तो कैसे हो आप लोग, दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर और आज का article है कि, “10 दिन में अपने google account को कैसे approved करे”. अगर आपने google adsense account को जल्दी approved करवाना है तो आपको handwork करना होगा अपनी ब्लॉग ओर वेबसाइट पर क्युकी google adsense टीम बहुत ही strick होती है और वो आपके हर काम पर नज़र रखती है की आप content quality कैसे लिख रहे हो, images कैसे डाल रहे हो और भी बहुत बाते.
हम सभी लोगो को पता है की google adsense account क्या है और जिनको नही पता है तो हम बताना चाहते है की google adsense प्रोग्राम एक टॉप रॅंकिंग प्रोग्राम है जो आपको पैसे कमाने का मोका देती है. अगर सही मे आप 10 दिन के अंदर अपने google adsense account पर ads देखना चाहते है तो हमारे बताये गये इन 10 तरीके को follow करे.
Adsense Account को Approved कराने के तरीके
क्या आपका एक blog है और उसपर आप google की ads लगाना चाहते है, but problem ये है की google adsense को जल्दी कैसे approved करवाये, tension ना ले हम आपको बताते है. नीचे हमने बेहतरीन तरीके बताए है, इन्हे पढ़े और follow करे.
1. High Quality Content लिखे
अगर blogging के काम मे content की बात करे तो, ये ज़रूर फर्क पड़ता है की आप आर्टिकल मे content कैसे लिखते है. आज के टाइम मे bloggers की संख्या लाखो मे है और सब की अपनी अपनी content quality है. दोस्तों blogging दुनिया मे content को king का दर्जा दिया गया है अगर आप high quality content लिखते है तो आपको जल्दी ही adsense मिल सकती है. हाइ क्वालिटी कॉंटेंट के अलावा और भी बातो का ख्याल रखना चाहिए की आप के ब्लॉग मे 20-30 पोस्ट होनी चाहिए, हर पोस्ट पर कम से कम 350 word ज़रूर होने चाहिए. अगर आप एसा करने मे कामयाब होते है तो आपको adsense 10 दिन मे मिल ही जाएगी.
2. Images कैसी डाले
अक्सर bloggers को ये नही पता होगा की जो आप image google सर्च से डाउनलोड कर के अपनी sites पे डालते हो वो copy write image होती है इस वजह से आपकी google adsense approved नही होती है. आप जो भी इमेजस डाले उसे खुद modify करे मतलब आप Photoshop से edit कर के या कुछ उस image पर लिख कर के उसे modify कर सकते है. अगर आप इमेजस को मॉडिफाइ कर के डालते है तो आपको site जल्दी optimize करती है.
3. Site पर About Us और Contact Us Page होना चाहिए
अगर आप adsense apply कर रहे है तो ध्यान रखे की आपकी site पर About Us और Contact Us का page होना ज़रूरी है, ये इसलिए ज़रूर है की इन दोनो पेज मे आपके बारे मे information होगी और ये बहुत matter करता है. तो अगली बार जब आप adsense अप्लाइ करे तो ज़रूर ये पेज पहले बना ले.
4. Traffic कितना होना चाहिए?
सवाल अब ये आता है की साइट पर कितना ट्रॅफिक होना चाहिए की आप adsense अप्लाइ कर सके और approved भी हो जाये. तो वेसे एक simple सी बात है की जब आपकी site पर visitor ही नही होंगे तो ads का क्या फायदा. ये ज़रूरी नही है की आपके साइट पे 100 बंदे रोज के आने चाहिए but ये ज़रूरी है की कुछ तो आने चाहिए.
5. Google XML Sitemap Plugin डाले
Adsense approved होने के लिए आपको सबसे पहले एक plugin डालना होगा और उस plugin का नाम है “google XML Sitemap”. ये plugin आपको easily मिल जाएगा और इसे install कर ले. ये plugin google adsense टीम की नज़र मे बहुत ही important रखता है.
6. Alexa Rank
अगर आपने अपने browser पर alexa tool को add नही किया है तो कर ले. बस आपको google search पर “alexa tool for chrome या Mozilla” लिखना होगा और इसे add कर ले. Alexa आपको आपकी site का rank बताता है. इसमे आपको 2 rank दिखेंगे एक all over world का और दूसरा India का या आप जहा भी रहते है. इसमे आपको अपनी site के rank का पता चलेगा की आपकी site कहा पर stay कर रही है अगर आपकी साइट का rank 100k से नीचे है तो आपको google ads मिल सकती है.
- Jarur Padhe: Hindi Typing Computer पर कैसे करे | 3 तरीके
7. Copyright Material ना लिखे
अगर आप सही मे 10 दिन के अंदर ads चाहते है अपनी sites पे copyright content का इस्तेमाल ना करे. Google आपके लिखे गये content को पकड़ लेता है की ये copyright content है की नही. तब ना तो आपकी site rank करेगी और ना ही optimize. Traffic आने का सवाल ही पैदा नही होता और ना ही आपकी google adsense approved होगी. तो भलाई इसी मे है की साफ़ साफ़ content लिखे चाहे आप इंग्लीश मे लिख रहे हो यार हिन्दी मे.
8. WordPress Theme Friendly हो
सबसे ज़्यादा wordpress की theme पर भी depend करता है की वो फ्रेंडली है की नही मतलब खुलने मे कितना टाइम लगा रही है, theme attractive है की नही. अगर आपकी साइट google पर फटा फट खुल रही है तो ये आपके लिए अच्छी बात है. आपने theme पर ज़्यादा widgets add ना करे. कोशिस करे की आपकी theme मोबाइल को भी सपोर्ट कर सके क्युकी आज के टाइम मे मोबाइल का use लोग बहुत करते है. Google adsense टीम इसे भी देखती है.
- Jarur Padhe: Internet से पैसे कमाने के 7 तरीके
9. एक Account से ही Apply करे
इस बात का ध्यान रखे की अगर आप google adsense पर ads के लिए अप्लाइ कर रहे है तो एक ही account से अप्लाइ करे. आपको एक से ज़्यादा account से अप्लाइ करना allowed नही है google इसे अपने rules के खिलाफ मानती है अगर google ने आपको ऐसा करते हुए पकड़ लिया तो वो google adsense से banned कर देगी और आप कभी भी अप्लाइ नही कर सकते हो. तो इस बात का ख्याल रखे की एक ही account से google adsense अप्लाइ करे.
10. दूसरो का Ads Use कर सकते हो
अगर किसी वजह से आपको ads ना मिले तो दुखी ना होये आप किसी और की भी ads का use कर सकते है. Google इस तरीके को अपने रूल के खिलाफ नही मानती है तो आप बेफ़िक्र हो कर किसी दूसरे की ads लगा सकते हो. बाद मे जब आप दुबारा google adsense के लिए अप्लाइ करो तो ads को हटा दे अपनी site से और फिर अप्लाइ करे. मिल जाने के बाद आप अपनी ads का इस्तेमाल करे.
तो दोस्तों हमने तो अपने तरीके आप सब के सामने रख दिये है पर अगर आपको लगता है की इसके अलावा और भी तरीके है तो please हमे comment कीजिए हम आपके तरीके को अपने आर्टिकल मे ज़रूर लिखेंगे. Happy Blogging