महिलाएं अपने कपड़ों, जूते, मेकअप, सामान आदि पर बहुत ध्यान देती हैं। हर चीज matching चाहिए लेकिन जब बारी आती है inner-wear (under garments) की तो सोचती हैं कोई सी भी पहन लो। क्या फर्क पड़ता है? कौन सी दिखने वाली है। पर बता दें कि आपकी personality आप की inner-wear से झलकती है। इसलिए सही inner-wear का चुनाव कर अपनी शोभा बढ़ाये (kab kon sa bra pahane)।
ना करें inner-wear गलती
गलती 1 – निश्चित समय के बाद ब्रा न बदलना
महिला ब्रा का इस्तेमाल तब तक करती हैं जब तक वे पूरी तरह ख़राब न हो जाए जो की गलत है। कुछ समय बाद ब्रा बदलने चाहिए भले ही वे खराब हुए हो या नहीं।
कुछ महिलाएं और लड़कियां तो अपने ब्रा तो तब तक इस्तेमाल में लाती है जब तक वो पूरी तरह खराब न हो जाए, ऐसा अगर आप कर रहे हो तो इसकी वजह से आपको बहुत असुविधाजनक महसूस होगा।
वक्त के साथ-साथ ब्रा ढीली और पतली हो जाती है जो स्तन को ठीक से सहारा नहीं कर पाती। बेहतर यही होगा कि ब्रा खराब होने से पहले या फिर कुछ महीनों के इस्तेमाल के बाद उसे बदले।
ये भी जाने- अपनी ब्रा की ज़रुरत माँ को कैसे बताएँ? मुझे ब्रा चाहिए..
गलती 2 – ब्रा का साइज पता न होना
कुछ महिलाओं को अपने cup size पता नहीं होती। वे या तो साइज से बड़े ब्रा पहनती हैं या फिर छोटी। ये आम बता है, जब कोई महिला/लड़की ब्रा खरीदने के लिए बाजार जाती है तो उन्हें अपने ब्रा का सही साइज पता ही नहीं होता।
और यही वो वजह है कि वो गलत ब्रा का चुनाव कर लेती है जो उन्हें काफी कसी हुई या फिर काफी ढीली होती है।
ब्रा का चयन करने से पहले आपको अपने ब्रा का साइज पता होना चाहिए ताकि वो आपको पूरी तरह फिट हो। अगर आपको अपने ब्रा का साइज़ नहीं पता तो ये आर्टिकल पढ़े – अपने ब्रा का साइज कैसे नापे?
गलती 3
सभी कपड़ों के साथ एक ही तरह की ब्रा पहनना भी एक गलती है, जिस की वजह से कभी-कभी oops moments का शिकार होना पड़ता है, जैसे – tight fitted dress या trouser से panty line नजर आना, black dress से white ब्रा दिखाई देना।
गलती 4
अगर सही quality के inner-wear का चयन नहीं किया जाए तो उस की elastic से कई तरह की समस्या होती है, जैसे – त्वचा पर निशान पड़ना, दाने निकलना, दर्द होना आदि।
गलती 5
एक गलती ये भी है कि inner-wear को सही तरीके से साफ न करना। जल्दी-जल्दी में बस जैसे-तैसे धो देती हैं, जबकि इन्हें सही तरह साफ करना जरूरी है, क्योंकि ये सीधे आपकी त्वचा के संपर्क में रहती है और पसीना सोखती है। अगर सही तरह से साफ न की जाए तो संक्रमण का खतरा रहता है।
जरुर पढ़ें- गलत साइज कि ब्रा पहनने से क्या होता है? 5 नुकसान