गर्लफ्रेंड कितनी तरह कि होती है? 7 तरह की GF

माना जाता है कि प्रेम और प्यार एक ऐसी चीज है, ये एक ऐसी बला है जिसको पाने वाला भी रोता है और ना पाने वाला भी रोता है, वैसे ये सब उनके बीच के रिश्ते पर निर्भर करता है. लेकिन एक लड़का जब किसी लड़की को अपनी प्रेमिका बनाना चाहता है तो वो उसे किस तरह की प्रेमिका बनाना चाहता है? मतलब गर्लफ्रेंड का चरित्र कैसा चाहता है?

लड़की के स्वभाव से आप उन्हे कुछ हिस्सों में बाट सकते हो और इसी चीज पे आज हम बात करेंगे कि गर्लफ्रेंड किस-किस तरह की होती है. आपको कभी प्यार हुआ है? अगर हाँ, तो इस प्यार भरी बातें पढ़ कर आपका प्यार फिर से जाग जाएगा.

7 तरह कि होती है गर्लफ्रेंड | Types of girls in Hindi

गर्लफ्रेंड कितनी तरह कि होती है? 7 तरह की GF

1. रोमांटिक गर्लफ्रेंड

रोमांस हर लड़के को पसंद होता है और अगर किसी लड़के को ऐसी गर्लफ्रेंड मिल जाए जो खुद ही रोमांस का भूखा हो तो उसकी तो चाँदी ही चाँदी हो जाती है. रोमांटिक लड़कियों में एक खास बात रहती है कि उन्हे इतना सारा रोमांस करने के बाद भी अपने हर रोमांस की बातें याद रहती है. जैसे कि वो कहा और कैसे पहली बार मिले थे, उन्होने कितनी बार किस किया, उन्होने पार्क में पहली बार बैठ के क्या खाया था.

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके दिमाग में हर समय रोमांस ही चलता रहता है. इनकी एक खास बात और भी है कि जब ये डालती है तो भी उसमे रोमांस डालना बिल्कुल भी नहीं भूलती. ‘ मुझे अकेला क्यों छोड़ के आ गये अब मैं आपको किस नहीं दूँगी ‘. और इसके बाद जब आप उनसे मिलोगे तो पहले वो आपसे गले मिलेगी और kiss करना शुरू कर देगी. कहने का मतलब ये है कि लड़का कुछ भी करे उसे रोमांस और प्यार की कमी बिलकुल भी महसूस नहीं होगी.

2. DRAMA QUEEN गर्लफ्रेंड

कुछ लड़कियों को हर बात पर drama करना बहुत पसंद होता है, अगर आप उन्हे उनके message का reply देने में एक सेकंड भी देर कर दी तो समझ लो आपको सामत आ गई. वो इस बात को लेकर इतना भावुक हो जाती है कि अब उन्हे लगता है कि आप उनसे प्यार नहीं करते और आपकी जिंदगी में कोई ओर आ चुकी है. ऐसी लड़कियाँ आपको कुछ ऐसे मैसेज करती है –

  • शायद अब मैं तुम्हे bore करने लगी हू.
  • तुम्हारा मुझसे मन भर चुका है.
  • अब तुम मुझसे क्यों प्यार करोगे.
  • दूसरी जो मिल गई है.
  • जाओ उसी से बात करो.
  • जिससे बात कर रहे हो उसी के पास जाओ.
  • तुम भी दूसरे लड़कों के जैसे ही हो.

3. संस्कारी गर्लफ्रेंड

इस तरह की गर्लफ्रेंड को पटाने में लड़कों के पसीने छूट जाते है क्योंकि इतने संस्कार प्यार की मंज़ूरी नहीं देते और शायद इसीलिए लड़के सबसे ज़्यादा इन्ही के पीछे भागते है. लेकिन जब ये एक बार पट जाती है तो पूरे दिल से अपने रिश्ते को निभाती है. कुछ तो बिना शादी के ही करवाचौथ का व्रत रखना शुरू कर देती है और कुछ आपके खाना खाए बिना कुछ भी नहीं खाती है. इतनी सादगी ही इनका गहना होता है और यही है जो इन्हे और भी cute और sweet बनता है.

4. शादी कि शौकीन गर्लफ्रेंड

इनको आप संस्कार और रोमांस दोनो ही quality में डाल सकते है क्योंकि ये जैसे ही आपके साथ रिश्ते में आती है इनका पहला सवाल यही होता है –

  • जानू हम शादी कब करेंगे?
  • मुझे honeymoon के लिए swijerland जाना है.
  • तुम कब मेरे घर आकर मेरे मम्मी-पापा से हमारी शादी की बात करोगे?
  • हम सिर्फ़ दो बच्चे करेंगे ओर उनका नाम मैं रखूँगी etc etc…

देखा जाए तो ये अपनी एक अलग ही दुनिया में रहती है जिनको शादी के अलावा और कुछ भी नहीं दिखता.

5. DETECTIVE गर्लफ्रेंड

इनसे थोड़ा बच के रहना चाहिए क्योंकि इनके दिल में जलन कूट-कूट के भरी होती है. ये आपको लेकर बहुत ही ज़्यादा possessive रहती है. ऐसी गर्लफ्रेंड पाने के बाद जब आप इनसे मिलते है तो सबसे पहले ये आपका phone मांगती है, फिर आपका whatsapp, Facebook, messages check करती है और ग़लती से भी इन्हे ऐसा कोई सबूत मिल जाए, जहाँ आपने किसी लड़की से बात की थी तब तो आप गये समझो.

क्योंकि उसके बाद आपके उपर सवालों की बारिश शुरू हो जाती है – जिसमे आपकी गर्लफ्रेंड उस लड़की से आपके relation से लेकर उसकी history, chemistry, biology और geography तक पूछ डालती है. कुछ तो तब तक पीछा नहीं छोड़ती जब तक वो उस लड़की से मिल ना ले.

6. कमीनी गर्लफ्रेंड

कमीनी इसलिए क्योंकि इन्हे लड़कों से मतलब नहीं होता, उन्हे मतलब होता है तो सिर्फ़ उनके bank balance से. ये लड़के को तभी याद करती है जब उनसे shopping के लिए, movie देखने के लिए, कुछ खाने-पीने के लिए या कही घूमने के लिए जाना होता है. ऐसी लड़कियाँ जान-बूझकर बार-बार मोल में घुसती है और मोल के हर shop पर चक्कर लगती रहती है. इसके बाद इनके bag उठाने में काम आता है वो लड़का जिसे आप उसका boyfriend भी कह सकते है.

7. दबंग गर्लफ्रेंड

ये बातों से कम, हाथों से ज़्यादा बात करती है. हर बात पर मरने के लिए तैयार रहती है. इसलिए इन्हे super women गर्लफ्रेंड भी कहा जा सकता है. ये हर बार कुछ नया खोजने की तलाश में लगी रहती है और जब इन्हे कुछ मिल जाता है तो उसे try करने के लिए सबसे पहले आपको ही बुलाती है.

अगर try करने में कुछ ख़तरा लगता है तो कहती है कि घबराओ मत जानू मैं हू ना. ऐसे में हर लड़के के दिमाग में बस यही बात आती होगी – तू है, तभी तो जान गले पे अटकी हुई है.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 8 Comments

  1. रवि साव

    अगर आपको ये article पसंद आई तो comment करना न भूलें … आप अपने विचार भी comment के माध्यम से share कर सकते हैं .

  2. astha

    what a article

    1. Ravi jaiswal

      Kya

  3. Saurabh goswami

    Good !!

  4. Dhanwant Singh

    Sir aapki saari baaten mujhe acchi lgti hai,

    Mai aapka bahut bada fan hu..

    Kya aap mujhe apne whatsapp group me add karoge..

  5. akash

    Sir ek ladki mujhe khud parpose Kiya or Kaha ki me aapko kafi samay se chahti Hu or Maine apka no. Apni note book me likh rakha h par ab vo mujhe ignore karti h Maine koi Dekh na le is wajah se usse apni or ko Dekh e ko mama Kiya tha par ab Lagta h Jaise vo mujhse nafrat Karne lagi h koi tarika batai jisse Kuch ho sake

    1. Love accept hone ke bad hi aksar logo ke nature ka pata chalta hai, ho sakta hai ki wo aapse isi wajah se ignore kar rahi hai , uski expectation galat hui hogi or love accept hone se pehel wo jaisa sochti hogi wase aap nahi honge.