बाउंस रेट कैसे कम करे? 51 लोकप्रिय तरीके 2023

बाउंस रेट कैसे कम करे? 51 लोकप्रिय तरीके 2023

कोई भी blogger चाहता है कि उसके ब्लॉग पर आने वाले visitors उसके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताए। आखिर हमने ब्लॉग तो visitors के लिए ही बनाया है, लेकिन वही visitors आपके ब्लॉग के सिर्फ एक ही पेज को visit करके चले जाए तो बुरा तो लगता ही है। आपने अपने ब्लॉग पर बहुत मेहनत भी की है और अपने ब्लॉग पर बहुत सारे पोस्ट भी पब्लिश की है, लेकिन अगर आपके ब्लॉग का content लोगो को पसंद ना आए तो वो आपके ब्लॉग के दूसरे पेज को क्यों visit करेंगे?

अगर आप अपने ब्लॉग के उन visitors के बारे में पता करना चाहते है जो आपके ब्लॉग के सिर्फ एक पेज को visit करने के बाद आपके ब्लॉग को छोड़ कर चले जाते है तो आपको अपने ब्लॉग के bounce rate के बारे में जानना होगा, और कैसे bounce rate हो कम किया जाता है उसके बारे में भी जानना होगा।

आज हम आपको bounce rate कम करने के 51 लोकप्रिय तरीकों के बारे में बताने वाले है, लेकिन उससे पहले हम आपको bounce rate के बारे में थोड़ी जानकारी देना चाहेंगे जिससे आप ये समझ सको कि bounce rate होता क्या है और इसे कम करना क्यों जरूरी है।

बाउंस रेट क्या होता है?

बाउंस रेट कैसे कम करे? 51 लोकप्रिय तरीके 2021

आप Google analytic >> Home में जाकर अपने ब्लॉग के bounce rate के बारे में पता कर सकते हो, पर आपने कभी ये सोचा है कि ये bounce rate होता क्या है? Bounce rate का मतलब होता है कि कितने प्रतिशत visitors ब्लॉग के सिर्फ एक पेज को visit करने के बाद ब्लॉग को छोड़ के चले गए। आपने उपर दिए गये तस्वीर में देख सकते हैं कि हमारे ब्लॉग का bounce rate है 51.91% है, यानी कि हमारे ब्लॉग पर आने वाले 51% visitors हमारे ब्लॉग के सिर्फ एक पेज को visit करने के बाद चले जाते है।

Bounce rate आपके ब्लॉग की लोकप्रियता भी बताता है, आप अपने bounce rate को देख कर ये बता सकते हो कि कितने प्रतिशत visitors आपके ब्लॉग को पसंद करते है और कितने प्रतिशत visitors आपके ब्लॉग को पसंद नही करते।

बाउंस रेट को कम करना क्यूँ जरुरी है?

अगर आप चाहते हो कि आपके ब्लॉग पर आने वाले ज्यादा से ज्यादा visitors आपके ब्लॉग के दूसरे पोस्ट को भी पढ़े तो आपको अपने ब्लॉग में कुछ ऐसे बदलना करना होगा कि आपके ब्लॉग का bounce rate कम हो जाए। Bounce rate सीधे आपके ब्लॉग के SEO से संबंधित होता है, क्योंकि bounce rate ज्यादा होने का मतलब होता है कि आपके ब्लॉग को visitors पसंद नही करते और सिर्फ एक पेज को visit करने के बाद आपके ब्लॉग के दूसरे पोस्ट को पढ़ना नही चाहते।

Bounce rate सीधे आपके ब्लॉग कि लोकप्रियता पर असर डालता है, ब्लॉग को लोकप्रिय बनाने के लिए उसका bounce rate भी कम होना जरूरी है और अगर एक बार आपका ब्लॉग लोकप्रिय हो गया तो समझ जाए कि सर्च इंजन में आपका ब्लॉग अच्छा rank हासिल कर लेगा।

बाउंस रेट कम करने के 51 लोकप्रिय तरीके

एक बात तो साफ है कि bounce rate अपने आप कम नही होगी, और bounce rate को कम करने के लिए हमे अपने ब्लॉग को ही ऐसा बनाना होगा कि visitors ज्यादा से ज्यादा अपना समय ब्लॉग में गुजारे। आज हम आपको वो सभी तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसे follow करके आप अपने ब्लॉग का bounce rate कम कर सकते हो।

नीचे हमने वो सभी 51 लोकप्रिय तरीकों के बारे में बताया है जिससे आप आसानी से अपने ब्लॉग के bounce rate को कम कर सकते हो, इन सभी तरीकों में से आप बहुत से तरीकों को अपने ब्लॉग पर पहले से ही इस्तेमाल करते होंगे, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, ताकि आप वो सभी तरीकों के बारे में भी जान सको जो आपने ब्लॉग के bounce rate को कम करने के लिए जरूरी है।

आर्टिकल में बदलाव करके बाउंस रेट कम करें

Bounce rate कम करने के लिए सबसे पहले हमे अपने ब्लॉग पोस्ट को ऐसा लिखना और बदलाव करना होगा कि कोई भी हमारे ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े। अगर कोई आपके ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ता है तो वो आपके दूसरे ब्लॉग पोस्ट को भी जरूर पढ़ेगा, इसलिए सबसे पहले हमे अपने ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ने लायक बनाना होगा। आप नीचे दिए गये points को follow करे और अपने आर्टिकल को पूरा पढ़ने लायक बनाए।

1. High Quality आर्टिकल लिखे – अगर आपके ब्लॉग में ज्यादातर ऐसे आर्टिकल है जिसमे quality नही है तो कोई भी आपके आर्टिकल को पूरा नहीं पढ़ेगा और अगर एक आर्टिकल पूरा पढ़ भी लेता है तो वो आपके ब्लॉग के दूसरे आर्टिकल को पढ़ना नहीं चाहेगा। इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग पर high quality articles पब्लिश करे अगर आपके ब्लॉग में low quality article है तो उसमे बदलाव करे और उसे high quality article में बदले।

2. पोस्ट टाइटल को आकर्षक बनाये – जब भी कोई visitor आपके पोस्ट को पढ़ता है तो सबसे पहले आपके पोस्ट टाइटल को पढ़ता है अगर आपके ब्लॉग पोस्ट का टाइटल आकर्षक होगा तो कोई भी आपके ब्लॉग पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहेगा। इसलिए हमेशा अपने पोस्ट टाइटल को आकर्षक बनाए और अपने पुराने पोस्ट के टाइटल में बदलाव करके उन्हें आकर्षक बनाये।

Non Attractive post title – SEO की जानकारी
Attractive post title – SEO कि पूरी जानकारी हिन्दी में तस्वीर के साथ

3. जानकारीपूर्ण पोस्ट लिखे – हमेशा जानकारीपूर्ण पोस्ट यानि कि informative post लिखे, जानकारीपूर्ण पोस्ट को आसानी से समझा जा सकता है और लोग इसे पूरा पढ़ते भी है। अपने पोस्ट को informative बनाने के लिए अपने पोस्ट में अपने वास्तविक जीवन का अनुभव भी जोड़े।

4. अपने पोस्ट पर focus करे – बहुत से blogger हैं जो अपने ब्लॉग पोस्ट में इतना बेकार-बेकार की बातों को शेयर करते है जिसे पढ़ने के बाद लोग भ्रमित हो जाते है कि आप कहना क्या चाहते हो। हमेशा अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल पर फोकस करे और उसी के हिसाब से आर्टिकल लिखे।

5. पोस्ट में शब्द संतुलन बनाए रखें – आर्टिकल के main part और introduction part में संतुलन होना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा आर्टिकल लिख रहे हो जिसका main part 300 शब्दों का है, पर आपने उसका introduction part को 800 शब्दों का लिख दिया है तो कोई भी आपके ब्लॉग पोस्ट को पूरा नहीं पढ़ेगा। इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग पोस्ट के introduction part को main part की तुलना में कम शब्दों का इस्तेमाल करें।

6. पोस्ट quality पर focus करे – बहुत से blogger ऐसे भी है जो अपने ब्लॉग पर पोस्ट की quantity बढ़ाने में लगे रहते है, पर सिर्फ पोस्ट की quantity पर फोकस करने से आपके ब्लॉग का content तो improve होगा लेकिन पोस्ट में quality ना होने की वजह से पोस्ट कभी भी सर्च इंजन पर अच्छा rank हासिल नही कर पायेगी।

7. पोस्ट first paragraph को informative बनाये – First impression is last impression, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। ब्लॉग पर आने वाले visitors आपके ब्लॉग पोस्ट को तभी पूरा पढ़ते करते है जब उन्हे आपके ब्लॉग पोस्ट का first paragraph informative लगता है। अगर visitors आपके ब्लॉग पोस्ट के first paragraph को पढ़ लेते है तो समझ जाइये कि वो आपके पूरे पोस्ट को भी जरुर पढेंगे, इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट के first paragraph को informative बनाए।

8. Visitors का समय बर्बाद ना करे – ऐसा आर्टिकल कभी ना लिखे जिसे पढ़ने के बाद लोगों का समय बर्बाद होता हो और उन्हे कोई जानकारी ना मिलती हो।

9. Visitors के लिए लिखे – अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors को ध्यान में रखते हुए आर्टिकल लिखे।

10. ब्लॉग टॉपिक से सम्बंधित आर्टिकल लिखे – मान लीजिए कि आपका ब्लॉग health topic से है तो आप हमेशा अपने ब्लॉग पर health के बारे में ही आर्टिकल लिखे।

11. दूसरे पोस्ट को बढ़ने के लिए कहे  – अपने ब्लॉग पोस्ट के आखिर में अपने visitors को कहे कि वो आपके दूसरे ब्लॉग पोस्ट को भी पढ़े। ऐसा करने से visitors जिन्होंने आपके पूरे पोस्ट को पढ़ा है वो आपके दूसरे पोस्ट को भी पढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।

12. Bold और italic letter इस्तेमाल करे – अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रभावशाली दिखाने लेने के लिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट के अहम-अहम शब्दों और paragraph को bold और italic स्टाइल में दिखा सकते हो। Bold और italic letter से visitors आकर्षित होते है और आपके पोस्ट को पूरा भी पढ़ते है।

13. ब्लॉग पोस्ट में emoji use करे – अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रभावशाली और आकर्षक बनाने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में emoji इस्तेमाल करें। Emoji इस्तेमाल करने से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को बहुत ही impressive look दे सकते हो जिससे visitor आपके ब्लॉग पोस्ट को पूरा read जरुर करेंगे।

14. Small paragraph लिखे – ज्यादा बड़ा paragraph लिखने से कोई भी उसे पढ़ने के दौरान बोर हो जायेगा। हमेशा अपने ब्लॉग paragraph को 150 से 200 शब्दों के अंदर ही लिखे।

15. Long पोस्ट लिखे – Long पोस्ट लिखने का मतलब होता है कि आपने अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखने में बहुत समय लगाया है और जितना ज्यादा समय लगेगा पोस्ट की words भी improve होगी और पोस्ट informative भी बनेगी। पोस्ट लिखने से लोगो को ये साफ हो जाता है कि आपके ब्लॉग पर quality आर्टिकल है और वो आपके आर्टिकल को पूरा पढ़ते है। हमेशा words balance पर ध्यान जरूर दे।

16. Paragraph title में header tag इस्तेमाल करें – Paragraph title को header tag में इस्तेमाल करने से वो SEO friendly तो होती ही है और साथ ही साथ visitors को clear idea मिल जाता है कि paragraph किस topic पर है।

17. Spelling mistake न हो – अपने पोस्ट में बहुत ज्यादा spelling mistakes होने से भी visitors आपके पोस्ट को पूरा नही पढ़ते। Spelling mistakes होने की वजह से visitors को कुछ समझ में नही आएगा कि आप क्या कहना चाहते हो। इसलिए हमेशा ये ध्यान रखे कि आप जो भी पोस्ट पब्लिश करते हो या फिर पब्लिश कर चुके हो उसमे कोई spelling mistake ना हो।

18. Tough words का इस्तेमाल न करें – कभी भी अपने पोस्ट में tough words इस्तेमाल ना करे, ऐसा करने पर visitors को आपके लिखे गए शब्दों को समझने में समस्या होगी। जितना हो सके अपने ब्लॉग को simple और common language में लिखे ताकि लोगो को आपका पोस्ट पूरी तरह समझ में आ जाए और वो आपके पोस्ट को पूरा पढ़े।

19. Communicative post लिखें – हमेशा ऐसा पोस्ट लिखे जैसे कि आप अपने visitors के साथ बात कर रहे हो।

20. Visitors को प्रेरित करें – ब्लॉग पोस्ट के first paragraph में आप visitors को बताए कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने से उन्हे क्या-क्या जानकारी मिलेगी और वो नया क्या सीखेंगे।

Widget की सहायता से bounce rate कम करें

आपने सीख लिया की ब्लॉग पोस्ट को कैसे लिखे ताकि visitors आपके पूरे ब्लॉग पोस्ट को पढ़े, अब चलिए आते है अपने अगले स्टेप पर। Visitor आपके ब्लॉग के पोस्ट को पूरा पढ़ लिए अब उनको अपने दूसरे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए offer दीजिए। आप widget की सहायता से ऐसा कर सकते हो।

21. Related post widget इस्तेमाल करें – अपने ब्लॉग पोस्ट के आखिर में related post widget इस्तेमाल करें ताकि जब भी कोई visitor आपके ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े तो उसे दूसरे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने का विकल्प नजर आए।

22. Popular post widget इस्तेमाल करें – अपने ब्लॉग के sidebar में popular post widget इस्तेमाल करें ताकि आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors को पता चल सके कि आपके ब्लॉग में कौन से पोस्ट को सबसे ज्यादा पढ़ा जाता है। इससे visitors आपके popular पोस्ट को भी पढेंगे।

23. Recent comment widget इस्तेमाल करें – Visitors को comment पढ़ने में बहुत मज़ा आता है, ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग sidebar में recent comment widget लगते हो तो visitor आपके comment को पढेंगे और उस पोस्ट को भी पढ़ना पसंद करेंगे जिसमे कमेंट किया गया है।

24. Category widget इस्तेमाल करें – अपने ब्लॉग के sidebar में category widget इस्तेमाल करें ताकि visitors अपने पसंद की category से संबंधित आर्टिकल पढ़ सके।

25. Search box widget इस्तेमाल करे – कभी-कभी ऐसा होता है कि visitors आपके ब्लॉग पर ऐसा आर्टिकल सर्च करते है जो उन्हे मिल नही पता, ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग पर search box widget लगाओगे तो visitors आपके ब्लॉग पर आसानी से अपने विषय को सर्च कर सकते है।

Plugins की सहायता से bounce rate कम करें

26. Fixed widget plugin इस्तेमाल करें इस plugin को इस्तेमाल करने से आप अपने sidebar widget को floating/fixed बना सकते हो, मतलब कि ब्लॉग पोस्ट scroll होने के दौरान sidebar widget fixed रहेंगे। आप हमारे ब्लॉग के sidebar widget को देख सकते हो, जब भी आप हमारे ब्लॉग को scroll करोगे तो sidebar widget float करते है। Sidebar में ऐसे widget को sticky करे जो ब्लॉग पोस्ट से संबंधित content का लिस्ट बताता हो।

27. YARP plugin इस्तेमाल करें – ये एक related post plugin है जो आपके ब्लॉग पोस्ट के आखिर में related post दिखाता है।

28. In line related post plugin इस्तेमाल करें –  ये plugin आपके ब्लॉग पोस्ट के बीच में automatic ब्लॉग पोस्ट से related लिंक दे देता है।

29. List category post plugin इस्तेमाल करे ये plugin आपके category post को एक ही पेज में दिखता है, जिससे visitors को आपके category को navigate करने में कोई समस्या नही होती।

30. 404 redirect plugin इस्तेमाल करें कभी-कभार broken link की वजह से visitors ऐसे पेज पर चले जाते है जो होता ही नही है, और उन्हे 404 error नजर आता है। अगर ऐसा होता है तो visitor आपके ब्लॉग पर error होने की वजह से चले जाएँगे। इसलिए अपने ब्लॉग पर 404 redirect plugin इस्तेमाल करें ताकि जब भी कोई visitor broken link के जरिए आपके ब्लॉग पर आए तो उसे कोई error ना दिखे और वो सीधे आपके ब्लॉग के home page पर land करे।

31. catch plugin इस्तेमाल करें – ब्लॉग की speed improve करने के लिए catch plugin इस्तेमाल किया जाता है, अगर आपके ब्लॉग की loading time बहुत ज्यादा है तो कोई भी visitor आपके ब्लॉग को पूरी तरह load होने का इंतेजर नही करता, वो सीधे आपके ब्लॉग से चला जाता है। इसलिए अपने ब्लॉग की loading speed improve करने के लिए catch plugin जरूर इस्तेमाल करें।

Blog design के जरिए Bounce rate कम करें

32. First loading theme इस्तेमाल करें – अपने ब्लॉग पर ऐसा theme इस्तेमाल करें जो बहुत जल्द लोड हो जाता है। अगर आपके ब्लॉग की theme की वजह से ब्लॉग को लोड होने में ज्यादा देर लगती है तो visitor आपके ब्लॉग को पढ़े बगेर ही चले जाएँगे। इसलिए fast loading theme इस्तेमाल करें।

33. Responsive theme इस्तेमाल करें – किसी भी ब्लॉग पर ज्यादातर visitor मोबाइल के जरिए ही आते है, और ऐसे में अगर आपके ब्लॉग का theme responsive नही होगा तो वो मोबाइल screen में ठीक से display नही होगा और visitor आपके ब्लॉग को ठीक से navigate नही कर पाएँगे। अगर visitor आपके ब्लॉग को ठीक से navigate नही कर सकते तो वो आपके ब्लॉग के दूसरे पोस्ट को क्यूँ read करेंगे। ऐसा ना हो इसलिए आपको हमेशा अपने ब्लॉग पर responsive theme इस्तेमाल करना चाहिए।

34. Clear navigation इस्तेमाल करें – ब्लॉग पर easy और clear navigation इस्तेमाल करें ताकि visitor को आपके दूसरे category पढ़ने में कोई समस्या ना हो।

35. Font size adjust करें – ब्लॉग पोस्ट के font size को इतना रखे कि visitor उसे आसानी से पढ़ सके। मैने बहुत से ब्लॉग ऐसे देखे है जो अपने ब्लॉग font size को इतना छोटा रखे है जिसे पढ़ने में समस्या होती है, अगर small font आर्टिकल को पूरा पढ़ा जाए तो आँखो में दर्द होने लगेगा। इसलिए अपने visitors को clear font size avail करवाए।

36. Background color adjust करें – ब्लॉग का background color ऐसा होना चाहिए जो आँखो को ना चुभे। ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के दौरान bright background color की वजह से आँखो में दर्द होने लगता है, जिससे visitors आपके ब्लॉग पोस्ट को पूरा read नही करते।

37. Good looking theme इस्तेमाल करें – ज्यादातर visitor ब्लॉग के सिर्फ एक पेज को visit करने के बाद ही ब्लॉग को छोड़ के चले जाते है इसकी वजह है ब्लॉग का design और look। अगर आपके ब्लॉग का design और look impressive होगा तो visitors आपके ब्लॉग को अच्छे से navigate करेंगे और ब्लॉग के दूसरे पोस्ट को read करने के chances भी improve होंगे।

Blog post interlink से bounce rate कम करें

38. Post me hyper link इस्तेमाल करें – अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐसे keyword पर hyperlink इस्तेमाल करे जिसके बारे में आपने पहले से आर्टिकल पब्लिश किया है।

39. Post के बीच-बीच में related post का link add करें – एक पोस्ट को full informative बनाने के लिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट के बीच-बीच में उसी पोस्ट से संबंधित आर्टिकल का लिंक add करे, ताकि visitors उसे भी read करें।

40. Link click करने पर new window में open हो – आप जब भी कोई link अपने ब्लॉग पोस्ट में add करते हो तो उस link की properties में जाकर उसे open in new window पर select करें, ऐसा करने पर visitor जब भी link को click करेंगे तो new window में पोस्ट open होगा, इससे ये फायदा होगा कि visitors जो previous post read कर रहे थे वो close नही होगा और बाद में वही पोस्ट visitor पूरा read कर सकते है।

41. Comment के जरिए दुसरे पोस्ट की जानकारी दें – ब्लॉग पर बहुत से ऐसे comment आते है जिनके बारे में हम पहले से आर्टिकल लिख चुके होते है, आप comment के जरिए उस पोस्ट का link दे दो ताकि visitors आपके comment के जरिए दूसरे पोस्ट को भी पढ़े।

42. Link color use करें – आप जो भी link text अपने ब्लॉग पोस्ट में देते हो उसे blue या फिर कोई eye catching color में दो ताकि visitors easily आपके दिए गये link से आकर्षित हो जाए और वो आपके दूसरे ब्लॉग पोस्ट को भी read करें।

Adsense ad की सहायता से bounce rate कम करें

43. Matched content ad लगाए – अगर आपका blog matched content ad के लिए approve हो गया है तो अपने ब्लॉग पर इसे जरूर इस्तेमाल करें। Matched content ad आपके ब्लॉग पोस्ट के आखिर में या फिर ब्लॉग के आखिर में related post widget create करता है जिसमे Adsense की भी कुछ ads होती है।

44. Vignette ads इस्तेमाल न करें – Adsense का vignette ad तभी display होता है जब कोई visitor अपने मोबाइल ब्राउज़र के जरिए आपके ब्लॉग पर आता है और आपके ब्लॉग के किसी दूसरे पोस्ट को read करने के लिए क्लिक करता है। ऐसे में ad पर क्लिक होने के chances काफ़ी बढ़ जाते है और जिसकी वजह से visitor आपके ब्लॉग को छोड़ कर चले जाते है। आप इसे as a experiment देख सकते हो, कुछ समय के लिए अपने ब्लॉग से vignette ads को disable करके देखे।

ये गलती कभी न करें

तो दोस्तों आपने सिख लिया कि कैसे ब्लॉग बाउंस रेट कम किया जाता है पर इसके अलावा भी हुए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे

45. Popup इस्तेमाल न करें – अगर आप अपने ब्लॉग पर popup इस्तेमाल करते हैं तो इससे visitor irritate हो जाते है। खास कर मोबाइल के जरिए ब्लॉग पर आने वाले visitor को popup message दिखाया जाए तो वो भ्रमित हो जाते हैं कि ये है क्या? और visitor return back हो जाते है और किसी दूसरे ब्लॉग को visit करने लगते है। तो कभी भी अपने ब्लॉग पर popup इस्तेमाल ना करे, अगर popup इस्तेमाल करना भी है तो सिर्फ desktop user के लिए इसे activate करें।

46. ज्यादा ad इस्तेमाल न करें- कुछ bloggers अपनी Adsense earning improve करने के लिए अपने ब्लॉग पर बहुत सारे Adsense ad लगा देते है। इसी वजह से ब्लॉग पर आने वाले visitor आपके ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से read नही कर पाते और या तो वो आपके ad पर क्लिक करके चले जाते है या फिर वो इतने irritate हो जाते है कि आपके ब्लॉग पोस्ट को बिना read किए आपके ब्लॉग से चले जाते है। ऐसा कभी नहीं कीजिए, आप अपने ब्लॉग पर ad placement का ध्यान दे और visitor को बिना किसी interruption के navigation avail करवाए।

47. Comment disable न करें – बहुत से blogger अपने ब्लॉग पर comment disable कर देते है। ऐसा वो क्यों करते है ये तो वो ही जाने, पर ऐसा करने से ब्लॉग पर आने वाले visitor जिन्हे आपसे कुछ पूछना होता है, आपके ब्लॉग पर comment disable होने की वजह से आपसे कुछ पूछ नही सकते, और इसी वजह से ज्यादातर visitors आपके ब्लॉग से दुखी हो जाते हैं और कभी भी दोबारा आपके ब्लॉग पर visit नही करते।

48. ज्यादा widget और plugins इस्तेमाल न करें – अपने ब्लॉग पर बहुत सारे funtion और अच्छा look देने के चक्कर में कभी भी बहुत सारे plugins और widget इस्तेमाल ना करे। अगर आप ऐसा करते हो तो आपके ब्लॉग का loading समय बहुत ज्यादा हो जाएगा और आपके ब्लॉग को load होने में ज्यादा समय लगेगा तो visitors आपके ब्लॉग के पूरी तरह load होने का इंतेजर नही करेंगे और वो आपके ब्लॉग से चले जाएँगे। इसलिए जितना जरूरी हो उतना ही plugin और widget इस्तेमाल करें।

49. Low quality content publish न करें – हमेशा आपको अपने ब्लॉग पोस्ट की quality पर ध्यान देना है ना की quantity पर। लो quality content को कोई भी visitor read करना पसंद नही करता, और आपके पोस्ट को कोई पसंद नही करता तो कोई क्यों आपके दूसरे पोस्ट को read करना चाहेगा।

50. Blog को rainbow कभी न बनाए – कुछ blogger अपने ब्लॉग पर बहुत सारे color combination में ब्लॉग पोस्ट लिखते है, अगर आप उनके आर्टिकल को देखोगे तो ऐसा लगेगा की आप rainbow देख रहे हो। पर क्या आपने कभी गोर किया है कि जीतने भी popular ब्लॉग है वो सिर्फ अपने ब्लॉग में font color black ही इस्तेमाल करते है, इसका मुख्य कारण ये है कि black color में लिखा गया आर्टिकल read करने में आसानी होता है।

51. Comment link को approve करने से पहले edit करें – जब भी कोई आपके ब्लॉग पर comment करते है तो वो अपने ब्लॉग का link देते है, अगर आप उसके ब्लॉग के link को approve कर लेंगे तो बहुत chances है कि कोई भी visitor उस link के जरिए आपके ब्लॉग से दूसरे ब्लॉग पर चला जाए।

बाउंस रेट कम करने का मुख्य मकसद यही है कि कैसे ब्लॉग पर आने वाले visitors को अपने ब्लॉग पर engage किया जाए, और हमें पूरी उम्मीद है कि आप हमारा आर्टिकल read करने के बाद आप अपने ब्लॉग के बाउंस रेट को कम करने में जरूर कामयाब होंगे।

हमने यहां आपको 51 ऐसे तरीके बताए है जिसे अगर आप follow करते हो तो आप अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors को ज्यादा देर तक अपने ब्लॉग पर रोक के रख सकते हो। अगर आपको blogging से related कोई भी doubt है या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो हमें comment के जरिए जरूर बताए। HAPPY BLOGGING

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 21 Comments

  1. यादविंदर सिंह

    बहुत ही अच्छी पोस्ट है रवि जी ,आपने सब कुछ बहुत विस्तार से और साफ़ साफ़ समझाया है.आपका लिखने का अंदाज भी अच्छा लगा.इस पोस्ट से काफी कुछ सीखने को मिला.Low Bounce Rate Blog के लिए बहुत ज़रूरी होती है.मेरे ब्लॉग की Bounce Rate 40 से 55% के बीच रहती है.

    1. Ravi Saw

      धन्यवाद् यादविंदर जी जो आपने हमारे पोस्ट को सराहा. आप ऐसे ही हमारे साथ जुड़े रहे.

  2. यादविंदर सिंह

    बहुत ही अच्छी पोस्ट है रवि जी ,आपने सब कुछ बहुत विस्तार से और साफ़ साफ़ समझाया है.आपका लिखने का अंदाज भी अच्छा लगा.इस पोस्ट से काफी कुछ सीखने को मिला.Low Bounce Rate Blog के लिए बहुत ज़रूरी होती है.मेरे ब्लॉग की Bounce Rate 40 से 55% के बीच रहती है.

    1. Ravi Saw

      धन्यवाद् यादविंदर जी जो आपने हमारे पोस्ट को सराहा. आप ऐसे ही हमारे साथ जुड़े रहे.

  3. Gajraj Singh

    Bahut aachi blog lagi me pahli baar me aapki blog ka fan ho gaya or ab me aapka daily reader ban gaya hoon

    1. Ravi Saw

      Thanks Gajraj Ji for your feedback, stay in touch.

  4. Gajraj Singh

    Bahut aachi blog lagi me pahli baar me aapki blog ka fan ho gaya or ab me aapka daily reader ban gaya hoon

    1. Ravi Saw

      Thanks Gajraj Ji for your feedback, stay in touch.

  5. Sabse Accha Game

    Ab to me aapki blog ka bada wala fan ban gaya hoon jiii

    1. Ravi Saw

      Thanks Bhai, jo aapne hamare blog ko like kiya, aise hi aap hamare sath contact me rahe .. Waise aapka naam kya hai ?

  6. Sabse Accha Game

    Ab to me aapki blog ka bada wala fan ban gaya hoon jiii

    1. Ravi Saw

      Thanks Bhai, jo aapne hamare blog ko like kiya, aise hi aap hamare sath contact me rahe .. Waise aapka naam kya hai ?

  7. Gajraj Singh

    sir me aapke blog par guest post karna chahta hoon ..

  8. Gajraj Singh

    sir me aapke blog par guest post karna chahta hoon ..

  9. Vinod

    Ravi sir aapne new blogger ke liye bahut hi achhi knowledge share ki hai.
    Jab bhi mai aapki koi post read karta hu to meri knowledge badhai hai.
    Ravi sir aapne 51 tariko me ek tarika bataya ki post ke kuchh words ko bold banaye……
    Mai jab kisi word ko bold karne ki koshish karta hu to mera pura paragraph bold ho jata hai.
    Plz give some suggestions

    1. Ravi Saw

      Thanks Vinod ji, Maine aapke blog ko visit kiya hai aap apne blog par perfectly bold words use karte ho.. Lekin agar aap blod ki jagah par header tag use karoge to pura paragraph blod ho jayega.. Aapko sayad thodi confusion hai, aap agar text ko select karke bold font use karoge to selected text hi bold honge.

  10. Vinod

    Ravi sir aapne new blogger ke liye bahut hi achhi knowledge share ki hai.
    Jab bhi mai aapki koi post read karta hu to meri knowledge badhai hai.
    Ravi sir aapne 51 tariko me ek tarika bataya ki post ke kuchh words ko bold banaye……
    Mai jab kisi word ko bold karne ki koshish karta hu to mera pura paragraph bold ho jata hai.
    Plz give some suggestions

  11. Vinod

    Thanks for visiting my site sir
    “Sudama ke ghar aaj krushna aaye”
    Thanks sir

    1. Ravi Saw

      Sukriya Bhai