों को आगे बढ़ाए.

4. इन्तेजार करे

पहली बात में दोस्ती हो जाए तो क्या बात है पर ऐसा जरूरी नहीं कि पहली बात में ही वो आपकी दोस्त बन जाए, जल्दी का काम शैतान का होता है. थोड़ा समय लगेगा पर देर-सबेर वो आपकी दोस्त जरुर बन जाएगी.

5. जुबान संभाल के बात करे

लड़की से बात करते समय अपने भाषा कर काबू करना भी बहुत जरूरी होता है, कभी भी लड़की को ऐसा नहीं लगना चाहिए की लड़का लौफर type का है. अगर गलती से भी कुछ गलत शब्द आपके जुबान से फिसल गया तो समझ जाए कि लड़की भी आपके हाथों से फिसल गई. इसलिए जुबान संभाल के बात करें.

6. उसकी तारीफ करे

बातें शुरू होने के बाद उसकी तारीफ करना न भूले, लड़कियों को तारीफें बहुत पसंद है. अगर आपको कोई तारीफ नहीं सूझ रहा तो उनके कपड़ों की तारीफ करें, उनके मुस्कान की तारीफ करे.

7. आँखों में आँखें डाल के बात करे

अब बातें शुरू होगी है तो eye contact बनाए, मतलब उनकी आँखों में आँखें डाल कर बातें करे इससे आप दोनों के बीच नजदीकियां कम होंगी और लड़की को भी अपनापन लगेगा.

8. बात करने कि पहले से तैयारी कर लीजिए

बात करने से पहले थोड़ी तैयार हो जाओ तो ठीक होगा, ऐसा न हो की लड़की के सामने आपकी बोलती बंद हो जाए. अगर बोलती बंद भी हो गई तो कोई अच्छा सा joke मर देना. ऐसे ही आप किसी भी अनजान लड़की से बातें शुरू कर सकते हो, अगर आपकी बातें सही चलती रही तो दोस्ती होने में देर नहीं लगेगी.

6 thoughts on “अनजान लड़की से बात कैसे करें? Unknown Girl से बात करने के 8 तरीके”

  1. Ek kadki se mai bhi pyaar karta hu aur wo ladki ek school me padhti hai wahi par meri dukan hai jab main raste me subha ko aata hu to wo ladki mujhe ek baar jarur dekhti hai par najre turant hata leti hai iska matlab kya hai

    1. Iska matlab ye ho sakta hai ki wo aldki aapse friendship karna chahti ho, to aapko pehle ussay dosti karni hogi agar wo ladki aapki dosti accept kar leti hai to aapka line clear hai

  2. Mohit singh nibhoriya

    Yaar hamari pdos me nai ladki aai h uska or hmara ghar aamne samne h vo ghar se bahar bhut kam nikal ti h vo subah school jane or aane ke nikal ti h useke 2 chote bhai h mane un se bat ki to pata laga ki uska naam neha h me usse kase baat karu vo haryanvi bhasa bolti h vo mujhe jab me school jata hu to mujhe dhekhti h me usse kase baat karu or kaya baat karu please mujhe batao please bhai reply karo please

  3. Bhai mai ek ladki ko bahut din se dekh rahaa hu vo bhi dekhti hai pr mjhe usase baat karne me dr lagta hai ki kahi vo gussa na ho jae
    Bataie usase baat kaise start kare?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top