Top 10 हिन्दी रोमांटिक Line अपनी गर्लफ्रेंड/पत्नी को कहने के लिए

अगर मैं मर गया और जन्नत में पहुँच गया, और भगवान आके मुझ से ये पूछे कि – तुझे क्या बनाके धरती में दोबारा भेजू.
मैं भगवान से हर बार कहूंगा – एक आंशु , ताकी मैं तुम्हारी नैनों में पैदा हूं, तुम्हारी गलों से खेलूं और तुम्हारी होठों पे खत्म हो जाऊं.

मैं एक हाथ से सारा जहाँ जित सकता हूं मेरी जानेमन, जब तक मेरा हाथ तुम थाम रही हो.

जब कोई रात तुम बहार हो फिर तुम आकाश के सारे तारों को देखना, हर एक तारा तुमसे प्यार करने की वजह है.

Top 10 हिन्दी रोमांटिक Line

Top 10 हिन्दी रोमांटिक Line अपनी गर्लफ्रेंड/पत्नी को कहने के लिए

मैंने एक बूंद आंशु महासागर में गिरा दी है, जिस पल वो तुम्हें मिल जाए, शायद उस दिन मेरा प्यार खत्म हो जाएगा.

मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, जब तुम मेरे पास नहीं होती हो.
जब तुम मेरे पास नहीं होती हो, मैं सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचता हूं.
जब मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं, मैं सिर्फ तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं.
और जब मैं तुम्हारे साथ रहता हूं, तो ऐसा लगता है कि मेरे सारे सपने पूरे हो गए.

हाँ, मैं भगवान में विश्वास करता हूं, क्योंकि तुम्हें पाना खुद में एक चमत्कार है.

ये भी जाने- Propose करने के लिए 20 Best Lines

कुछ समय पहले, एक गिरते हुए तारे से मैंने मांग कि मुझे मेरा प्यार मिल जाए, और अभी तुम्हें अपनी बाहों में पा कर ऐसा लगा कि वो इच्छा पूरी हो गई.

मैंने तुम्हें कभी भी इस पल से ज्यादा प्यार नहीं किया और ना ही इस पल से कभी कम करूँगा.

जानू, आकाश में तो बहुत सारे तारे हैं, लाखों तारे हैं. लेकिन मेरे सामने तो बस तुम ही हो.

मेरा दिल तुम्हारे नाम पे धड़कता है, सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे नाम पे धड़कता है.

इसे भी पढ़ें-

अगर आपको वेबसाइट बनवाना है, अपने ब्लॉग को डिजाईन करवाना है, आर्टिकल लिखवाना है या फिर वेबसाइट से संबंधित किसी भी तरह के समस्या के समाधान के लिए हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है: 9583450866