चेहरे को गोरा करने के लिए 12 घरेलू फेस पैक

अक्सर लड़कियों/महिलाओं को ये शिकायत होती है कि महंगी क्रीम और फेस पैक लगाने के बाद भी त्वचा उतनी निखरी नहीं लगती, जितनी वे चाहती हैं. आपकी रसोई में बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिससे आप खास फेस पैक तैयार करके कुछ हफ्ते में रंग निखार सकती हैं. तो चलिए जानते है कैसे चेहरे को गोरा करने के लिए खुद से कैसे घरेलू फेस पैक बनाया जाए.

1. चना दाल, दही और नींबू

आपको चाहिए-

  • चने की दाल
  • दही
  • नींबू
  • पुदीना पाउडर

क्या करें? चने की दाल को रात भर भिगो कर रखें. इसमें दही मिलाए. नीम और पुदीना का पाउडर इसमें डाल कर पेस्ट बनाए. हफ्ते में 3 बार इस पेस्ट को लगाए. चेहरे का रंग निखरेगा, चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होंगे.

2. जौ का आटा और सेब का रस

आपको चाहिए-

  • दही
  • जौ का आटा
  • संतरे के छिलके का पाउडर
  • सेब का रस

क्या करें? दही में संतरे के छिलके का पाउडर और सेब का रस मिलाए, तो बदरंग त्वचा कम समय में भी साफ हो उठेगी. सेब में मौजूद bleaching agent चेहरे के बालों को हल्का करने की क्षमता रखता है. जौ का आटा त्वचा में मैल निकाल देता है.

3. सूरजमुखी और गुलाब का फेस पैक

आपको चाहिए-

  • सूरजमुखी के बीज का पाउडर
  • शहद (honey)
  • बादाम पाउडर
  • दही
  • मुल्तानी मिट्टी
  • गुलाब जल

क्या करे? रंग साफ करने में भी सूरजमुखी बीजों का जवाब नहीं. फूलों के पके बीज को भिगो कर दूध के साथ पेस्ट बनाए, इसमें मुल्तानी मिट्टी, बादाम पाउडर, शहद, गुलाबजल मिला कर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगा कर रखें. 20 मिनट के बाद धो ले. इसे नियमित लगाने पर चेहरे का रंग कुछ ही दिनों में निखर जाता है.

3. Sunflower Oil और Milk Pack

आपको चाहिए – 

  • 2 बड़े चम्मच सूरजमुखी का तेल
  • 2 बड़े चम्मच दही
  • 1 छोटा चम्मच milk powder

क्या करे? सूरजमुखी के तेल में मौजूद पौष्टिकता की तुलना बादाम के तेल से की जाती है. सूरजमुखी के तेल में विटामिन होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ, चमकदार बनाए रखते हैं. मालिश हमेशा upstroke के साथ ही करें. इसके बाद milk powder को दही में मिला कर पेस्ट बनाए और चेहरे, गर्दन के आगे-पीछे के हिस्से पर लगाए.

4. मसूर और गुलाब का फेस पैक

आपको चाहिए-

  • कच्चा दूध
  • भीगी मसूर दाल
  • बादाम का तेल
  • देसी गुलाब की ताजी पत्तियां

क्या करे? कच्चे दूध में भीगी मसूर दाल के पेस्ट में बादाम के तेल की कुछ बुँदे और सूखे देसी गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर मिलाए. कुछ देर भिगो के रखें और 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें. फिर गुनगुने पानी से धो लें.

5. हल्दी और दही का फेस पैक

आपको चाहिए –

  • जौ का आटा
  • थोड़ी सी हल्दी
  • दही

क्या करे? हल्दी ना सिर्फ रंग निखारने का काम करती है, बल्कि इससे त्वचा पर मौजूद पुराने से पुराना मुंहासे का दाग भी दूर हो जाता है. जौ का आटा और दही मिला का पेस्ट बनाए. इसमें 2 चुटकी हल्दी पाउडर मिलाए. चेहरे पर लगा रखें. कुछ देर बाद हल्के हाथ से scrub करते हुए धो ले. चेहरे की महीन रखाएँ दूर होंगी और त्वचा का रंग भी साफ होगा.

6. दही और संतरे का रस

आपको चाहिए-

  • दही
  • संतरे का रस
  • मुल्तानी मिट्टी

क्या करें? संतरे का रस, दही और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बनाए. साफ चेहरे पर लगाए और 20 मिनट तक छोड़ दें. चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. संतरे के रस में fruit acid की मात्र ज्यादा होने की वजह से चेहरे के रोएं का रंग हल्का होगा, दही से agging हटेगी और मुल्तानी मिट्टी से त्वचा में कसावट आएगी. चेहरा कुछ हो दिनों में fresh दिखने लगेगा.

7. बादाम और जौ का उबटन

आपको चाहिए –

  • बादाम का पाउडर
  • कच्चा दूध
  • जौ का आटा
  • दही
  • असेंशियल आयल

क्या करें? बादाम को कच्चे दूध में भिगो को रखें. इसका पेस्ट बनाए. चेहरे को साफ करें. तैयार पेस्ट में थोड़ा सा जौ का आटा, दही कुछ बूंद असेशिअल आयल मिला कर चेहरे और गर्दन पर लगाए. हल्का सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें. इसमें बादाम होने की वह से यह रंग निखारने के लिए नायाब फेस पैक है.

8. चिरौंजी और केला फेस पैक

आपको चाहिए-

  • 2 छोटे चम्मच दूध में भीगे चिरौंजी का पेस्ट
  • 2 बूंद बादाम का तेल
  • 1 पका केला.

क्या करें? केला मैश करें. इसमें चिरौंजी का पेस्ट, बादाम का तेल मिला कर pack बनाए. इसे चेहरे और गर्दन पर लगा कर 20 मिनट तक छोड़ दें. रुखी त्वचा वाली महिलाएं इस pack को नियमित लगाए. कुछ ही दिनों में चेहरे की कांति गजब की हो जाएगी.

9. गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

आपको चाहिए –

  • शहद (honey)
  • गुलाब जल
  • महीन कपड़ा
  • कुछ बूंद नींबू का रस

क्या करें? मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिला कर पेस्ट बनाए. महीन कपड़े में इसे लपेट कर त्वचा पर रखें और कुछ देर बाद धो लें. इससे मांसपेशियां relax होंगी और त्वचा को ठंडक मिलेगी.

10. Aloe-Vera और गुलाब जल फेस पैक

आपको चाहिए –

  • Aloe-Vera Pulp
  • गुलाब जल

क्या करें? SunBurn को दूर करने, रंग निखारने और त्वचा पर ताजगी लाने के लिए Aloe-Vera रामबाण है. हर तरह की त्वचा के लिए असरदार है. संवेदनशील त्वचा हो, तो इस बात का ख्याल रखें कि Aloe-Vera का pulp सीधे त्वचा पर ना लगाए. ऐसी त्वचा पर Aloe-Vera का ताजा pulp और गुलाब जल मिला कर लगाए.

11. मुल्तानी मिट्टी और fruit pack

आपको चाहिए-

  • मुल्तानी मिट्टी
  • दूध
  • टमाटर या पपीता
  • शहद

क्या करें? मुल्तानी मिट्टी को रंग निखार्नेवाली जादुई मिट्टी कहते हैं. दूध, शहद, मैश टमाटर या पपिता मुल्तानी मिट्टी में मिलाए और चेहरे पर 30 मिनट तक लगाए रखें. यह pack हफ्ते में दो बार लगाए. इसे लगाने पर त्वचा में कसावट आती है और उस पर जमी गंदगी साफ हो जाती है.

12. गुलाब और बादाम फेस पैक

आपको चाहिए-

  • गुलाब की तजि पखुडियाँ
  • दूध
  • बादाम
  • मलाई
  • केसर
  • मसूर की दाल का पाउडर

क्या करें? गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भीगे बादाम के साथ पेस्ट बनाए. केसर भी साथ में पिसें और इसमें जरा सी मलाई और मसूर की दाल का पाउडर मिला कर लगाए. अगर आप इस pack को 15 दिन में लगातार लगाएगी, तो त्वचा गुलाबी हो उठेगी.

आज आपने क्या जाना?

आज आपने 12 ऐसे face pack के बारे में जाना जिसे आप अपने घर पर बना सकते हो और उसे अपने चेहरे पर लगाकर अपने चेहरे के रंग को गोरा कर सकते हो. अगर आप सांवले हो तो हमारे बताये गए face pack को जरुर आजमाए और अपने चेहरे के रंग को चमकाए. धन्यवाद

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply