शादी से पहले होने वाले जीवन साथी को लेकर लड़कियों के मन में कई सवाल होते है, जैसे- क्या ये मेरे लिए सही जीवन साथी साबित होगा? क्या यह मेरी उम्मीदों खरा उतरेगा? क्या इसके साथ में अपनी पूरी जिंदगी खुशी से बिता पाऊँगी? आदि.
शादी से पहले आप इस उलझन से गुजर रही होंगी, तो क्यों ना जाने कुछ ऐसे संकेत, जो आपको बतायेंगी कि आपका साथी सही है या गलत.
आप जिससे प्यार करते हो क्या वो आपके लिए सही है? 10 संकेत
1. बहुत दिखावा करता हो
भले ही आपका साथी अमीर ना हो, पर महंगे शौक रखता हो और उनका हर जगह दिखावा करता हो. खुद को high profile कहलाना उसे पसंद हो. उधार लेकर भी अपना शौक पूरे करता हो और पैसों के लिए गलत काम करने से भी हिचकिचाता ना हो.
ऐसे लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते है और वर्तमान में जीते है. ऐसे साथी आपके वर्तमान और भविष्य दोनों को खतरे में डाल सकता है, अगर समय रहते आपको इसका पता चल गया है, तो समझ जाएं कि वह आपके लिए सही साथी नहीं है.
2. हमेसा शारीरिक निकटता चाहता हो
अक्सर उसकी तारीफों में आपकी खूबसूरती की बजाय शरीर के अंगों की तारीफ छुपी रहती है. साथ घूमने जाने या मिलने के लिए एकांत या सुनसान जगह ही चुनता हो. मौका पाते ही आपको हाथ लगाने, चूमने (kiss) या छूने से चुकता ना हो. आपको हमेशा ऐसे कपड़े gift करता हो जिसमे आपका शरीर दिखे और पहनने की फरमाइश भी करता हो.
फोन पर ज्यादातर शरारती और अश्लील संदेश ही भेजता हो, तो सतर्क हो जाइए. आपको उसकी ऐसी हरकतों पर पैनी नजर रखनी चाहिये, ताकि कोई भी फैसला लेने से पहले पूरी तरह आश्वस्त रहें.
3. आपसे अक्सर पैसे उधार लेता हो
जमाना बेशक कामकाजी महिला-पुरुष का हो, पर जो पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड, प्रेमिका या मंगेतर से पैसे उधार मांगता रहता हो, उससे सावधान रहिए. यहाँ हम कभी-कभार का जिक्र नहीं कर रहे है, पर अगर ऐसा अक्सर होता है, तो जरूर सोचने वाली बात है. क्या गारंटी है कि शादी के बाद वो पूरी तरह से आप पर निर्भर नहीं होगा.
हर महिला चाहती है कि उसका पति स्वयं सहायक हो, पर अगर वो शुरुवात से ही आप पर निर्भर है, तो अभी भी समय है.
ये भी जाने- कैसे पता करे कि गर्लफ्रेंड धोखा दे रही है? 10 संकेत
4. आपसे बातें छिपाता हो
काफी समय के रिश्ते के बाद भी अगर वो आपसे बातें छिपाए, कुछ पूछने पर टालमटोल करे, खुलकर अपने घर-परिवार के बारे में ना बताए, मोबाइल ना छूने दे, तो सतर्क हो जाइए, दाल में कुछ काला है. अगर आपका मंगेतर विदेश में काम करता है, तो अपने स्थानीय दोस्त या रिश्तेदारों के जरिए उसके बारे में पता लगाए, social networking site भी इसमें आपकी मदद कर सकता है.
इस तरह जाँच पड़ताल करने पर उसे बुरा लगेगा, इस डर से अपने भविष्य को खतरे में ना डाले.
5. अचानक अजीब ढंग से व्यवहार करता हो
अचानक यूँ ही किसी दिन अपनी सगाई की अंगूठी उतार दी, आपको समय देकर वह आना भूल गया या फिर सार्वजनिक स्थान पर आपको बेइज्जत कर दिया या आपसे ज्यादा अपनी भावनाओं को महत्व देता हो, तो चिंता की बात है.
इसके अलावा आप पर ध्यान ना देना, आपको नजरअंदाज करना, आप में दिलचस्पी ना लेना आदि दोहरी प्रकृति या व्यवहार खतरे की घंटी है. खुद को ऊँचा उठाने के लिए अक्सर दुसरो को नीचा दिखाना कुछ लोगो की आदत होती है.
6. आपके सामने कुछ ओर, पीठ के पीछे कुछ ओर
दोहरेपन और चुगलखोरी किसी भी रिश्ते में दरार डाल सकती है. आप ही सोचिये आपके सामने अच्छा और पीठ पीछे बुरा कहने वाला भला आपका अपना कैसे बन सकता है. अगर आपका साथी भी ऐसा करता है, तो अवश्य ही वो इस रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं है.
7. Salary या Financial Condition के बारे में पूछता हो
किसी भी रिश्ते की मजबूती के लिए पारदर्शिता बहुत जरूरी है. आपके होनेवाला जीवन साथी अगर आपको अपनी financial condition के बारे में सही-सही नहीं बताता या छुपाता हो या बहाने बनाता हो, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए.
कुछ लोग दिखावे के लिए कभी loan, तो कभी credit card से खर्च करके अपने होनेवाले साथी को impress करने की कोशिश करते है. ऐसे में यह जरूरी है कि आपको उसकी खरीदने की क्षमता पता हो, वरना शादी के बाद उसके credit card के bill चुकाती रह जाएँगी.
जरुर पढ़ें- लड़की प्यार में धोखा क्यों देती है?
8. दोस्तों को शक की नजर से देखता हो
उसकी भले ही कितनी लड़कियां दोस्त क्यों ना हो, पर आपके दोस्तों को शक की नजर से देखता हो. अपने दोस्तों के साथ काफी free रहता हो और western और modern तरीकों से पेश आता हो, पर आपके लिए ‘possessiveness‘ वाला जुमला सुनते हुए आपके male calling को शक की नजर से देखता हो, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि शक्की लोगों के साथ जीवन बिताना करना आसान नहीं है.
9. हद से ज्यादा आपके लिए Possessive हो
अगर आपका साथी आपको दिलो जान से चाहता हो और उसके सिवा आप पर किसी ओर का हक नहीं और थोड़ी सी भी जुदाई को जीने-मरने का सवाल बना लेता हो, हर समय सिर्फ आपके साथ रहना चाहता हो या फिर over-possessive हो रहा हो, आपको बिलकुल आजादी ना देता हो, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि किसी वजह ये रिश्ता टूट गया, तो वो किसी भी हद तक जा सकता है. Possessive होना आम बात है, पर हद से ज्यादा Possessive होना सही नहीं. यह आपको समझना होगा.
साथी की कई बातें आपको अजीब लग सकती है. हमेशा दिल से काम मत लीजिए, ऐसे मामलों में दिमाग से भी काम लेना जरूरी हो जाता है. जहाँ थोड़ी सी भी संका हो, तसल्ली कर लीजिए. साथी को बुरा लगेगा, ये मत सोचिये, अपने दिमाग का इस्तेमाल कीजिए और सोच-समझ कर फैसला लीजिए. अगर थोड़ी सी सावधानी जरूर बरतें और इन संकेतों पर ध्यान दें. अगर हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आई तो हमे अपने comment के माध्यम से बताए. धन्यवाद
Kisi ki bhi personal life k upar khsuh bhi bna kar pesh kar deto media you never cares k unka bhi dil kitna toot jata hoga par ek baat yaad rakho koi pta nahi hota kab upar vala bula le toh pyar baton yeh sab chodo yrr hume kya maloon kisi ki personal life me keya chal rha hai
Thank you for sharing.
अगर लड़के के घर वाले शादी से न माने तो उसे छोड़ देना सही रहेगा?
yes