काल कितने प्रकार के होते है? Types of Tense

काल कितने प्रकार के होते है? Types of Tense

Kaal kitne prakar ke hote hai | Types of tense in Hindi
English भाषा में (Tense) काल मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है। प्रत्येक काल को चार रूप होते है।

1. Present Tense (वर्तमान काल)
2. Past Tense (भूत काल)
3. Future Tense (भविष्यत काल)

Kaal Kitne Prakar Ke Hote Hai?

टेन्स के कुल 12 रूप होते है जो नीचे चित्र में दिखाया गया है।

काल कितने प्रकार के होते है - Types of Tense

1. Present Tense (वर्तमान काल) को चार रूपो में बाटा गया है।

(I) Present Indefinite Tense
वह जाता है। He goes.

(II) Present Continuous Tense
वह जा रहा है। He is going.

(III) Present Perfect Tense
वह जा चुका है। He has gone.

(IV) Present Perfect Continuous Tense
वह दो घंटे से जा रहा है। He has been going for two hours

2. Past Tense (भूत काल ) को चार रूपो में बाटा गया है।

(I) Past Indefinite Tense
वह गया। He went.

(II) Past Continuous Tense
वह जा रहा था। He was going.

(III) Past Perfect Tense
वह जा चुका था। He had gone.

(IV) Past Perfect Continuous Tense
वह दो घंटे से जा रहा था। He had been going for two hours

3. Future Tense (भविष्य काल ) को चार रूपो में बाटा गया है।

(I) Future Indefinite Tense
वह जायेगा। He will go.

(II) Future Continuous Tense
वह जा रहा होगा। He will be going.

(III) Future Perfect Tense
वह जा चुका होगा। He will have gone.

(IV) Future Perfect Continuous Tense
वह दो घंटे से जा रहा होगा। He will have been going for two hours.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has One Comment

  1. Amar

    Main Facebook Chalaye bina nahi reh sakta